CTB vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 30, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Dec 1, 2018 3:23 pm IST

CTB vs TST Dream11 Team|केपटाउन ब्लिट्ज बनाम स्वाने स्पार्टन्स

 CTB vs TST Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही Mzansi Super League के 17वें मुकाबलें में पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद Cape Town Blitz का सामना Tshwane Spartans से होगा। Cape Town टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है । वही AB devilliers की कप्तानी में खेल रही Tshwane Spartans की टीम की हालात काफी खस्ता नजर आ रही है। हालांकि पिछले मैच में मिली जीत से टीम का मनोबल कुछ हद तक जरुर बढ़ा होगा।

Cape Town Blitz की टीम ने इस सीजन जबर्दस्त क्रिकेट खेली है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मुकाबलों में 4 में जीत का स्वाद चखा है। जबकि महज एक ही मुकबालें में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। Quinton de Kock , Asif Ali, Janeman Malan जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आया है।

वही Andile Phehliuwayo, George Linde जैसे ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो Dale Steyn ने टीम की गेंदबाज की अगुवाई करते हुए धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Siboto, Nortjie जैसे युवा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

वही दूसरी तरफ टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही Tshwane Spartans की टीम इस सीजन कुछ खास नही कर पाई है। हालांकि पिछले मुकाबलें में जीत से टीम का मनोबल कुछ हद तक जरुर बढ़ा होगा। दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम बोर्ड पर रन लगाने में नाकाम रही है। Ab devilliers का बल्ला पहले मैच के बाद से कुछ खास नही कर पाया है। हालांकि पिछले मैच में Dean Elgar ने शानदार पारी खेल टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई है। गेंदबाजी में Jeevan Mendis को छोड़ कर बाकी गेंदबाज कोई प्रभाव नही डाल सकें है।

 

 

CTB vs TST Team News

Anrich Nortje चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। Nandre Burger को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 

 

CTB vs TST Playing 11

 

 

 

Cape Town Blitz Playing 11

 

विकेटकीपर -Quinton de Kock

बल्लेबाज – Asif Ali, Farhaan Behardien, Janneman Malan, Hussain Talat

ऑलराउंडर -George Linde, Andile Phehlukwayo

गेंदबाज – Dale Steyn, Ferisco Adams, Dane Piedt, Malusi Siboto

 

Tshwane Spartans Playing 11

 

विकेटकीपर – Gihahn Cloete

बल्लेबाज – AB de Villiers, Dean Elgar, Theunis de Bruyn, (Doubt : Tony de Zorzi)

ऑलराउंडर -Sean Williams, Robert Frylinck, Jeevan Mendis  (Doubt : Sikandar Raza)

गेंदबाज -Lutho Sipamla, Eldred Hawken , (Doubt : Corbin Bosch, Andrew Birch)

 

 CTB vs TST SQUAD

 

Cape Town Blitz Squad –  Farhaan Behardien (c), Quinton de Kock, Dawid Malan, Asif Ali, Nandre Burger, Janneman Malan, Malusi Siboto, George Linde, Ferisco Adams, Jason Smith, Sibonelo Makhanya, Kyle Verreynne, Dane Piedt, Mohammad Nawaz, Hussain Talat, Andile Phehlukwayo, Dale Steyn, Samuel Badree

 

Tshwane Spartans-   AB de Villiers (c), Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Sean Williams, Eoin Morgan, Dean Elgar, Gihahn Cloete (wk), Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Andrew Birch, Rory Kleinveldt, Sikandar Raza, Lungi Ngidi, Shaun von Berg, Eldred Hawken, Robbie Frylinck, Lutho Sipamla

 

यह भी पढ़े – Indian Opener out of first test vs Aus due to injury

 

 CTB vs TST Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock बेहतर विकल्प नजर आते है। Quinton de Kock का बल्ले से इस टूर्नामेंट में काफी रन निकले है। वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है, ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में AB de Villiers, Janeman Malan, Dean Elgar, Asif Ali अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Dean Elgar ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही AB devilliers अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाना का दम रखते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andile Phehlukwayo, Jeevan Mendis  सबसे बेहतर विकल्प होगें। Phehlukwayo ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम रोल अदा किया है। जबकि Mendis ने हर मैच में अहम मौकों पर विकेट लिए है।

 

गेंदबाज -गेंदबाजी में Dale Steyn, Ferisco Adams, Lutho Sipamla सबसे बेहतर विकल्प होगें। Dale Steyn ने निरंतरता के साथ कसी हुई गेंदबाजी की है। वही Ferisco Adams ने अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article