DHD vs COV Dream 11 Team बीपीएल फाइनल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 7, 2019 1:25 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 3:43 pm IST

DHD vs COV Dream 11 Team | ढाका डायनामाइट्स बनाम कोमिला विक्टोरियंस

DHD vs COV Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Bangladesh Premier League 2019

Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Date & Time : 8 Feb 2019, 6:30 PM IST

 

DHD vs COV MAtch preview

आखिरकार, बांग्लादेश प्रीमियर लीग को उसके दो फाइनलिस्ट मिल ही गये. कोमिला विक्टोरियंस और ढाका डायनामाइट्स की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी.

आपको बता दें, कोमिला विक्टोरियंस ने एक बार बीपीएल का खिताब जीता है. तो वहीं, ढाका डायनामाइट्स ने तीन बार बीपीएल खिताब जीता है. पिछले सीजन ढाका डायनामाइट्स का फाइनल में मुकाबला रंगपुर राइडर्स से हुआ था.

जहाँ टीम को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर ढाका ने फाइनल का टिकट कटाया है. और शाकिब अल हसन की टीम इस बार कोई गलती दोहराना नहीं चाहेगी.

 

राइडर्स को कोमिला ने धोया

आपको बता दें, कोमिला विक्टोरियंस ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स को मात दी थी. इस मैच में राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे. जवाब में कोमिला ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. कोमिला विक्टोरियंस के लिए इस मैच में एविन लुईस ने सबसे ज्यदा 71 रन बनाए थे.

 

ढाका ने किया हिसाब चुकता

पहले क्वालीफायर मैच में हारने के बाद रंगपुर राइडर्स को एक और मौका मिला था. चूँकि, टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज थी. एलिमिनेटर मैच जीतकर आने वाली ढाका टीम का सामना राइडर्स से हुआ. और यहाँ भी रंगपुर राइडर्स को हार मिली.

 

बीपीएल को मिलेगा नया चैंपियन

इस बार ढाका ने रंगपुर राइडर्स को पांच विकेट से हराकर, फाइनल हार का बदला ले लिया. लिहाजा, तीन बार की बीपीएल चैंपियन लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.

देखने वाली बात होगी कि इस मैच में ढाका अपनी पुरानी गलती सुधारने में कामयाब रहती है या फिर कोमिला की टीम दूसरी बार ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहेगी?

 

DHD vs COV Team news

 Andrew Birch,Hazratullah Zazai, Rovman Powell ढाका टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 

 

DHD vs COV Full squad

Dhaka Dynamites

Shakib Al Hasan (c), Ian Bell, Shahadat Hossain, Rubel Hossain, Sunil Narine, Kieron Pollard, Andre Russell, Shuvagata Hom, Nurul Hasan (wk), Andrew Birch, Rony Talukdar, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Asif Hasan, Qazi Onik, Mohammad Naim, Naim Sheikh, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh, Aliss Islam

 

Comilla Victorians

Imrul Kayes, Shoaib Malik, Shamsur Rahman, Aamer Yamin, Ziaur Rahman, Evin Lewis, Abu Hider Rony, Tamim Iqbal, Mohammad Shahid, Shahid Afridi, Steven Smith, Liam Dawson, Mohammad Saifuddin, Anamul Haque, Sanjit Saha, Mahedi Hasan, Mosharraf Hossain, Thisara Perera, Waqar Salamkheil

 

DHD vs COV Playing 11

Dhaka Dynamites

विकेटकीपर : Nurul Hasan

बल्लेबाज : R Talukdar, U Tharanga, K Pollard

ऑलराउंडर :S Narine, S Al Hasan (c), A Russell

गेंदबाज : R Hossain, Mahmudul Hasan, Shuvagata Hom, Qazi Onik

 

Comilla Victorians

विकेटकीपर :Anamul Haque

बल्लेबाज : I Kayes(c), Tamim Iqbal, Shamsur Rahman, Evin Lewis

ऑलराउंडर :T Perera, Shahid Afridi (D: Liam Dawson)

गेंदबाज : M Saifuddin, Mahedi Hasan, Sanjit Saha/Abu Hider (D: Wahab Riaz)

 

DHD vs COV Dream 11 fantasy Tips

विकेटकीपर : A Haque ने इस टूर्नामेंट में 176 रन बनाए हैं. वहीं, N Hasan ने भी इतने ही रन बनाए हैं. इसलिए, आप किसी को भी चुन सकते हैं.

बल्लेबाज : T Iqbal ने 13 पारियों में 326 रन बनाए हैं. तो, E Lewis ने आठ पारियों में 267 रन जोड़े हैं. U Tharanga ने पिछ्ली तीन पारियों में 97 रन बनाए हैं. R Talukdar ने भी ढाका डायनामाइट्स लिए इस सीजन 251 रन ठोके हैं. K Pollard फॉर्म में नहीं हैं. बावजूद इसके वह 209 रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

ऑलराउंडर : S Narine, S Al Hasan और A Russell में से किसी दो खिलाड़ी को चुन सकते हैं. वैसे, ढाका के ये तीनों खिलाड़ी मैच विनर हैं. लेकिन, कोमिला विक्टोरियंस के T Perera और Shahid Afridi को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है. S Afridi के नाम 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. शाकिब ने सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए हैं.

गेंदबाज : R Hossain टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग विकेटटेकर हैं. रूबेल ने 21 विकेट हासिल किये हैं. M Saifuddin के नाम 18 विकेट दर्ज है और वह कोमिला के लीडिंग विकेटटेकर हैं. तीसरे गेंदबाज के रूप में आप Mahedi Hasan को ले सकते हैं. जिनके नाम 13 विकेट दर्ज है.

PSL में इस खिलाड़ी ने मारी एंट्री, कहा- अफ्रीदी और शोएब मलिक के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article