DUR vs NMG Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 4, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 5:09 pm IST

DUR vs NMG Dream11 Team|डरबन हीट बनाम नेल्सन मंडेला जायंट्स

DUR vs NMG Dream11|Who Will Win Today Match

 

Mzansi Super League में बुधवार को टूर्नामेंट के 22वें मुकाबलें में Durban Heats का सामना Nelson Mandela की टीम के साथ होगा। Durban Heat की टीम 6 मैचों में महज एक जीत के साथ पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। वही Nelson Mandela की टीम पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। हालांकि टीम को अपनें पिछले मुकाबलें में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

 

Durban Heat की टीम की बात करें तो टीम के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ भी सही नही रहा है। टीम का बल्लेबाजी क्रम वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। David Miller, Hashim Amla, Klassen जैसे बल्लेबाज अबतक कुछ खास नही कर सके है। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Morne van Wyk ने कुछ हद तक संघर्ष जरुर किया है।

 

वही टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मुकाबलें में टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए है। जिसके चलते टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि Keshav Maharaj ने जरुर किफायती गेंदबाजी की है। लेकिन वह भी विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे है।

 

Nelson Mandela की टीम को अपने पिछले मैच में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। Jozi Stars के खिलाफ पूरी टीम महज 92 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। हालांकि इस मैच को छोड़ दे तो टीम का प्रदर्शन बाकी के मैचों में शानदार रहा है।

JJ Smuts, Marais, Duckett ने टीम के लिए लगातार रन बनाए है। वही गेंदबाजी में Chris Morris, Junior Dala, Imran Tahir की तिकड़ी ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Phangiso ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर विकेट चटकाए है।

 

DUR vs NMG Team News

Jason Roy और Rashid khan इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगें।

Jason Roy Christiaan Jonker की जगह टीम में नजर आ सकते है। 

Rashid Khan Brandon Mavuta की जगह टीम में खेलते दिखाई दे सकते है। 

 

 

DUR vs NMG Playing 11

 

Durban Heat Playing 11

 

विकेटकीपर – Morne van Wyk

बल्लेबाज – Sarel Erwee, Khaya Zondo, David Miller, (Doubt : Heinrich Klaasen)

ऑलराउंडर – Rashid Khan, Albie Morkel, (Doubt : Vernon Philander)

गेंदबाज – Keshav Maharaj, Kyle Abbott, Brandon Mavuta ( Doubt:  Tldai Bokako)

 

Nelson Mandela Giants Playing 11

 

विकेटकीपर – Rudi Second

बल्लेबाज – Jason Roy, Ben Duckett, Heino Kuhn, Christiaan Jonker (Doubt : Marco Marais)

ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts

गेंदबाज – Imran Tahir, Junior Dala, Aaron Phangiso, Sisanda Magala

 

यह भी पढ़े – Kohli has a big ego:Ponting

 

DUR vs NMG SQUAD

 

Durban Heats  – David Miller, Heinrich Klaasen (wk), Marchant de Lange, Morne van Wyk, Temba Bavuma, Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Khaya Zondo, Tladi Bokako, Albie Morkel , Rashid Khan, Sarel Erwee, Brandon Mavuta, Hashim Amla, Vernon Philander

.Nelson Mandela Bay Giants –  JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux

 

 DUR vs NMG Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Morne van Wyk बेहतर ऑप्शन रहेंगें। Morne बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। वही पिछले कुछ मैचों में वो रंग में भी नजर आए है। ऐसे में वो विकेटकीपर के तौर पर अच्छी चॉइंस होगें।

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में Jason Roy, Ben Duckett, David Miller, अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Jason Roy टी10 लीग से शानदार प्रदर्शन के बाद लौटे है। वही Duckett टूर्नामेंट में अच्छे टच में नजर आए है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Rashid Khan, JJ Smuts, Chris Morris सबसे बेहतर विकल्प होगे। Rashid Khan बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने का माद्दा रखते है। वही JJ Smuts ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है।

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Keshav Maharaj, Junior Dala, Aaron Phangiso अच्छे विकल्प होगें। Keshav Maharaj ने टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी की है। वही Junior Dala ने भी अपनी पेस के दम पर बल्लेबाजों को छकाया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article