Mzansi Super League के छठे मैच में Durban Heats का सामना Tshwane Spartans से होगा। Tshwane ने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। वही Durban Heats को अपने पहले मैच में Cape Town के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीम के पास स्टार प्लेयरों की भरमार है, ऐसे में एक रोमांचक भिड़त की उम्मीद की जा रही है।
Tshwane Spartans की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था। लेकिन टीम ने अपने दूसरे मुकाबलें में शानदार वापसी करते हुए रोमांचक मुकाबलें में Paarl Rocks को एक रन से मात दी थी। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज Ab Devilliers शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही पिछले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज Gihahn Cloete और TB de Bruyn ने शानदार अर्धशकतीय पारी खेली थी। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आया है। टीम का टॉप ऑर्डर पहले दो मैचों में बेहतरीन फॉर्म में नजर आया है।
हालांकि टीम की गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का सबब जरुर है। पिछले मैच में 203 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद भी टीम लगभग हार के करीब ही दिखी थी। टीम के गेंदबाजों ने अबतक खेले दोनों ही मैचों में जमकर रन लुटाए है। पहले मैच में टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में 180 रन खर्च किए थे।
वही दूसरी तरफ Durban Heats के लिए टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ हुआ है। टीम को अपने पहले मुकाबलें में Cape Town के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। टूर्नामेंट के पहले मुकाबलें में टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। Erwee, Bavuma जैसे बल्लेबाज पहले मैच में खाता तक खोलने में नाकामयाब रहे थे। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में धारदार गेंदबाजी की थी। लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नही होने के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
Eoin Morgan और Rashid Khan टी10 लीग में शामिल होने के चलते इस मैच में खेलते नही दिखाई देंगे।
David Miller अपनी टीम से जुड़ चुके है।वो इस मैच में खेलते दिखाई देगें।
Sikandar Raza भी अपनी टीम Tshwane Spartans से जुड़ चुके है।
Durban Heats Playing 11
विकेटकीपर – Morne van Wyk
बल्लेबाज – Hashim Amla, Sarel Erwee, Khaya Zondo, Temba Bavuma (Doubt: David Miller)
ऑलराउंडर – Albie Morkel
गेंदबाज -Kyle Abbott, Vernon Philander, Marchnat de Lange, Keshav Maharaj
Tshwane Spartans Playing 11
विकेटकीपर – Gihahn Cloete
बल्लेबाज – AB devilliers, Rilee Rossouw, Dean Elgar, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi
ऑलराउंडर -Jeevan Mendis, Robert Frylinck(Doubt: Sikandar Raza)
गेंदबाज – Andrew Birch, Lutho Sipamla, Shaun von Berg (Doubt: Rory Kleinveldt)
यह भी पढ़े – One Person doing all he Wants in Indian Team: Bedi
Durban Heats Squad – David Miller, Heinrich Klaasen (wk), Marchant de Lange, Morne van Wyk, Temba Bavuma, Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Khaya Zondo, Tladi Bokako, Albie Morkel (c), Rashid Khan, Sarel Erwee, Brandon Mavuta, Hashim Amla, Vernon Philander
Tshwane Spartans Squad – AB de Villiers(c),, Gihahn Cloete, Rory Kleinveldt, Lutho Sipamla, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Andrew Birch, Shaun von Berg, Theunis de Bruyn, Eldred Hawken, Jeevan Mendis, Eoin Morgan, Lungi Ngidi, Sikandar Raza, Robbie Frylinck, Sean Williams.
Tshwane Spartans के लिए AB Devilliers, Theunis de Bruyn, Jeevan Mendis , Andrew Birch इस मैच में अहम प्लेयर होगें।
वही Durban Heats के लिए Hashim Amla, khaya Zondo , Albie Morkel , Vernon Philander इस मैच के लिए उपयोगी प्लेयर साबित हो सकते है।
View Comments
CRICKET UPDATE ?
? *_29 मार्च से शुरू होगा 'आईपीएल 2019'!_*
? आईपीएल-2019 का शेड्यूल भी अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन टूर्नामेंट के अगले साल 29 मार्च से शुरू होने की संभावना है जो मई के तीसरे सप्ताह तक चलेगा.
? आईपीएल के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इसी साल 17 और 18 दिसबंर को जयपुर में होगी.
? देश में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते अगले सीजन की मेजबानी यूएई और दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक को दी जा सकती है.
⚾ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों ने जानकारी दी है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल-2019 में 1 मई के बाद उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया गया है जो 31 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा.
What's no ??
+8801869417539??