DUR vs WAS Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Apr 25, 2019 6:12 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 1:18 pm IST

DUR vs WAS Dream 11 Hindi Prediction | डरहम बनाम वार्विकशायर 

DUR vs WAS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Royal London ODI Cup 2019

Venue: Edgbaston, Birmingham

Date & Time : 26 April 2019, 3:30 PM IST

 

DUR vs WAS Match Preview

बर्मिंघम के एजबेस्टन में डरहम का मुकाबला वार्विकशायर से होने जा रहा है. अंक तालिका में डरहम टीम पहले नंबर पर से खिसककर तीसरे स्थान पर आ गयी है.

लगातार दो मैच जीतने के बाद पिछले मैच में डरहम का सामना वोरसेस्टरशायर से हुआ था. जहाँ, डकवर्थ लुईस के नियम से डरहम को चार विकेटों से हार का सामना करना पड़ा.

डरहम का रूका विजयी रथ 

बारिश से बाधित इस मैच में डरहम ने चार विकेट खोकर 114 रन बनाए. डकवर्थ लुईस के कारण वोरसेस्टरशायर को 24 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे विपक्षी टीम ने छह विकेट खोकर महज 22.2 ओवर में हासिल कर लिया.

 

HAK vs NAM Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2

वार्विकशायर को मिली हार 

उधर, वार्विकशायर का सामना नॉटिंघमशायर से हुआ था. जहाँ, टीम को 118 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर ने 9 विकेट खोकर 301 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्विकशायर की पूरी टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

लियम बैंक्स-थॉमसन का पचासा 

लियम बैंक्स ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. ऑलराउंडर एलेक्स थॉमसन ने कुछ हद तक जीत दिलाने का प्रयास किया. मगर, उनकी उम्मीदों पर जेम्स पैटिन्सन ने क्लीन बोल्ड कर पानी देर दिया.

एलेक्स थॉमसन 55 रन बनाकर आउट हुए. तो इस तरह वार्विकशायर को तीन मैचों में दो हार और एक टाई से संतुष्ट करना पड़ा. बता दें, वार्विकशायर पहली जीत की तलाश में उतरेंगे.

 

DUR vs WAS Team News

डरहम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

 

DUR vs WAS Last 5 Match 

पिछले 5 मैचों में वार्विकशायर को सिर्फ एक बार डरहम के खिलाफ जीत मिली है. डरहम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है.

Credit : ESPNCricinfo.com

 

DUR vs WAS Pitch Report 

एजबेस्टन का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहाँ रन खूब बनते हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है. कलाई के स्पिनर कामयाब हो सकते हैं. 300 प्लस स्कोर विनिंग स्कोर माना जाता है. चूँकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में एजबेस्टन में 280 रन ही चेज किये गये हैं.

 

DUR vs WAS Squad

Warwickshire :

Jeetan Patel, Tim Ambrose, Oliver Hannon-Dalby, Chris Woakes, Craig Miles, Sam Hain, Dominic Sibley, Will Rhodes, Aaron Thomason, Adam Hose, Henry Brookes, George Panayi, Liam Banks, Ed Pollock, Alex Thomson

 

Durham :

Michael Richardson, Alex Lees, Ben Raine, Cameron Bancroft (c & wk), Graham Clark, Matt Salisbury, Jack Burnham, James Weighell, Brydon Carse, Gareth Harte, Matty Potts, Liam Trevaskis, Scott Steel

 

DUR vs WAS Playing 11

Durham :

Alex Lees, Ben Raine, Cameron Bancroft (c & wk), Graham Clark, Matt Salisbury, Jack Burnham, Brydon Carse, Gareth Harte, Matty Potts, Liam Trevaskis, Scott Steel

 

Warwickshire : 

Jeetan Patel (c), Tim Ambrose (wk), Chris Woakes, Sam Hain, Dominic Sibley, Will Rhodes, Henry Brookes, George Panayi, Liam Banks, Ed Pollock, Alex Thomson

 

DUR vs WAS Dream 11 Fantasy Tips

Durham:

1) C Bancroft ने तीन पारियों में दो शतकों की मदद से 289 रन बनाए हैं.
2) M Richardson ने दो पारियों में एक शतक की मदद से 141 रन बनाए हैं.
3) S Steel ने तीन पारियों में 117 रन बनाए हैं.
4) B Carse और M Salisbury ने छह-छह विकेट हासिल किये हैं.
5) M Potts ने तीन मैचों में सात विकेट चटकाए हैं.

Warwickshire :

1) A Thomson ने तीन पारियों में 114 रन बनाए हैं.
2) L Banks ने तीन मैचों में 101 रन बल्ले से बने हैं.
3) Jeetan Patel ने तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.
4) H Brookes ने तीन पारियों में सात विकेट हासिल किये.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article