इंग्लैंड महिला VS न्यूज़ीलैंड महिला : दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम

Published on: Jul 9, 2018 6:32 pm IST|Updated on: Jul 9, 2018 6:33 pm IST

इंग्लैंड महिला VS न्यूज़ीलैंड महिला : दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम

इंग्लैंड महिला महिला बनाम न्यूज़ीलैंड महिला ड्रीम 11 भविष्यवाणी

काउंटी ग्राउंड, डर्बी, 10 जुलाई, 2018 1:00 बजे लोकल

इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। अगर न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड में सीरीज़ जीतने के सपने को पूरा करना है तो हर हाल में दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड को जीतना ही होगा । पहले मैच इंग्लैंड ने एमी एलेन और कप्तान हेथर नाइट के अर्धशतकों की मदद से 5/290 बनाने में कामयाब रहा था, जवाब में न्यूज़ीलैंड का बल्लेबाज़ी क्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था जिस कारण इंग्लैंड मैच को 142 के बड़े अंतर से जितमे में कामयाब हो गया था।

 

दोनों टीमों के बारे में महत्वपूर्ण बातें

1. पहले मैच में न्यूज़ोलैंड टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ि जैसे Hayley Jensen, Anna Peterson, Hannah Rowe and Bernadine Ezuidenhout बेंच पर बैठी रही थी ऐसे में उम्मीद है की न्यूज़ीलैंड इस मैच के अंतिम एकादश में बदलाव ज़रूर करेगा।

2. इंग्लैंड की ओर से Anya Shrubsole, Danielle Wyatt, Alex Hartley and Jenny Gunn भी पहले मैच में नही खेल रही थीं लेकिन इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद है की दूसरे मैच में भी इंग्लैंड अपने पिछली ही टीम से साथ खेलने उतर सकती है और इन खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठना पर सकता है।

 

संभावित टीमें

न्यूज़ोलैंड Playing 11:

विकेटकीपर: Katey Martin

बल्लेबाज- Amy Satterthwaite, Maddy Green Suzie Bates (c), K E Ebrahim, Maddy Green
ऑलराउंडर – Sophie Devine, Amelia Kerr
गेंदबाज- Jess Watkin, Leigh Kasperek, Lea Tahuhu, Holly Huddlestone

 

इंग्लैंड Playing 11:

विकेटकीपर: Sarah Taylor
बल्लेबाज़: Amy Ellen, Tammy Beaumont, Heather Knight (C), Lauren Winfield
ऑलराउंडर – Natalie Sciver, Katherine Brunt
गेंदबाज़ी – Georgia Elwiss, Sophie Ecclestone, Laura Marsh, Katie George

 

दोनो टीमों के महत्वपूर्ण खिलाड़ी:

H. Knight और A. Ellen इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी की जान रहेंगी।

ऑलराउंडर N. Sciver से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो में बेहतर करने की उम्मीद हैं।

न्यूज़ीलैंड के लिए Suzie Bates काफी महत्वपूर्ण रहेंगी।

दोनो टीमों को मिला कर ड्रीम 11 टीम इस प्रकार हो सकती है।

EN-W vs NZ-W Dream11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article