EN-W vs SA-W Dream11 Team महिला WT20, Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 15, 2018 10:25 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 6:20 pm IST

EN-W vs SA-W DREAM11 TEAM | इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, महिला वर्ल्ड टी20 2018

EN-W vs SA-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

ICC Women’s World T20

Match Details:

Venue: Daren Sammy National Cricket Stadium, St. Lucia

Time:  04:00 PM IST

Date: Nov 16, 2018

 

 

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 में अब तक कई उलटफेर देखने को मिले हैं. खिताब की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड की महिला टीम ने सभी निराश किया है. तो वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का दबदबा शुरूआती मैचों से ही कायम है. डेन वेन निकर्क की अगुवाई वाले साउथ अफ्रीकी विमेंस टीम का भी बुरा हाल है. साउथ अफ्रीका ने दो मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. लेकिन, जिस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को हार मिली. वो पचा पाना बहुत मुश्किल है.

 

 

साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार

वेस्टइंडीज के 107 रनों के जवाब में अफ्रीकी टीम महज 76 रनों पर ही सिमट गयी. ये वो मैच था जिसे जीतकर निकर्क टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश कर सकती थी. गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. जबकि कप्तान डेन वेन निकर्क ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तीन ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च दो विकेट चटकाए. लेकिन, इन दोनों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने रायता फैला दिया.

 

 

बल्लेबाजों ने दिया धोखा

विकेटकीपर लिजेल ली और मरिजेने कैप के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों का आंकडा पार कर नहीं सकी. नतीजतन, साउथ अफ्रीका को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. खैर, अंक तालिका में तीन अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की महिला टीम अब अगले मैच में इंग्लैंड से भिड़ेंगी.

 

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पटका

उधर, इंग्लैंड का पहला मैच बारिश में धुल गया था. इस बार इंग्लिश महिला टीम एशियाई चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ी. जहाँ हीथर नाईट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने आसानी से ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में क्रिस्टी गोर्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में सलामी जोड़ी डेनियली व्याट और तैमी ब्यूमोंट कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी.

 

दोनों बल्लेबाज महज 2 रन ही जोड़ सकी. और पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा दी. इसके बाद एमी जोंस ने 28 रन और नताली सीवर ने 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. आपको बता दें, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के पास इस समय तीन अंक है. ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी. उसके सेमीफाइनल में जाने के चांसेज बढ़ जाएंगे. सीधे शब्दों में कहा जाए तो ये करो या मरो का मुकाबला है.

EN-W vs SA-W TEAM NEWS:

WILL UPDATE SOON

 

EN-W vs SA-W PLAYING 11:

England 

विकेटकीपर – Amy Jones

बल्लेबाज –  Danielle Wyatt, Heather Knight, Tammy Beaumount, Lauren Winfield,

ऑलराउंडर – Natalie Sciver

गेंदबाज – Sophie Ecclestone, Anya Shrubosole, Danielle Hazell, Linsey Smith

 

South Africa 

विकेटकीपर – Lizelle Lee

बल्लेबाज – Mignon Du Preez, Laura Wolvaardt, Sune Luus, Robyn Searle, Chloe Tyron

ऑलराउंडर – Marizanne Kapp, Dan van Niekirk

गेंदबाज -Tumi Sekhkhune, Shabnim Ismail, Moseline Daniels

 

 

EN-W vs SA-W FULL SQUAD:

England Women Squad :

Heather knight, katherine Brunt, Sophia Dunkley Brown, Sophie Ecclestone, Natasha Farrant, Kirstie Gordon, Jenny Gunn, Danielle Hazell, Amy Ellen Jones, Natalie Sciver, Linsey Smith, Anya Shrubsole, Lauren Winfield , Danielle Wyatt, Tammy Beaumont.

 

South Africa Women Squad :

Chole Tyron, Shabnim Ismail,Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Mignon du Preez, Robyn Searle, Masabata Klaas, Lizelle Lee, Moseline Daniels, Tumi Sekhukhune, Zintle Mali, Laura Wolvaardt, Yolani Fourie, Sune Luus

 

 

EN-W vs SA-W DREAM 11 FANTASY TIPS:

विकेटकीपर : L Lee एक विस्फोटक ओपनर के रूप में जानी जाती है. जबकि A Jones मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजी करती है. और सूझ-बुझ भरी पारी खेलती हैं. दोनों अलग शैली की बल्लेबाज हैं. और दोनों ही बेहद ख़ास हैं.

 

बल्लेबाज : T Beaumont, D Wyatt से बेहतर आपको सलामी जोड़ी नहीं मिल सकती. T Beaumont इंग्लैंड के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से है, जो अकेले दमपर मैच जिताने की काबिलियत रखती है. वहीं, व्याट टी20 की स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. जिस दिन अपने लय में दिखी, तो उस दिन किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेर सकती हैं. H Knight मध्यक्रम बल्लेबाजी संभालती हैं. इनसे आप कप्तानी पारी की उम्मीद कर सकते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से M D Preez, L Wolvaardt बेहतर विकल्प हो सकती हैं.

 

ऑलराउंडर : D V Niekerk, M Kapp, N Sciever ये तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की मैच विनर हैं. बल्ले से रन बनाने के अलावा विकेट भी निकालती है. आपको बता दें, N Sciever, D V Niekerk और M Kapp इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुकी हैं.

गेंदबाज : S Ismail ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. तीन विकेट झटके थे. इसी आधार पर हमने इस्माइल को जगह दी है. जबकि K Gordon ने बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई. A Shrubsole इंग्लैंड की मुख्य और विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं.

 

 

 

                                       

 

 

 

 

डिविलियर्स की हो रही है मैदान पर फिर से वापसी, करेंगे इस टीम की कप्तानी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article