HK vs BD-U23 Dream 11 एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 6, 2018 11:30 am IST|Updated on: Dec 6, 2018 6:08 pm IST

HK vs BD-U23 Dream 11 Team | हॉन्ग-कॉन्ग बनाम बांग्लादेश अंडर-23

HK vs BD-U23 Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

ACC Emerging Teams Asia Cup 2018

HK vs BD-U23 Match Details

Venue: Southend Club Cricket Stadium, Karachi

Time-Table: 7 Dec 2018, 9:30 AM IST

 

HK vs BD-U23 Match Preview

ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में होन्ग कोंग का सामना बांग्लादेश अंडर-23 टीम से होने वाला है. ये मैच कराची के साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बांग्लादेश और होन्ग कोंग की टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाने वाली है.

होन्ग कोंग को पाक ने धो डाला

आपको बता दें, होन्ग कोंग का पहले मैच में सामना पाकिस्तान की अंडर-23 टीम से हुआ था. जहां 366 के विशाल स्कोर के सामने होन्ग कोंग की टीम महज 141 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की तरफ से सिर्फ शाहिद वासिफ ने बढ़िया बल्लेबाजी की. वासिफ के बल्ले से 59 रनों की पारी निकली.

लेकिन, बाकी के कोई भी बल्लेबाज ने पिच पर उनका साथ नहीं दिया. नतीजतन, टीम को हार सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में कप्तान एजाज खान ने दो विकेट जरूर लिए. लेकिन, उन्होंने भी 9 ओवर में 92 रन लुटा दिए.

बांग्लादेश को मिली शर्मनाक हार

दूसरी ओर, इस खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक बांग्लादेश को यूएई के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. यूएई के 267 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 170 रनों पर ही सिमट गयी. लिहाज, टीम को 97 रनों की शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा.

आपको बता दें, इस मैच से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बांग्लादेश के लिए ये मैच जीतना काफी आसान है. क्योंकि टीम में नजमुल हसन शन्तो, तैजुल इस्लाम, नईम हसन आदि जैसे इंटरनेशनल सितारे मौजूद थे. लेकिन, किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग नहीं की. गेंदबाजी में टीम की तरफ से सिर्फ खालेद अहमद और शोरिफुल इस्लाम चमके. खालेद अहमद ने तीन तो शोरिफुल इस्लाम ने चार विकेट लिए.

 

HK vs BD-U23 Team News

टीम में बदलाव की आशंका कम ही है. क्योंकि दोनों टीमों ने खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक मौका तो कप्तान इस मैच में दे सकते हैं.

 

HK vs BD-U23 Full Squad

Bangladesh U23 Squad :

Shafiul Islam, Nurul Hasan (c), Mosaddek Hossain, Nazmul Hossain Shanto, Yasir Ali, Zakir Hasan (wk), Saif Hassan, Afif Hossain, Nayeem Hasan, Qazi Onik, Khaled Ahmed, Tanvir Islam, Mizanur Rahman, Shoriful Islam, Mohor Sheikh

 

Hong Kong Squad :

Aizaz Khan (c), Ehsan Nawaz, Babar Hayat, Nizakat Khan, Tanwir Afzal, Anshuman Rath (wk), Waqas Khan, Tanveer Ahmed, Shahid Wasif, Ehsan Khan, Raag Kapur, Arshad Mohammad, Hamed Khan, Aftab Hussain, Mohammad Hassan, Mohammad Ghazanfar

 

HK vs BD-U23 Playing 11

HK Playing 11:

विकेटकीपर: Shahid Wasif 

बल्लेबाज: Nizakat Khan, Babar Hayat, Waqas Khan

ऑलराउंडर : Ehsan Khan, Aizaz Khan (c), Raag Kapur

गेंदबाज: Ehsan Nawaz, Mohammad Ghazanfar, Mohammad Hassan, Tanwir Afzal 

 

BD-U23 Playing 11:

विकेटकीपर: Nurul Hasan (c)  

बल्लेबाज:  Yasir Ali, Zakir Hasan,Nazmul Hossain Shanto,

ऑलराउंडर : Afif Hossain, Mosaddek Hossain,  Mizanur Rahman, 

गेंदबाज: Shafiul Islam, Shoriful Islam,  Khaled Ahmed, Tanvir Islam

 

HK vs BD-U23 Dream 11 Fantasy Tips

Hong Kong :

Nizakat Khan से ज्यादा उम्मीदें थी. मगर, 25 रन ही बना सके. बावजूद इसके निजाकत इस मैच के लिए मेरे फेवरेट बल्लेबाज रहेंगे. B Hayat एक मंझे हुए बल्लेबाज हैं. और उन्होंने अपने दम पर होन्ग कोंग कई मैच भी जिताए हैं. पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर बाबर हयात पर एक बार और भरोसा किया जा सकता है.

विकेटकीपर Shahid Wasif ने पिछले मैच में 59 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. ऐसे में बांग्लादेश के Nurul Hasan से ज्यादा शाहिद को प्राथमिकता देना सही रहेगा. Ehsan Khan टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. भले ही पाकिस्तान के खिलाफ पिट गये. मगर, ऑलराउंडर की लिस्ट में उनको जरूर शामिल करना पसंद करूंगा. इसके अलावा आप T Afzal को चुन सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इन्होने कसी हुई गेंदबाजी की थी. और एकमात्र गेंदबाज थे जिनकी पिटाई नहीं हुई.

Bangladesh U-23:

M Rahman सलामी बल्लेबाज हैं. 43 रनों की पारी पिछले मैच में इन्होने खेली थी. N Shanto खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, अनुभवी हैं और बड़े बल्लेबाज भी हैं. इसलिए, नजमुल को आप अपने फैंटसी टीम में एक मौका दे सकते हैं. Yasir Ali मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बैट्समैन हैं.

ऑलराउंडर के रूप में आप M Hasan को प्राथमिकता दीजिये. इन्हें इंटरनेशनल मैचों का खूब अनुभव भी है. जबकि गेंदबाजी में Shoriful Islam,  Khaled Ahmed ने मिलकर यूएई के खिलाफ सात विकेट चटकाए हैं.

PK-A vs EN-A Dream11 पहला अनौपचारिक टी20 Match Prediction,Team Preview

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article