IN-Y-A vs IN-Y-B Dream11 Hindi Prediction, क्वाड्रांगुलर सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: Mar 8, 2019 11:07 am IST|Updated on: Mar 8, 2019 5:18 pm IST

IN-Y-A vs IN-Y-B Dream11 Team|भारत अंडर19-ए बनाम भारत अंडर19-बी

IN-Y-A vs IN-Y-B Dream11|Who Will Win Today Match

Thiruvananthapuram March 09 at 9:00 AM

 

 

IN-Y-A vs IN-Y-B Match Preview

Quadrangular Under 19 Series के पांचवें मुकाबलें में India U19-A की भिड़त India U19-B से होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन सीरीज में बेहद शानदार रहा है। India U19-A ने जहां अपने आखिरी मैच में Afghanistan U19 की टीम को 92 रनों से रौंदा था। तो वही, India U19-B की टीम ने South Africa की टीम को एक बेहद रोमांचक मुकाबलें में एक रन से मात्र दी थी।

 

भारत अंडर19-ए की टीम शानदार लय में मौजूद

India U19-A की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक सीरीज में बेहद शानदार रहा है। टीम ने खेलें अपने दोनों ही मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Siddhesh Veer ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Priyansh Arya और Shashwat Rawat ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

टीम की गेंदबाजी दोनों ही मैचों में बेहद दमदार नजर आयी है। Afghanistan के खिलाफ Yuvraj Chaudhary ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम के अन्य गेदबाजों ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

बल्लेबाजी भारत अंडर19-बी की चिंता

India U19-B की टीम को पिछले मैच में महज एक रन से जीत हासिल हुई थी। टीम के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम सीरीज की दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। ऑलराउंडर Karan Lal  ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Sumit Jayal ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

हालांकि टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से लड़खड़ा गयी थी। Kanpillelwar ने टीम की तरह से सबसे अधिक 42 रन बनाए थें। जबकि Sameer Rizvi ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें।

 

IN-Y-A vs IN-Y-B Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

IN-Y-A vs IN-Y-B Playing 11

 

India U19-A Playing 11

विकेटकीपर : Dhru Jurel

बल्लेबाज : Shashwat Rawat, Nehal Wadhera(c), Q Iqbal, Siddhesh Veer, P Arya

ऑलराउंडर : Yuvraj Chaudhary, Harsh Dubey

गेंदबाज : Ishan Afridi, Ravi Bishnoi, Akash Singh

 

India U19-B Playing 11

विकेटकीपर : R Chandrol

बल्लेबाज : T Varma D Kanpillewar,S Rizvi, A Sethi (Doubt : Pr Paul,V Lavande)

ऑलराउंडर : Karan Lal, P Maurya, (Doubt : P Tyagi)

गेंदबाज  : S Juyal,  S Mishra, B R Barman

 

IN-Y-A vs IN-Y-B SQUAD

India U19-A Squad  – Nehal Wadhera(c), Yashasvi Jaiswal, Qamran Iqbal, Arjun Azad, Priyansh Arya, Shashwat Rawat, Dhruv Jurel, Siddhesh Veer, Ravi Bishnoi, Yuvraj Chaudhary, Shubhang Hegde, Yatin Mangwani, Ishan Afridi, Kartik Tyagi, Harsh Dubey, Akash Singh.

India U19-B Squad  – Rahul Chandrol(w/c), Tilak Varma, Pradosh Ranjan Paul, Varun Lavande, Arya Sethi, Sameer Rizvi, Nitish Reddy, Atharva Ankolekar, Sumit Juyal, Prayas Barman, Pragnesh Kanpillewar, Shivam Sharma, Prabhat Maurya, Sushant Mishra, Purnank Tyagi, Karan Lal

 

IN-Y-A vs IN-Y-B Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर R Chandrol सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chandrol ने सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में T Varma, S Rizvi, Siddhesh Veer, P Arya सबसे अच्छे विकल्प होगें। Siddhesh Veer ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि S Rizvi भी पिछले मैच में लय में नजर आए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Yuvraj Chaudhary, Harsh Dubey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Yuvraj ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Harsh Dubey बल्ले और गेंद दोनोें से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में S Mishra, B R Barman, Ravi Bishnoi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Barman ने इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि S Mishra भी गेंद से काफी कारगर साबित हुए है।

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article