ENG VS IND DREAM 11 PREDICTION चौथा टेस्ट मैच TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 29, 2018 8:31 pm IST|Updated on: Aug 29, 2018 8:31 pm IST

IND vs ENG Dream11

पहले दो टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज़ हार के खतरों के बीच तीसरे टेस्ट मैच में India ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में पहली जीत करने में कामयाब हुई थी साथ ही इसने सीरीज़ में रोमांच भी बनाए रखा था। अब England और India चौथे टेस्ट के लिए कमर कस चुकी है। दोनो टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।

तीसरे टेस्ट मैच में मिली 203 रन की बड़ी जीत के बाद पहले दो टेस्ट तक कमतर आंके जाने वाली भारतीय टीम अब अगले मैच की मज़बूत दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम की कोशिश जीत की लय को बनाए रखने की होगी। अगर भारत गलती करती है तो फिर इसे सीरीज़ गंवाना पर सकता है।

शुरुआती दो टेस्ट में बेहतरीन जीत दर्ज करने वाली England टीम का जिस तरह का प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में देखने को मिला है उससे निश्चित ही टीम थोड़ी चिंता में आई होगी। अब टीम की कोशिश हार की निराशाओं से उबर कर सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।

 

 

ING VS ENG TEAM NEWS

• England टीम में Ollie Pope और Chris Woakes की जगह Sam Curran और Moeen Ali को शामिल किया गया है।

• अभ्यास सत्र में Ravichandran Ashwin को नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है लेकिन अब भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर Ashwin फिट नही होते हैं तो Jadeja को मौका मिल सकता है।

 

 

ING VS ENG PLAYING 11

England

विकेटकीपर :Jos Buttler

बल्लेबाज़ : Joe Root, Alastair Cook, Jonny Bairstow, Keaton Jennings

ऑलराउंडर : Ben Stokes, Moeen Ali, Sam Curran

गेंदबाज : Stuart Broad, James Anderson, Adil Rashid

 

India

विकेटकीपर : Rishabh Pant

बल्लेबाज़ : Virat Kohli, Ajinkya Rahane, KL Rahul, Cheteshwar Pujara (संशय: Shikhar Dhawan, Prithvi Shaw)

ऑलराउंडर : Hardik Pandya, (संशय: Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja)

 

 

ING VS ENG DREAM 11 KEY PLAYERS

ENGLAND

• Jonny Bairstow
• Jimmy Anderson
• Joe Root
• Ben Stokes

 

 

INDIA

• Virat Kohli
• Ajinkya Rahane
• Hardik Pandya
• Ishant Sharma

 

ING VS ENG DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article