IND vs WI Dream11 पांचवा वनडे Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 31, 2018 2:00 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 2:00 pm IST

IN vs WI

IND vs WI Dream11 Team | भारत बनाम विंडीज पांचवा वनडे 

IND vs WI Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

Thiruvananthapuram, 1st November at 1:30 PM

 

India और Windies के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रखंला का अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। टीम India सीरीज में 2-1 से आगें ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। वही Windies  की टीम इस मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेंगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों को 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

India टीम ने पिछलें मुकाबलें में Windies की टीम को 224 रनों से रौंद दिया था, और सीरीज में बढ़त कायम की थी। टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है, Rohit Sharma, Viart Kohli, Ambati Rayudu के बल्ले से इस सीरीज में खूब रन बरसे है। Rohit ने इस सीरीज में जहां दो शतक लगाए है, तो वही Virat के बल्ले से 3 शतकीय पारी देखने को मिली है। Rayudu ने भी पिछलें मैच में शतक लगा, टीम में नंबर 4 के स्थान पर जगह पक्की कर ली है। हालांकि शिखर धवन का ना चलना टीम के लिए एक मात्र चिंता का विषय जरुर रहा है।शिखर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए है।

टीम की गेंदबाजी जो की इस सीरीज में कमजोर नजर आई थी, वो पिछलें मैच में फॉर्म में आ गयी है। Bumrah , Bhuvneshwar की टीम में वापसी से गेंदबाजी में नई धार नजर आई है। स्पिन की कमान को Kuldeep Yadav ने बखूबी तरीके से निभाया है।

Windies टीम के लिए चिंता के कई विषय सामने आ गए है। शुरुआती 3 मैचों में खूब चले बल्लेबाज चौथे वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए, हालात यह रहे कि टीम के दो बल्लेबाज खाता तक नही खोल सकें। टीम की गेंदबाजी ने पूरी सीरीज में  निराश किया है, और Nurse का चोटिल होना टीम के लिए एक और बुरी खबर है।

 

पिच कंडिशन

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है। इस मैदान पर यह पहला अंतरराष्टीय वनडे मैच खेला जाएगा। India और New Zealand  के बीच खेला गया इस मैदान पर पहला टी20 बारिश की वजह से मात्र 8 ओवर का ही हो सका था।

 

IND vs WI Dream11 Team News

Ashley Nurse का कंधे की चोट के चलते इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े – India vs Windies: Injured Nurse Doubtful For Thiruvananthapuram ODI

 

IND vs WI Playing 11

India Playing 11

विकेटकीपर – Mahendra Singh Dhoni

बल्लेबाज- Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Kedhar Jadhav

ऑलराउंडर -Ravindra Jadeja

गेंदबाज – Jasprit Bumrah , Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Kuldeep Yadav

 

Windies Playing 11

विकेटकीपर – Shai Hope

बल्लेबाज – Chandrapaul Hemraj, K Powell, Samuels, Shimron  Hetmyer,

ऑलराउंडर – Rovman Powell, Jason Holder, Fabian Allen

गेंदबाज – Kemar Roach, Kemmo Paul, Devendra Bishoo

 

IND vs WI SQUAD

India: Virat Kohli (c), Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Kedar Jadhav, Rishabh Pant, MS Dhoni (wk), Rohit Sharma Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Bhuvneshwar, Bumrah, Khaleel Ahmed, Umesh Yadav, Manish Pandey, Ravindra Jadeja, KL Rahul.

Windies: Jason Holder(c), Sunil Ambris, Kieran Powell, Devendra Bishoo, Ashley Nurse, Keemo Paul, Oshane Thomas, Shimron Hetmyer, Marlon Samuels, Shai Hope, Rovman Powell, Kemar Roach, Fabian Allen, Chandrapaul Hemraj, Obed McCoy.

यह भी देखे –  English IND vs WI Dream11 Match Prediction

 

IND vs WI Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shai Hope सबसे अच्छी चॉइस होगें। Hope का बल्ला इस पूरी सीरीज में खूब चला है, और वो बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी आते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाज के तौर पर Virat Kohli, Rohit Sharma, Ambati Rayudu, Shimron Hetmyer  सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Virat Kohli औऱ Rohit Sharma  ने इस सीरीज में कमाल की पारियां खेली है। वही Hetmyer  के बल्ले ने भी इस सीरीज में खूब तहलका मचाया है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Jason Holder और Ravindra Jadeja सबसे अच्छे ऑप्शन के तौर पर नजर आते है। Holder बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देते है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav , Bhuvneshwar Kumar, Kemar Roach सबसे अच्छी चॉइस रहेंगी। Bumrah  ने अपनी वापसी का एहसास कराया है, वही Kuldeep Yadav  ने हर मैच में विकेट प्राप्त किए है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article