INW-R VS INW-B DREAM 11 PREDICTION वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 13, 2018 1:26 pm IST|Updated on: Aug 13, 2018 1:26 pm IST

INW-R vs INW-B Dream11

BCCI द्वारा आयोजित वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 की शुरुआत 14 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज़ का पहला मैच मंगलवार, 14 अगस्त को खेला जाएगा। पहले मैच में India Women Red की टीम India Women Blue टीम की मेज़बानी करेगी। यह मैच KSCA Cricket Ground, Alur में खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में कई नामचीन भारतीय महिला क्रिकेट खेलती नज़र आएंगी। इस मैच में दोनो टीमों कए बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में India Women Blue की कप्तानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ Mithali Raj के हाथों में होगी।

Mithali Raj ने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर काफी सफलताएं अर्जित की हैं। इनकी गिनती अंतराष्ट्रीय स्तर तक में एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के रूप में होती है और इन्होंने इसे कई बार साबित भी किया है। इस मैच में Mithali की बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

दूसरी ओर India Women Red की टीम भारतीय टीम की एक ओर स्टार खिलाड़ी Deepti Sharma की कप्तानी में खेलने उतरेगी। Deepti Sharma भारतीय टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं और यह भी इस टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी कुछ कर सकती हैं। इनकी क्षमता गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनो में है।

Deepti का हालिया प्रदर्शन खास नही रह सका था ऐसे में इनकी कोशिश इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में निखार ला कर लय वापस पाने की होगी। हाल ही में मलेशिया में आयोजित T20 टूर्नामेंट के दौरान Deepti गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनो में संघर्ष करती नज़र आईं थी ऐसे में उस प्रदर्शन की भुला कर टूर्नामेंट में टीम के लिए कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगीं ।

 

INW-R VS INW-B TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

INW-R VS INW-B PLAYING 11

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

INW-R VS INW-B DREAM 11 KEY PLAYERS

ड्रीम 11 KEY PLAYERS जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

INW-R VS INW-B DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article