महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर्स: आयरलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी ड्रीम 11 भविष्यवाणी और टीम अपडेट

Published on: Jul 11, 2018 6:15 pm IST|Updated on: Jul 11, 2018 6:15 pm IST

महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर्स: आयरलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी ड्रीम 11 भविष्यवाणी और टीम अपडेट

आयरलैंड महिला टीम और पापुआ न्यू गिनी की टीम महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले सेमी फाइनल

मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगी।

आयरलैंड महिला टीम अपने तीनो मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए ग्रुप B की अंक तालिका में पहले स्थान पर

काबिज़ रही है। इस लिहाज से आयरलैंड इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के मुकाबले अधिक आत्मविश्वास से भरी

हुई होगी क्यों की आयरलैंड को अब तक हार का सामना इस टूर्नामेंट में नही करना परा है।

दूसरी ओर पापुआ न्यू गीनी के लिए भी यह टूर्नामेंट अच्छा ही बिता है। पापुआ न्यू गिनी को केवल बांग्लादेश महिला

टीम के हाथो हार का सामना करना परा था। न्यू गिनी ने अपने पिछले दो मुकाबले में यूएई महिला और नीदरलैंड

महिला टीम को हराया है।

टीम अपडेट

आयरलैंड और पापुआ न्यू गिनी, दोनो का ही प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनो टीम के खिलाड़ियों ने भी अपना अपना

योगदान ठीक ढंग से किया है ऐसे में इस सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच के लिए दोनो टीम अपने अंतिम एकदश में

बदलाव करे, इस बात की संभावना बहुत कम ही है।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आयरलैंड

विकेट किपर: Mary Waldron

बल्लेबाज़ : Clare Shillington, Cecelia Joyce, Shauna Kavanagh

ऑलराउंडर: Isobel Joyce Laura Delany, Gaby Lewis, Kim Gartlh

गेंदबाज : Ciara Metcalfe Eimear Richardson, Lara Maritz

पपुआ न्यू गिनी

विकेट कीपर : Brenda Tau

बल्लेबाज़: Tanya Ruma, Kopi John, Sibona jimmy

ऑलराउंडर: Pauke Siaka, Kaia Arua, (संशय: Veru Frank)

गेंदबाज: Mairi Tom, Vicky Araa, Ravina Oa, (संशय: Naoani Vare)

ड्रीम 11 ट्रिक

आयरलैंड की Clare Shillington टूर्नामेंट में अब तक सब से अधिक रन बना चुकी हैं। इनके नाम 3 मैच में 112 रन

दर्ज हैं। इनसे फिर काफी उम्मीदें हैं।गेंदबाज़ी में आयरलैंड की कमान Ciara Metcalfe के साथों में होगी जो अब तक

सबसे कामयाब आयरिश गेंदबाज हैं।

पपुआ न्यू गिनी Kopi John और Brenda Tau पर अधिक निर्भर करेगी जबकि गेंदबाज़ी में Mairi Tom कंधो पर बड़ी

ज़िम्मेदारी रहेगी।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article