JAM vs KER Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11

Published on: Feb 26, 2019 11:39 am IST|Updated on: Feb 26, 2019 5:19 pm IST

JAM vs KER Dream11 Team|जम्मू कश्मीर बनाम केरला

JAM vs KER Dream11|Who Will Win Today Match

Krishna February 27 at 9:00 AM

 

 

JAM vs KER Match Preview

Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप ए के मैच में Jammu Kashmir की टीम का सामना kerala के साथ होगा। Jammu Kashmir ने अपने पिछले मैच में Andhra Pradesh की टीम को मात दी थी। जबकि Kerala की टीम को अपने पिछले मैच में Delhi के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेगी जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने Andhra Pradesh की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम जीत की लय को इस मैच में भी कायम रखना चाहेगी। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में घातक गेंदबाजी की थी। टीम की और से Ram Dayal ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों मे महज 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम के अन्य गेदबाज भी बेहद किफायती साबित हुए थें।

वही, टीम की बल्लेबाजों ने भी Andhra के खिलाफ बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम के स्टार बल्लेबाज S Pundir ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान Parvez Rasool ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केरला की टीम

वही, Kerala की टीम को अपने आखिरी मैच में Delhi के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Kerala की बल्लेबाजी Delhi के खिलाफ पूरी तरह से बिखर गयी थी। खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था।

वही, टीम की गेंदबाजी भी पिछले मैच में बेहद फीकी नजर आयी थी। टीम के गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट निकालने में नाकाम रहें थें। टीम की ओर से Basil Thampi ने जरुर किफायती गेंदबाजी की थी,लेकिन वो महज एक ही विकेट निकाल सकें थें।

 

JAM vs KER Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 JAM vs KER Playing 11

 

Jammu Kashmir Playing 11

विकेटकीपर – S Raina

बल्लेबाज – Abdul Samad, JS Wadhwan, Adil Reshi, SS Pundir

ऑलराउंडर – Parvez Rasool, I Pathan, Manzoor Dar

गेंदबाज -Rasikh Salam, R Dayal, Mujtaba Yousaf

 

Kerala Playing 11

विकेटकीपर – M Azharuddeen

बल्लेबाज – Vishnu Vinod, A Karthik, S Baby, D Ferrario, (Doubt :R Prem)

ऑलराउंडर -V Manoharan

गेंदबाज – S Warrier, Basil Thampi, M Nidheesh, S Midhun

 

JAM vs KER SQUAD

Jammu Kashmir Squad – Abdul Samad, Adil Reshi, Bandeep Singh, Ram Dayal, Shubham Khajuria, Manzoor Dar, Mujtaba Yousuf, Parvez Rasool(c), Irfan Pathan, Shubham Pundir, Suryansh Raina, Owais Amin Shah, Sharur Dar, Umar Nazir Mir, Jatin Wadhwan, Waseem Raza

Kerala Squad – Sachin Baby (c), Sandeep Warrier, Vinoop Manoharan, Basil Thampi, MD Nidheesh, Mohammed Azharuddeen (wk), Vishnu Vinod, Daryl Ferrario, Sudhesan Midhun, Jalaj Saxena, Karaparambil Monish, Akshay Chandran, Ponnam Rahul, KM Asif,  Arun Karthik and Rohan Prem.

 

JAM vs KER Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर V Vinod सबसे अच्छे विकल्प होगें। Vinod ने इस सीजन बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sachin Baby, D Ferrario,  J Wadhwan, S Pundir सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pundir ने पिछले दोनो ंही मुकाबलों में बढ़िया बल्लेबाजी की है। वही, Wadhwan भी रंग में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Parvez Rasool, Manzoor Dar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Parvez ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। जबकि वो गेंद से भी काफी कारगर साबित हो सकते है।

 

गेदबाज – गेदबाजी में Basil Thampi, S Warrier, R Dayal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Basil Thampi ने किफायती गेदबाजी के साथ अहम मौके पर विकेट भी चटकाए है। जबकि R Dayal ने भी शानदार गेंदबाजी की है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article