साउथ अफ्रीका में खेली जा रही Mzansi Super League के 22वें मैच में पॉइंटस टेबल की दो टॉप की टीमें एक दूसरे के सामनें होगी। Nelson Mandela Giants की टीम का सामना Jozi Stars के साथ होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है।
Nelson Mandela की टीम इस समय पॉंइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने अपने 6 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है। जबकि मात्र एक ही मुकाबलें में टीम को हार का मुंह देखा है। टीम का क्रम बेहद मजबतू नजर आया है। Marais और JJ Smuts की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रही है। वही मिडिल ऑर्डर में Duckett, Jonker ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली है। पिछले मैच में अर्धशकतीय पारी खेल Heino Kuhn ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है।
टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Junior Dala, Chris Morris, Imran Tahir जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की मौजदूगी में टीम का गेदबाजी अटैक काफी संतुलित नजर आता है। टीम ने पिछले मैच में Paarl Rocks के मजबूत बैंटिंग लाइनअप को महज 120 रनों पर ढ़ेर कर दिया था।
वही दूसरी ओर Jozi Stars की टीम ने अपने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। Reeza Hendricks ने पिछले मैच में टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया था। टीम की बल्लेबाजी Rickelton, Dussen, Christian जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में बेहद मजबूत नजर आती है। वही Daniel Christian, Dwaine Pretorius जैसे शानदार ऑलराउंडर ने टीमों को मजबूती प्रदान की है।
वही टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो Kagiso Rabada ने पिछले मैच में 4 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की है। वही Olivier, Nono Pongolo ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Jozi Stars Playing 11
विकेटकीपर -Dane vilas
बल्लेबाज -Ryan Rickelton, Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Pite van Biljon
ऑलराउंडर -Daniel Christian, Dwaine Pretorius, Simon Harmer
गेंदबाज -Kagiso Rabada, Duanne Olivier, Nono Pongolo (Doubt : Beuran Hendricks)
Nelson Mandela Giants Playing 11
विकेटकीपर – Rudi Second
बल्लेबाज – Marco Marais, Ben Duckett, Heino Kuhn, Christiaan Jonker
ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts
गेंदबाज -Imran Tahir, Sisanda Magala, Aaron Phangiso, Junior Dala
Jozi Stars Squad – Calvin Savage, Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton, Daniel Christian, Chris Gayle, Beuran Hendricks, Eddie Leie, Petrus van Biljon, Duanne Olivier, Sinethemba Qeshile, Simon Harmer, Shimane Alfred Mothoa, Kagiso Rabada, Dwaine Pretorius, Reeza Hendricks.
Nelson Mandela Bay Giants – JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux
यह भी पढ़े –DUR vs PR Dream11 Match Prediction
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dane Vilas बेहतर ऑप्शन नजर आते है। Vilas का प्रदर्शन टूर्नामेंट में संतोषजनक रहा है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी Rudi Second के मुकाबलें ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Reeza Hendricks, Ryan Rickelton, Ben Duckett, Heino Kuhn सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Hendrciks ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही Duckett इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर JJ Smuts, Daniel Christian, Chris Morris सबसे अच्छी चॉइंस होगें। तीनों ही प्लेयर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Kagiso Rabada, Junior Dala, Duanne Olivier सबसे बेहतर ऑप्शन नजर आते है। Kagiso Rabada ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। वही Duanne Olivier ने निरंतरता के साथ धारदार गेंदबाजी की है।