KAN vs DAM Dream11 Hindi Prediction, सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट, Team News, Playing 11

Published on: Apr 7, 2019 11:37 am IST|Updated on: Apr 7, 2019 11:37 am IST

KAN vs DAM Dream11 Team|कैंडी बनाम दांबुला|KAN vs DAM Match Preview

 

Super Provincial Oneday टूर्नामेंट के पांचवें मैच में Dambulla की टीम का सामना Kandy की टीम से होगा। Kandy की टीम लगातार दो मुकाबलें हारने के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। वही, यही हाल Dambulla की टीम का भी रहा है। अपने आखिरी मैच में Dambulla की टीम को Galle के हाथों 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

 

कमजोर नजर आई है कैंडी की बल्लेबाजी

Kandy की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में टीम को जहां Galle के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। वही, दूसरे मैच में Colombo की टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में टीम को मात दी थी। ऐसे में टीम  की निगाहें अब टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी।

टीम की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी है। आखिरी मैच में Sangeeth Cooray ने जरुर टीम की ओर से 82 रनों की अहम पारी खेली थी। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज उनका साथ देने में नाकामयाब रहे थे।

वही, गेंदबाजी में टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थें। Nuwan Pradeep और Kasun Rajitha जैसे गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थें।

 

गेंदबाजी दांबुला की चिंता

वही, दूसरी तरफ Dambulla की हालत टूर्नामेंट में बेहद खस्ती रही है। टीम को अपने पिछले मैच में Galle के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Dambulla के ना तो बल्लेबाज और ना ही गेंदबाज टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास प्रभाव छोड़ पाए है। कप्तान Angelo Mathews ने जरुर पिछले मैच में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे थें।

दमदार गेंदबाजों से सजी Dambulla की गेंदबाजी भी पिछले मैच में काफी फीकी साबित हुई थी। Isuru Udana और Vishwa Fernando जैसे गेंदबाज Galle के खिलाफ विकटों के लिए तरसते नजर आए थे।

 

Match Details

Venue -Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla

Date&Time –  8th April, 9:45 AM,

 

KAN vs DAM Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

Dambulla की पिच गेंदबाजों के अनुकूल नजर आती है। खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है।

 

KAN vs DAM Playing 11

 

Kandy Playing 11

विकेटकीपर – S Samarawickrama

बल्लेबाज – D Karunarathne, Priymal Perera, Pathum Nissanka, Sangeeth Cooray

ऑलराउंडर – T Perera, S Senanayake, C d Silva

गेंदबाज – Nuwan Pradeep, Kasun Rajitha,Jeffrey Vandersay,,

 

 Dambulla Playing 11

विकेटकीपर – Niroshan Dickwella

बल्लेबाज – Danushka Gunathilake, Oshanda Fernando, B Rajapaksa

ऑलराउंडर -Angelo Matthews, Jeevan Mendis, A Priyanjan

गेंदबाज -Isuru Udana, Lakshan Sandakan, Vishwa Fernando, I Jayaratne

 KAN vs DAM SQUAD

Kandy Squad – Dimuth Karunarathne (Captain), Thisara Perera (Vice-Captain), Sadeera Samarawickrama, Pathum Nissanka, Priyamal Perera, Roshen Silva, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay, Malinda Pushpakumara, Kasun Rajitha, Nuwan Pradeep, Chathuranga De Silva, Sachithra Senanayake, Dilesh Gunaratne, Manoj Sarathchandra, Tharindu Kaushal, Chamindu Wijesinghe, Dilruwan Perera, Kavishka Anjula, Jehan Daniel, Rohan Sanjaya, Sangeet Cooray.

Dambulla Squad – Angelo Mathews (Captain), Niroshan Dickwella (Vice-Captain), Danushka Gunathilake, Oshada Fernando, Bhanuka Rajapaksa, Jeewan Mendis, Dasun Shanaka, Lakshan Sandakan, Prabath Jayasuriya, Isuru Udana, Ishan Jayaratne, Sachithra Serasinghe, Vishwa Fernando, Ashen Bandara, Ramesh Mendis, Dushan Vimukthi, Sonal Dinusha, Lahiru Gamage, Ramith Rambukwella, Kaushal Silva, Shiran Fernando, Lahiru Udara.

 

यह भी पढ़े –  SRH vs MI IPL 2019: Alzarri Joseph’s record six-wicket haul stuns SRH

 

KAN vs DAM Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sadeera Samarawickrama सबसे अच्छे विकल्प होगें। Samarawickrama के पास बड़ी पारी खेलने का हुनर है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगादन दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dimuth Karunarathne, Oshada Fernando, Sangeeth Cooray, Angelo Mathews सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Karunarathne इस टूर्नामेंट में अबतक अच्छी फॉर्म में नजर आए है। जबकि Cooray ने पिछले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jeevan Mendis, Thisara Perera सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Perera बल्ले और गेंद दोनो से कारगर साबित हो सकते है। वही, Mendis गेंद से काफी उपयोगी हो सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Isuru Udana, I Jayaratne, Kasun Rajithaसबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। Jayaratne ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Udana अबतक टूर्नामेंट में कुल पांच विकेट चटका चुके है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article