KAR vs SAU Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 5, 2018 11:21 am IST|Updated on: Dec 5, 2018 6:24 pm IST

KAR vs SAU dream11

KAR vs SAU Dream 11 Team | कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र, रणजी ट्रॉफी 2018-19

KAR vs SAU Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Ranji Trophy 2018-19

Match Details:

Venue: Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot

Time-Table: 6 Dec-9 Dec, 9:30 AM IST

 

KAR vs SAU Match Preview

कल से राजकोट में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रणजी मैच शुरू होने जा रहा है. मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अंक तालिका में फिलहाल सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक से उपर है. चार मैचों में एक जीत और तीन ड्रा के साथ सौराष्ट्र के कुल 13 अंक है.

 

लिहाजा, टीम तीसरे पायदान पर काबिज है. वहीं, कर्नाटक ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक में जीत मिली है. जबकि दो मैच ड्रा साबित हुए हैं. 12 अंकों के साथ कर्नाटक टीम छठें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि, ये मैच अगर कर्नाटक जीत लेता है. तो टीम दूसरे या पहले नंबर पर आ जाएगी.

 

कर्नाटक को मिली जीत

बता दें, पिछले मैच में कर्नाटक का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ था. जहाँ श्रेयस गोपाल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम सात विकेट से ये मैच जीतने में कामयाब रही. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी में कर्नाटक टीम भी 186 रन ही बना सकी. इसके बाद महाराष्ट्र ने 256 रन बनाए. जिसे कर्नाटक के बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

सौराष्ट्र ने खेला ड्रा

दूसरी ओर, सौराष्ट्र का मुकाबला बडौदा से हुआ था. सिर्फ दो ही पारी का खेल इस मैच में हो पाया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 521 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में बडौदा ने भी नौ विकेट खोकर 533 रन बना दिए. लिहाजा, ये मैच ड्रा में निकला. हालांकि, सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आर्पित वसवादा ने 120 रनों की पारी खेली. तो कप्तान जयदेव शाह ने 165 रन बनाए.

 

KAR vs SAU Pitch Report

राजकोट की ये पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल है. पहली पारी में औसतन यहाँ 550 से ज्यादा रन बनते हैं, जबकि दूसरी पारी में 350 तक रन बन सकते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम ने यहाँ बड़ा स्कोर खड़ा किया. तो जाहिर है कि ये मैच भी ड्रा में निकलेगा.

 

KAR vs SAU Team News

Prasidh Krishna इस मैच के हिस्सा नहीं होंगे. प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय अंडर-23 टीम में चुना गया है. वह एमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा लेंगे.
बल्लेबाज R Samarth और ऑलराउंडर K Gowtham इस मैच में खेल सकते हैं. वह न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए खेल रहे थे.

खबरों की मानें तो सौराष्ट्र के कप्तान Jaydev Shah ने संन्यास ले लिया है. ये उनका आखिरी मैच होगा.

 

KAR vs SAU Full Squad

Karnataka:

Vinay Kumar (c), Sharath BR (wk),Stuart Binny, Abhimanyu Mithun, Krishnamurthy Siddharth, Karun Nair, Ronit More, Dega Nischal, Ravikumar Samarth, Shreyas Gopal, Shishir Bhavane, Pavan Deshpande, Liyan Khan, Mir Kaunain Abbas, Srinivas Sharath (wk),  Prasidh Krishna, Jagadeesha Suchith, Devdutt Padikkal

 

Saurashtra:

 Hardik Rathod, Prerak Mankad, Jaydev Shah, Jaydev Unadkat, Chirag Jani, Kamlesh Makvana, Sheldon Jackson, Kishan Parmar, Shaurya Sanandia, Dharmendrasinh Jadeja, Avi Barot , Snell Patel, Samarth Vyas, Yuvraj Chudasama, Jay Chauhan, Aarpit Vasavada, Harvik Desai, Agnivesh Ayachi, Chetan Sakariya

 

KAR vs SAU Playing 11

Karnataka:

विकेटकीपर : Sharath BR

बल्लेबाज : D Padikkal, Dega Nischal, K Siddharth, Mir Abbas (Doubt: R Samarth)

ऑलराउंडर : P Deshpande, Shreyas Gopal ( Doubt: K Gowtham)

गेंदबाज : Ronit More, A Mithun, Vinay Kumar, J Suchith

 

Saurashtra

विकेटकीपर : Snell Patel

बल्लेबाज : Harvik Desai, Aarpit Vasavada, Sheldon Jackson, Prerak Mankad, Jaydev Shah

ऑलराउंडर : Chirag Jani

गेंदबाज : D Jadeja, Yuvraj Chudasama, Chetan Sakariya, Hardik rathod

 

KAR vs SAU Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : BR Sharath निचले ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं. विदर्भ के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

बल्लेबाज : Dega Nischal कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज हैं. साथ ही अच्छे फॉर्म में भी हैं. निश्चल ने विदर्भ के खिलाफ 113 रन बनाए थे. तो पिछले मैच में भी 61 रनों की एक अर्धशतकीय पारी उनके बल्ले से निकली. KV Sidharth का बल्ला महाराष्ट्र के खिलाफ नहीं चला. लेकिन, मुंबई के खिलाफ सिद्धार्थ ने पहली पारी में 161 तो दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे. उधर, सौराष्ट्र की ओर से Jaydev Shah ने पिछले मैच में लाजवाब 165 रन बनाए थे. जबकि ओपनर आर्पित वसवादा ने भी 120 रनों की जुझारी पारी खेली.

ऑलराउंडर : Shreyas Gopal ने पिछले मैच चार विकेट लेने के अलावा 40 रन बनाए थे. साथ ही टीम को मैच जीताने में भी मदद की थी. J Suchith तीन मैचों में अब तक 14 विकेट झटक चुके हैं. लिहाजा, उनकी जगह तो टीम में बनती है. सौराष्ट्र की ओर से P Mankad ने बडौदा के खिलाफ 85 रन बनाए थे.

गेंदबाज : R Vinay Kumar से आप विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. घरेलू क्रिकेट के बड़े गेंदबाज हैं. पिछले मैच में पांच विकेट भी लिए थे. जबकि R More ने मुंबई के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे. सौराष्ट्र की ओर से H rathod और D Jadeja अच्छे विकल्प हैं.

गौतम गंभीर ने नम आँखों से ली क्रिकेट जगत से विदाई ,फेसबुक पर किया ऐलान

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article