KKR vs RCB Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 18, 2019 11:16 pm IST|Updated on: Apr 18, 2019 4:47 pm IST

KKR vs RCB Dream11|कोलकता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर|KKR vs RCB Match Preview

 

 

IPL के 35वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders की टीम का आमना सामना Royal Challengers Bangalore से होगा। Kolkata को जहां अपने आखिरी मैच में Chennai के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वही, Royal Challengers Bangalore को Mumbai ने मात दी थी। Bangalore के  लिए यह सीजन अबतक बेहद निराशाजनकर रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 8 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है। ऐसे में अगर टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने है तो बाकी बचे सभी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

जीत की पटरी पर लौटना को बेताब केकेआर

Kolkata Knight Riders की बात की जाए तो टीम ने सीजन का आगाज दमदार तरीके से किया है। लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में टीम को Chennai के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जिससे टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गयी है। ऐसे में अपने घरेलू परिस्थिती में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में Chris Lynn को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थें। Lynn ने जरुर 51 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी।  वही, गेदबाजी में Chennai के खिलाफ Suni Narine ही लय मे नजर आए थें।

 

बैंगलोर के लिए जीत बेहद जरुरी

Royal Challengers Bangalore के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 8 मैचों में से 7 में हार का मुंह देखा है। जबकि महज एक मैच में टीम को जीत मिली है। यानि सितारों से सजी Bangalore की टीम इस सीजन जीत के लिए तरसती नजर आई है।

टीम की बल्लेबाजी क्रम कप्तान Virat Kohli और Ab Devilliers के इर्द गिर्द ही घूमता नजर आया है। पिछले मैच में जरुर Moen Ali ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था। टीम की गेंदबाजी अटैक आरसीबी के लिए सबसे बड़ा चिंता का सबब रहा है।

 

Match Details

Venue – Eden Garden, Kolkata

Date&Time – 19th April, 8:00 PM

 

पिच कंडिशन

ईडन गार्डन की पिच से पिछले मैच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। Chennai और Kolkata के बीच हुए आखिरी मैच में 9 विकेट स्पिनरों ने चटकाए थें।

 

KKR vs RCB Head to Head

दोनों ही टीमें 14 दफा एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 15 बार जीत Kolkata Knight Riders के हाथ लगी है। जबकि 9 बार Royal Challnegers Bangalore ने जीत दर्ज की है। यानि मेजबान टीम का पलड़ा अबतक भारी रहा है।

इस सीजन हुई भिड़त में Kolkata Knight Riders ने Bangalore की टीम को 5 विकेट से मात दी थी।

 

KKR vs RCB Team News

Matt Kelly पैक्टिस करते हुए नजर आए है। ऐसे मे उनको टीम में मौका दिया जा सकता है।

Bangalore की टीम Akshdeep Nath की जगह Washington Sundar को आजमा सकती है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KKR vs RCB Playing 11

Kolkata Knight Riders Playing 11

विकेटकीपर: Dinesh Karthik

बल्लेबाज: S Gill, C Lynn, R Uthappa,

ऑलराउंडर: N Rana, S Narine, (Doubt : A Russell, C Braithwate)

गेंदबाज : P Chawla, K Yadav, , H Gurney/ Matt Kelly, (Doubt : P Krishna, Sandeep Warrier)

 

 Royal Challnegers Bangalore Playing 11

विकेटकीपर – Parthiv Patel

बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers,

ऑलराउंडर – Moen Ali, , Marcus Stoinis, Pawan Negi, (Doubt : Akshdeep Nath, Washington Sundar)

गेंदबाज –   Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, Umesh Yadav,( Doubt : Kulwant Khejroliya, Mohammad Siraj)

 KKR vs RCB SQUAD

Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj

Royal Challengers Bangalore Squad –  Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Dale Steyn.

 

यह भी पढ़े –  LAN vs NOT Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप , Team News, Playing 11

KKR vs RCB Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Parthiv Patel सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Parthiv ने इस सीजन 8 मैचों में 219 बनाए है। पिछले मैच में उन्होने 20 गेंदों में 28 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, Parthiv बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में Ab Devillers, Virat Kohli, Chris Lynn, Robin Uthappa सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ab Devilliers अबतक 8 मैचों में कुल 307 रन बना चुके है। उनका स्ट्राइक रेट 154.27 का रहा है। वही, Chris Lynn ने पिछले मैच में इसी मैदान पर 51 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर -ऑलराउंडर में l, Moen Ali, S Narine सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Sunil Narine ने पिछले मैच में इसी मैदान पर किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थें। Moen Ali ने मुंबई के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ा था। जबकि महज 18 रन देकर 2 विकेट भी झटके थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Yuzvendra Chahal, Piyush Chawla, Kuldeep Yadav, Navdeep Saini बेहतर विकल्प होंगे। Chahal ने इस सीजन बढ़िया गेंदबाजी की है। चहल 8 मैचों में कुल 13 विकेट चटका चुके है। Piyush Chawla ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थें। वो इस सीजन कुल 6 विकेट चटका चुके है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article