KT vs RK Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 14, 2019 4:02 pm IST|Updated on: Jan 15, 2019 11:49 am IST

KT vs RK Dream11 Team|खुलना टायटंस बनाम राजशाही किंग

 KT vs RK Dream11|Who Will Win Today Match

Sylhet  January 15 at 1:00 PM

 

 

KT vs RK Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Khulna Titans के लिए की टीम अपने अगले मुकाबलें में Rajshahi Kings से भिड़ेगी। Rajshahi Kings की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है।

हालांकि  Rajshahi Kings ने अपने आखिरी मुकाबलें में Rangpur Riders की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। वही, Khulna Titans की टीम अपने चार मैचों में एक भी जीत नहीं दर्ज कर सकी है।

 

खुलना टाइटंस को पहली जीत की तलाश

Khulna Titans की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक मिलाजुला रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 4 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मुकाबलें में Chittagong Vikings को हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की मजबूत बैंटिग लाइनअप इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। PR Stirling, Dawid Malan, Mahmudullah जैसे बल्लेबाज अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है। Junaid Khan ने अपने पहले ही मैच में किफाती गेंदबाजी की थी। वहीं, Carlos Braithwate, Shoriful Islam ने भी बढ़िया गेंदबाजी की है।

 

गेंदबाजी रही है राजशाही का मजबूत पक्ष

Rajshahi Kings की टीम ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की थी। हालांकि टीम की बल्लेबाजी इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। Mohammad Hafeez ने अच्छी शुरुआत तो की है, लेकिन वो अपनी पारी को तब्दील नहीं कर सकें है। हालांकि पिछले मैच में उन्होनें गेंद से भी अहम योगदान दिया था।

टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Mustafizur Rahman और Ishru Udana ने बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, युवा गेंदबाज Arafat Sunny ने भी काफी प्रभावित किया है।

 

KT vs RK Team News

Laurie Evans इस सीजन आउट ऑफ फॉर्म नजर आए है। ऐसे में उनके खेलना स्पष्ट नहीं है।

Mohammad Hafeez अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। 

Lasith Malinga, Seekkuge Prasanna टीम से जुड़ गए है। ऐसे में वो इस मैच में खेल सकते है। 

 

KT vs RK Playing 11

 

Khulna Titans Playing 11

विकेटकीपर : Mahidul Islam Ankon

बल्लेबाज : Junaid Siddique, P Stirling, Dawid Malan, Ariful Haque, (Doubt: Najmul Hossain Shanto)

ऑलराउंडर : Mahmudullah, Carlos Braithwate

गेंदबाज : Taijul Islam,  Shariful Islam, Junaid Khan (Doubt: Zahir Khan, Lasith Malinga)

 

Rajshahi Kings Playing 11

विकेटकीपर : Zakir Hasan

बल्लेबाज :  Mominul Haque, Soumya Sarkar (Doubt: Laurie Evans)

ऑलराउंडर : Mehidy Hasan (c), Ryan ten Doeschate (Doubt : S Prasanna)

गेंदबाज : M Rahman, I Udana (Doubt : Q Ahmad, ,  A Sunny)

 

 

KT vs RK SQUAD

Khulna Titans Squad  – Lasith Malinga, Brendan Taylor, Junaid Siddique, Paul Stirling, Mahmudullah, Jahurul Islam, Dawid Malan, Yasir Shah, Carlos Brathwaite, Ariful Haque, Taijul Islam, Al-Amin, David Wiese, Nazmul Hossain Shanto, Zahir Khan, Subashis Roy, Ali Khan, Mahidul Islam Ankon, Tanvir Islam, Sherfane Rutherford, Shariful Islam

 Rajshahi Kings Squad – Mohammad Sami, Mohammad Hafeez, Ryan ten Doeschate, Isuru Udana, Laurie Evans, Seekkuge Prasanna, Mominul Haque, Alauddin Babu, Kamrul Islam , Soumya Sarkar, Arafat Sunny, Marshall Ayub, Christiaan Jonker, Mustafizur Rahman, Zakir Hasan (wk), Qais Ahmad, Mehidy Hasan (c), Fazle Mahmud

 

यह भी पढ़े – SAU vs UP Dream11 Match Prediction

 

KT vs RK Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Zakir Hasan सबसे अच्छे वकिल्प होगें। Zakir Hasan ने पिछले मैच में भी अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में P Stirling, Dawid Malan, Soumya Sarkar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Paul Stirling ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, Dawid Malan ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mohammad Hafeez, Mahmudullah, Carlos Braithwate सबसे अच्छेन विकल्प होगें। Mohammad Hafeez ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। वही Braithwate ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mustafizur Rahman, Isuru Udana, Shariful Islam, Junaid Khan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mustafizur Rahman ने इस सीजन बेहतीन गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Junaid Khan ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article