KXIP vs MI Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Mar 29, 2019 1:06 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 12:21 pm IST

KXIP vs MI Dream 11 Hindi Prediction | किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस

KXIP vs MI  Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Premier League 2019

Venue : IS Bindra Cricket Stadium, Mohali

Date & Time : 30/3/ 2019, 4:00 PM IST

 

KXIP vs MI Match Preview

लगातार दो मैच बाहर खेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की घर वापसी हो गयी है. पंजाब टीम अब अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. बता दें, दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस को एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुंबई इंडियंस का सामना हुआ था.

मुंबई को मिली रोमांचक जीत

इस मैच मुकाबले में टीम को आखिरी ओवर में 6 रनों की रोमांचक जीत मिली. टीम की ओर से रोहित शर्मा ने इस मैच में 48 रन ठोके. तो हार्दिक पांड्या के बल्ले से 14 गेंदों में 32 रन बने.

गेंदबाजी में टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किये. साथ ही टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

जीत के बाद हारी पंजाब टीम

उधर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. पंजाब ने इस मैच में राजस्थान को 14 रनों से मात दी. लेकिन, अगले ही मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब को धो डाला.

केकेआर के खिलाफ टीम को 28 रनों की शिकस्त मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब टीम 190 रन ही बना सकी.

KXIP vs MI Team News

Sam Curran को इस मैच में लाया जा सकता है.

Varun Chakravarthy का पत्ता कट सकता है. 

Mujeeb Ur Rahman की कमी पिछले मैच में खली थी. इसलिए, इस मैच में अश्विन उन्हें मैदान में उतार सकते हैं. 

Mitchell McLenghan को बेंच पर बिठाया जा सकता है.

घरेलू मैदान की वजह से Barinder Sranको मौका मिल सकता है. 

 

KXIP vs MI Pitch Report

मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहाँ रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया है. साथ ही पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 359 रन इसी मैदान पर चेज किये थे. औसतन टी20 मैच की पहली पारी में 184 रन बनते हैं. जबकि दूसरी पारी में अमूमन 175 रन तक बन सकते हैं.

 

KXIP vs MI Squad

Kings XI Punjab :

Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar

 

Mumbai Indians :

Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam

 

MI के खिलाफ मैच ने दिलाई 2017 की याद, जब ‘खराब अम्पायरिंग’ के कारण RCB को मिली थी हार

KXIP vs MI Playing 11

Kings XI Punjab :

विकेटकीपर : KL Rahul

बल्लेबाज : Chris Gayle, Mayank Agarwal, S Khan, D Miller, Mandeep Singh

ऑलराउंडर :  R Ashwin, S Curran

गेंदबाज : Mujeeb Rahman, A Tye, A Rajpoot/M Shami

 

Mumbai Indians :

विकेटकीपर:  Q De Kock

बल्लेबाज : Yuvraj Singh, Rohit Sharma, Surya Kumar Yadav, K Pollard

ऑलराउंडर : K Pandya, Hardik Pandya

गेंदबाज : Lasith malinga, Mayank Markande, J Bumrah (Doubt : M McLenghan)

KXIP vs MI Dream 11  Fantasy Team 

विकेटकीपर : KL Rahul ने मोहाली में काफी मैच खेले हैं. इस मैदान पर पिछले सीजन उन्होंने 14 गेंदों पर पचासा जड़ा था. इसलिए, Q De Kock की जगह हमने केएल राहुल को तरजीह दी है.

बल्लेबाज : C Gayle ने पिछले सीजन मोहाली में शतक लगाया था. शानदार फॉर्म में चल रहे हैं इसलिए आप गेल को कप्तान बना सकते हैं. Sarfraz Khan और David Miller को चुनना सही रहेगा. पिछले मैच में मिलर ने अर्धशतक लगाया था.

Rohit Sharma ने मोहाली में दोहरा शतक लगा चुके हैं. जबकि आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में उन्होंने 95 रन बनाए थे. S Yadav बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं.

तो Yuvraj Singh बचपन से मोहाली में खेलते आए हैं. इसके अलावा युवराज सिंह ने दिल्ली के खिलाफ 53 रन बनाए थे. और पिछले मैच में लगातार तीन छक्के युवी ने मारे थे.

ऑलराउंडर : Hardik pandya ने आरसीबी के खिलाफ 14 गेंदों में 32 रन बनाए थे. तो Krunal Pandya को दूसरे ऑलराउंडर के रूप में ले सकते हैं.

गेंदबाज : Ankit rajpoot/ A Tye में से किसी एक को ले सकते हैं. J Bumrah/ L Malinga विकल्प हैं. जबकि Mayank Markande को स्पिनर के तौर पर ले सकते हैं.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article