LP vs BG Dream 11 Team एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2018 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 15, 2018 4:38 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 11:04 am IST

LP vs BG Dream 11 Team | ललितपुर पैट्रिओट्स बनाम भैराहवा ग्लैडिएटर्स

LP vs BG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Everest Premier League 2018 

Match Details:

Venue: Kirtipur

Time-Table: 16 Dec 2018, 12:45 PM IST

LP vs BG Match Preview

आईपीएल के तर्ज पर नेपाल में खेले जा रहे एवरेस्ट प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम हफ्ते में है. सभी टीमों ने चार-चार मुकाबले खेल लिए हैं. अंक तालिका में इस समय ललितपुर पैट्रिओट्स छह अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि भैराहवा ग्लैडिएटर्स दूसरे स्थान पर है.

ग्लैडिएटर्स और ललितपुर में होगी जंग

हालांकि, भैराहवा ग्लैडिएटर्स के भी चारा मैचों में छह अंक ही है. लेकिन, नेट रनरेट के बिनाह पर टीम ललितपुर से पीछे है. अब दोनों टीमें कल यानी रविवार को एक आखिरी बार ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भिड़ने वाली है. ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर है. जो चार टीमें ज्यादा अंक हासिल करेगी. वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

 

इंदर सिंह का छाया है जलवा 

आपको बता दें, भैराहवा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज फॉर्म में है. स्टार बल्लेबाज इंदर सिंह ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 248 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक हाफ सेंचुरी भी ठोकी है.

जबकि गेंदबाजी में पवन सर्राफ ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किये हैं. वहीं, ललितपुर पैट्रिओट्स की तरफ से गौरव तोमर ने चार मैचों में 196 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो हाफ सेंचुरी ठोकी है.

 

ग्लैडिएटर्स के पास नंबर एक बनने का मौका 

खैर, सेमीफाइनल के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही टीमें अंतिम चार में जगह बना चुकी है. लेकिन, इस मैच को जीतने वाली टीम को फायदा होगा. उन्हें दो मौके मिलेंगे. अगर, टीम क्वालीफायर में हार जाती है. तो दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीतकर वह टीम फाइनल में पहुँच सकती है.

और अगर क्वालिफायर में ही जीत हासिल कर लेती है. तो सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी. कुल मिलाकर, भैराहवा ग्लैडिएटर्स और ललितपुर टीम के बीच अहम काफी अहम होने वाला है.

 

LP vs BG Team News

Sandip Lamichhane बिग बैश लीग खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं. ऐसे में वह ललितपुर के लिए नहीं खेल पाएंगे.

 

LP vs BG Full Squad

Bhairahawa Gladiators

Sharad Vesawkar(c), Ryan Ten Doeschate, Mohammad Naveed, Ravi Inder Singh. Puneet Mehera, Pradeep Airee, Aarif Sheikh, Rohit Kumar Paudel, Bhuwan Karki, Krishna Karki, Prakash KC, Anil Kharel, Kushal Malla, Harishankar Shah, Dipesh Shrestha, Bhupendra Thapa

 

Lalitpur Patriots

Gyanendra Malla, Jaykishan Kolsawala, Sunny Patel, Gourav Tomar , Sandeep Lamichhane, Lalit Rajbanshi, Kushal Bhurtel, Sumit Jha, Sundeep Jora, Narayan Joshi, Yogendra Singh Karki, Rashaid Khan, Shankar Rana, Pawan Sarraf, Sonu Tamang

 

LP vs BG Playing 11

Bhairahawa Gladiators Playing 11:

विकेटकीपर : PS Airee

बल्लेबाज : R Inder Singh, Ryan ten Doeschate, Aarif Sheikh 

ऑलराउंडर: S Vesawkar

गेंदबाज : Mohammad Naveed, B Karki, A Bohara, K Karki

 

Lalitpur Patriots Playing 11:

विकेटकीपर : JA Kolsawala

बल्लेबाज : G Malla, P Sarraf, K Bhurtel, S Tamang

ऑलराउंडर : GY Tomar, S Jhora, Sunny Patel

गेंदबाज :  Rashaid Khan, YS Karki, LN Rajbanshi

 

LP vs BG Dream 11 Fantasy Tips

Bhairahawa Gladiators :

  1. R Inder Singh टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. अब तक चार मैच खेले गये हैं. और इस दौरान उन्होंने 124 की औसत से 248 रन ठोके हैं.
  2. R Ten Doeschate ने चार मैचों में 83 रन बनाए हैं. नीदरलैंड के इस बल्लेबाज का बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है.
  3. Sharad Vesawkar ऑलराउंडर हैं.और टीम के लिए 62 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए हैं.
  4. P Airee को बतौर बल्लेबाज खिला सकते हैं. हालाँकि, पप्रदर्शन इनका कुछ ठीक नहीं रहा है. चारा मैचों में मात्र 50 रन है.
  5. M Naveed और A Bohara ने चार-चार विकेट हासिल किये हैं.

Lalitpur Patriots:

  1. Gaurav Tomar के नाम टूर्नामेंट में 196 रन है. और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
  2. JA Kolsawala ने अपने बल्ले से 102 रन बनाए हैं. 51 रन इस दौरान उनका उच्च स्कोर रहा है.
  3. Sunny Patel और G Malla एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं.
  4. गेंदबाजी में P sarraf छह विकेट निकाल चुके हैं. और ललितपुर के लीडिंग विकेटटेकर हैं.

 

MR-W vs BH-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article