MAR vs BEN Dream 11 टी10 क्रिकेट लीग 2018 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 1, 2018 10:47 am IST|Updated on: Dec 27, 2018 10:47 am IST

MAR vs BEN Dream 11 Team| मराठा अरेबियंस बनाम बंगाल टाइगर्स, टी 10 क्रिकेट लीग

MAR vs BEN Match Prediction| Who Will Win Today’s Match 

 

T10 Cricket League 2018

Match Details:

Venue: Sharjah

Date: 1 Dec 2018

Time: 7:15 IST

 

MAR vs BEN Match Preview

दुबई के शारजाह में आयोजित टी10 क्रिकेट लीग अब अपने अंतिम पड़ाव में है. चार सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी जा चुकी है. पहले पहले क्वालीफायर मुकाबले में नॉदर्न वॉरियर्स का सामना पख्तूंस से होने वाला है. अगर ये मैच नॉदर्न वॉरियर्स जीत लेती है. तो टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि क्वालीफाईंग राउंड में पख्तूंस और नॉदर्न वॉरियर्स दो टॉप टीमें है.

 

 

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में आज मराठा अरेबियंस का सामना बंगाल टाइगर्स से होने वाला है. मराठा और बंगाल दोनों टीमों ने कुल छह मुकाबलों में छह-छह अंक ही अर्जित कर सकी. लिहाजा, मराठा अरेबियंस और बंगाल टाइगर्स आपस में भिड़ेंगी. इस मैच का जो भी विजेता होगा. उसका सामना पहले सेमीफाइनल में हारने वाले टीम से होगा. जिसे एलिमिनेटर फाइनल भी कहा जाता है. खैर. दोनों टीमों के पास बड़े खिलाड़ी हैं. और अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.

 

मराठा अरेबियंस को मिली जीत

लेकिन, बात अगर पिछले मैच की करें तो मराठा अरेबियंस के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की. नजीबुल्लाह जद्रान ने 24 गेंदों में ही 60 रन ठोक डालें. तो एलेक्स हेल्स के बल्ले से 16 गेंदों में 30 रन निकले. सिंधिज के खिलाफ इस मुकाबले में लेग स्पिनर राशिद खान की फिरकी का जादू भी देखने को मिला. जहाँ उन्होंने 2 ओवर में 15 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किये. जबकि रिचर्ड ग्लीसन को एक विकेट मिला.

 

बंगाल टाइगर्स के गेंदबाज फ्लॉप

उधर, बंगाल टाइगर्स को केरला नाइट्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल टीम ने 123 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सुनील नारायण ने महज 25 गेंदों में 52 रन ठोके. शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 39 रनों की धमाकेदार इनिंग खेली. लेकिन, केरला नाइट्स के नये नवेले बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के सामने ये लक्ष्य छोटा पड़ गया. बेयरस्टो ने महज 24 गेंदों में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन बनाए. और टीम को जीत दिला दी.

 

MAR vs BEN Team News

पिछले मैच में  Jason Roy को आराम दिया गया था. इस मैच में वह बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

 

MAR vs BEN Playing 11

Maratha Arabians

विकेटकीपर : K Akmal

बल्लेबाज : Hazratullah Zazai, Alex Hales, Najibullah Zadran , Brendon Taylor ( Doubt: james Vince)

ऑलराउंडर : Rashid Khan, Dwayne Bravo,

गेंदबाज : R van Der Merve, R Gleeson, Zahoor Khan

 

Bengal Tigers

विकेटकीपर : Sam Billings

बल्लेबाज : Jason Roy, Sunil Narine,  Sherfane RutherFord, Luke Wright (doubt: Chirag Suri)

ऑलराउंडर : Md. Nabi, Kevon Cooper ( Doubt: Aamer Yamin)

गेंदबाज :  Mujeeb Ur Rahman, Zaheer khan,Morne Morkel

 

 

MAR vs BEN Full Squad

Maratha Arabians :

Rashid Khan (c), R Van der Merwe, Brendan Taylor, Alex Hales, Kamran Akmal (wk), Dwayne Bravo, Najibullah Zadran, James Vince, Hazratullah Zazai, Zahoor Khan, James Faulkner, S Badrinath, Amir Hayat, Richard Gleeson, Adam Lyth,

 

Bengal Tigers :

Sam Billings(C), Zaheer Khan,  Sherfane Rutherford,  Rayad Emrit, Aamer Yamin, Morne Morkel, Luke Wright, Sunil Narine, Mohammad Nabi, Jason Roy, Chirag Suri, Ali Khan, Mujeeb Ur Rahman, Kevon Cooper, Muhammad Usman, Riki Wessels,

 

MAR vs BEN Dream 11 Fantasy Tips

Bengal Tigers:

Jason Roy टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. अब तक खेले गये पांच मुकाबलों में जेसन रॉय लगभग 52 की औसत से उन्होंने 206 रन बनाए हैं. पिछले मैच में जेसन रॉय नहीं खेले थे. इसलिए, अहम मुकाबले में जेसन रॉय टीम में लौट सकते हैं. S Rutherford भी छोटी-छोटी मगर तेज तर्रार पारी खेल रहे हैं. रदरफोर्ड ने अब तक 142 रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आप M Nabi और S narine की तरफ जा सकते हैं. सुनील नारायण ने पिछले मैच में 25 गेंदों में 52 रन ठोके थे. जबकि मोहम्मद नबी ने सिंधिज के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट निकाले थे. गेंदबाजी में आपके पास Zaheer Khan, Mujeeb Ur Rahman के रूप में बेहतर विकल्प है.

 

Maratha Arabians:

H Zazai फॉर्म में हैं. अब तक 138 रन बना चुके हैं. N Zadran आखिरी समय में हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. पिछले मैच में 59 रन बनाए थे. ओवरऑल 140 रन ठोके चुके हैं. A hales अपनी टीम में जरूर रखें. Luke Wright भी एक ऑप्शन हो सकते हैं.

ऑलराउंडर में R Khan को चुनें. पिछले मैच में राशिद ने तीन विकेट हासिल किये थे. जबकि बल्लेबाजी में भी कभी-कभार खेल जाते हैं. बतौर गेंदबाज Richard Gleeson को ले सकते हैं. टूर्नामेंट में अब तक सात विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा Zahoor Khan आपकी फैंटसी टीम में जगह बनाने के योग्य हैं,.

 

 

बीसीसीआई ने मांगे नए कोच के लिए आवेदन, ये तीन दिग्गज हैं रेस में

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article