MR-W vs ST-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 1, 2018 10:34 am IST|Updated on: Dec 27, 2018 10:44 am IST

MR-W vs ST-W Dream11

MR-W vs ST-W Dream 11 Team | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर

MR-W vs ST-W Match Prediction| Who Will Win Today’s Match

 

Women’s Big Bash League 2018-19

MR-W vs ST-W Match Details:

Venue: Junction Oval, Melbourne

Time-Table: 2 Dec, 2018 at 5:10 AM IST

MR-W vs ST-W Match Preview

Sydney Thunder:

विमेंस बिग बैश लीग के चौथे सीजन का शानदार आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक अन्य मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर आपस में भिड़ेगी. एलेक्स ब्लैकवेल की कप्तानी में सिडनी थंडर एक बार बिग बैश लीग का खिताब जीत चुकी है.

 

इस टीम में स्टार बल्लेबाज रचेल हेंस, स्टेफनी टेलर, निकोला कैरी और हरमनप्रीत कौर जैसी विश्वस्तरीय खिलाड़ी मौजूद है. पिछले सीजन सिडनी थंडर तीसरे पायदान पर रही थी. जबकि टीम में सैम बेट्स के रूप में एक लेग स्पिनर भी हैं. जिन्होंने पिछले सीजन 16 विकेट निकाले थे. औरे टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई थी.

 

Melbourne Renegades:

दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स की अगुवायी न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैदरवाईट कर रही हैं. जेस डफीन, डेनियली व्याट, ली ताहुहू, तायला व्लामिंक, सोफी मोलिनेक्स और एना लेनिंग जैसी कई इंटरनेशनल प्लेयर्स टीम में मौजूद है. जेस डफीन फिलहाल टीम से बाहर चल रही हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है.

 

ऑस्ट्रेलिया की यंग पेस सेंसेशन तायला व्लामिंक के लिए ये डेब्यू सीजन होगा. महिला टी20 विश्व कप में इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी की थी.  सैदरवाईट टी20 विश्वकप में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी. लेकिन, इस बार बिग बैश लीग में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी.

 

MR-W vs ST-W Team News

Sydney Thunder:

Harmanpreet Kaur  इस मैच में नहीं खेलेंगी. 

Saskia Horley के लिए ये डेब्यू सीजन और मैच होगा. बता दें, इससे पहले सस्किया होर्ली ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की हिस्सा थी.

 

Melbourne Renegaeds:

Danni Wyatt इस मैच में टीम की हिस्सा नहीं होंगी.

 

MR-W vs ST-W Full Squad

 

Melbourne Renegaeds:

Amy Satterthwaite (NZ, c), Maitlan Brown, Zoe Cooke, Jess Duffin, Claire Koski, Erica Kershaw, Emma Inglis (wk), Anna Lanning, Sophie Molineux, Molly Strano, Lea Tahuhu (NZ), Tayla Vlaeminck, Georgia Wareham, Courtney Webb, Danni Wyatt (ENG)

 

Sydney Thunder:

Alex Blackwell, Rachael Haynes, Sam Bates, Stafanie Taylor (WI), Lisa Griffith, Harmanpreet Kaur (IND), Rachel Trenaman, Hannah Darlington, Nicola Carey, Rene Farrell, Belinda Vakarewa, Saskia Horley, Maisy Gibson, Naomi Stalenberg, Rachel Priest

 

 

MR-W vs ST-W Playing 11

Sydney Thunder:

विकेटकीपर : Rachel Priest

बल्लेबाज : Alex BlackWell, Rachael Haynes, Rachael Trenaman,Naomi Stalenberg

ऑलराउंडर :Nicola Carey, Stefanie Taylor, Saskia Horley

गेंदबाज : Sam Bates, Rene farell, Maisy Gibson ( Doubt : Belinda Vakarewa, Lisa Griffith)

 

Melbourne Renegades :

विकेटकीपर : Emma Inglis/ Erica Kershaw

बल्लेबाज : Amy Satterthwaite, Jess Duffin, Anna Lanning, Claire Koski

ऑलराउंडर : Sophie Molineux, Molly Strano,  (Doubt:Courtney Webb)

गेंदबाज : Lea Tahuhu, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck (Doubt: Maitlan Brown)

 

MR-W vs ST-W Dream 11 Fantasy Tips

Melbourne Renegades:

बल्लेबाज : टीम में Amy Satterthwaite के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. एमी न्यूजीलैंड टीम की बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है. Jess Duffin के लिए हालिया सीजन बहुत अच्छा रहा है. क्लब लेवल पर उन्होंने 189 की औसत से 567 रन बनाए. इस दौरान डफीन का उच्च स्कोर 235 का रहा है. C Koski अग्रेसिव बल्लेबाज हैं. पिछले दो घरेलू मैचों में उन्होंने 82 और 76 रनों का स्कोर बनाया है. E Inglis के रूप में टीम के पास एक अनुभवी विकेटकीपर  बल्लेबाज भी मौजूद हैं.

ऑलराउंडर : S Molineux एकमात्र स्टार ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. लेकिन, M Strano को दरकिनार नहीं कर सकते. इन्होने पिछले सीजन 14 विकेट लिए थे.

गेंदबाज : टीम की गेंदबाजी जबरदस्त है. L Tahuhu न्यूजीलैंड की मुख्य तेज गेंदबाज हैं. G wareham लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा कर रही हैं. जबकि 18 वर्षीय T Vlaeminck पर इस मैच में निगाहें होंगी. ये उनका डेब्यू मैच होगा.

 

Sydeny Thunder:

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी R Priest संभालने वाली है. रचेल कभी न्यूजीलैंड की मुख्य विकेटकीपर हुआ करती थी. रचेल के पास इंटरनेशनल अनुभव की कोई कमी नहीं है. टीम में A BlackWell के रूप में एक धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को तीन विश्वकप जीता चुकी हैं ब्लैकवेल. जबकि सिडनी थंडर को एक बार. इसके अलावा R Haynes भी हैं. जिन्होंने पिछले सीजन बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हेंस अब तक बिग बैश लीग में 773 रन बना चुकी हैं.

ऑलराउंडर की बात करें तो N Carey और S Taylor के रूप में टीम के पास दो बड़ी मैच विनर खिलाड़ी हैं. बता दें, स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज की कप्तान भी हैं. गेंदबाजी में R farell और S Bates दो मुख्य विकल्प हैं.

 

AUS VS IND: पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article