MUM vs BRD Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 13, 2018 9:00 am IST|Updated on: Dec 13, 2018 5:03 pm IST

MUM vs BRD Dream 11 Team | मुंबई बनाम बड़ौदा, रणजी ट्रॉफी

MUM vs BRD Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Ranji Trophy 2018-19

Match Details:

Venue: Wankhede Stadium, Mumbai

Time-Table: 14 Dec-18 Dec 2018, 9:30 AM IST

 

MUM vs BRD Match Preview 

रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप ए मुकाबले मुंबई का मुकाबला बड़ौदा से होने वाला है. 14 दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेले जाना है. आपको बता दें, मुंबई के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. चूँकि, टीम को इस समय एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. मुंबई ने चार मुकाबलों में तीन मैच ड्रा खेले हैं. जबकि एक मैच में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है.

 

गुजरात के खिलाफ मिली हार

गुजरात के खिलाफ मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. पांच अंकों के साथ मुंबई इस समय अंक तालिका में काफी नीचे है. इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि मुंबई में उनके कई बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है. श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ देश से बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं. जबकि टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं.

 

बड़ौदा की टीम मजबूत

दूसरी ओर, बड़ौदा ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक मैच में हार तो एक में जीत मिली है. तीन ड्रा के साथ बड़ौदा 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. अभी पिछले मैच में ही बड़ौदा को जीत मिली है.

छत्तीसगढ़ के खिलाफ पिछले मैच में बड़ौदा को विजयी मिला है. बड़ौदा ने अपने होमग्राउंड पर 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच में स्वप्निल सिंह ने जहाँ सात विकेट चटकाए। तो युसूफ पठान ने 129 रन बनाए।

 

MUM vs BRD Team News

  1. Suryakumar Yadav खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये हैं.
  2. सूर्यकुमार की जगह Vikrant Auti को जगह मिली है.
  3. Arman Jaffer की भी मुंबई रणजी टीम से छुट्टी हुई है.
  4. Shivam Malhotra की जगह Badre Alam को टीम में बुलाया गया है. 
  5. Dhawal Kulkarni अब भी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं.
  6.  बड़ौदा की तरफ से Hardik Pandya मुंबई के खिलाफ इस मैच में खेलेंगे.
  7. Shreyas Iyer न्यूजीलैंड दौरे से लौट आए हैं. लेकिन, इस मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं? इस पर अब भी प्रश्न चिन्ह है.

MUM vs BRD Full Squad

Mumbai Squad:

Dhawal Kulkarni, Aditya Tare (wk), Suryakumar Yadav, Akhil Herwadkar, Siddhesh Lad (c), Royston Dias, Shreyas Iyer, Badre Alam, Jay Gokul Bista, Armaan Jaffer, Shivam Dube, Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Akash Parkar, Eknath Kerkar, Shivam Malhotra, Minad Manjrekar, Karsh Kothari, Shams Mulani, Dhrumil Matkar, Ashay Sardesai

 

Baroda Squad:

Yusuf Pathan, Pinal Shah (wk), Bhargav Bhatt, Kedar Devdhar (c), Sagar Mangalorkar, Aditya Waghmode, Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Rishi Arothe, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh, Soaeb Tai, Mitesh Patel, Pratyush Kumar, Shivalik Sharma

 

MUM vs BRD Playing 11

Mumbai 

विकेटकीपर : Aditya Tare

बल्लेबाज : Jay Gokul Bista,Siddhesh Lad (c),  (Doubt: Shreyas Iyer)

ऑलराउंडर : Shivam Dubey, Shubham ranjane

गेंदबाज : Royston Dias, Akash Parkar, Dhurmil Matkar, Karsh Kothari, 

 

Baroda :

विकेटकीपर : Mitesh Patel

बल्लेबाज : Kedar Devdhar, Aditya Waghmode, Yusuf Pathan, Vishnu Solanki, Shivalik Sharma

ऑलराउंडर : Swapnil Singh, Hardik Pandya

गेंदबाज : Rishi Arothe, Lukman Meriwala, Bhargav Bhatt 

 

MUM vs BRD Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Tare  अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. चार मैचों में जहाँ आदित्य तारे ने 306 रन बनाए हैं. वहीं, Mitesh Patel बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं.

 

बल्लेबाज : K Devdhar अपनी टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. एक दोहरा शतक के साथ उन्होंने 473 रन ठोके हैं. जबकि Aditya Waghmode भी फॉर्म में हैं. अब तक दो शतक की मदद से 391 रन बना चुके हैं.

V Solanki के नाम 371 रन है. तो Y pathan ने पिछले मैच में नाबाद 129 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ Sidhesh Lad ही रन बना रहे हैं. यही वजह है कि टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. लाढ ने 391 रन बनाए हैं अब तक.

 

ऑलराउंडर : Shivam Dubey को इस फैंटसी टीम का कप्तान जरूर बनाएं. शिवम ने चार मैचों में 376 रन बनाए हैं. और सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किये हैं.

बडौदा की तरफ से Swapnil singh बेस्ट हैं. स्वप्निल ने बल्ले से 141 रन बनाने के अलावा 14 विकेट झटके हैं. Hardik Pandya को भी आप टीम में रख सकते हैं. 

 

गेंदबाज : बडौदा की तरफ से L Meriwala और Bhargav Bhatt 10-10 विकेट हासिल किये हैं. मुंबई की ओर से R dias को आप चुन सकते हैं.

पर्थ टेस्ट : चोट के कारण रोहित-अश्विन हुए टीम इंडिया से बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article