MUM VS HYD DREAM11 विजय हजारे ट्रॉफी Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 16, 2018 1:43 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 1:44 pm IST

MUM VS HYD DREAM11 TEAM | मुंबई बनाम हैदराबाद | विजय हजारे ट्रॉफी 2018 सेमीफाइनल 

MUM vs HYD Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

बेंगलुरू, 17 अक्तूबर, सुबह 9 बजे,

विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव में है. क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. और चार टीमें सेमीफाइनल की टिकटें भी कटा चुकी हैं. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली और झारखंड भिड़ेंगी. लिहाजा, दोनों सेमीफाइनल बेहद कड़ा होने वाला है. खैर, आज हम आपको बात करने वाले हैं पहले सेमीफाइनल की. जिसमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर जैसे सितारों से सजी मुंबई की टीम फाइनल में पहुँचने के लिए ‘निजामों के शहर’ यानी हैदराबादी नवाबों से भिड़ेंगे.

आपको बता दें, मुंबई की टीम की अगुवाई जहाँ युवा श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. वहीं, हैदराबाद के कप्तान अम्बाती रायडू हैं. मुंबई की टीम इस समय बेहद खतरनाक फॉर्म से गुजर रही है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में मुंबई को अब तक एक भी हार नहीं मिली है. अंतिम आठ के मुकाबले में टीम का सामना बिहार से हुआ था. इस मैच में मुंबई ने बिहार को महज 69 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. तुषार देशपांडे ने जहाँ पांच विकेट झटके थे. तो वहीं, शम्स मुलानी ने अपनी फिरकी में तीन बल्लेबाजों को फंसाया. उधर, हैदराबाद की टीम ने अंतिम आठ के मुकाबले में आंध्र प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब देखने वाली बात होगी कि क्या मुंबई के विजय रथ को हैदराबाद की टीम रोकने में सफल हो पाती है या नहीं?

Pitch report

मुंबई और हैदराबाद के बीच पहला सेमीफाइनल बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, बेंगलुरु की ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर हरी घास है. विकेट तेज है. गेंद बल्ले पर जल्दी आती है. लिहाजा, चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं. ऐसा आईपीएल में खूब देखने को मिला है. ऐसे में इस मैच में 300 से ज्यादा रन आराम से बन सकते हैं.

 

Team News

1) पिछले मैच में रोहित शर्मा को अरसे बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते देखा गया था. लिहाजा, इस अहम मैच में भी हिटमैन टीम के हिस्सा होंगे. रोहित के खेलने से स्टेडियम में दर्शक ज्यादा से ज्यादा आ सकते हैं. और किसी घरेलू मैच के लिए इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है.

2) पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई टीम के अहम हिस्सा होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में आने से मुंबई इस मैच के फेवरेट बन गए हैं.

 

MUM vs HYD Playing 11

Mumbai Predicted 11

विकेटकीपर – Aditya Tare

बल्लेबाज – Prithvi Shaw, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav

ऑलराउंडर- Shivam Dubey, Siddhesh lad

गेंदबाज – Dhawal Kulkarni, Tushar Deshpande, Shams Mulani

Hyderabad Predicted 11

विकेटकीपर : Kolla Sumanth

बल्लेबाज- Tanmay Agarwal, Akshath Reddy, Rohit Rayudu, Bavanaka Sandeep, Ambati Rayudu

ऑलराउंडर- Akash Bhandari, Chama V Milind

गेंदबाज -Mohammed Siraj, Ravi Kiran

 

MUM VS HYD Squads

Mumbai : Akhil Herwadkar, Rohit Sharma, Aditya Tare(w), Shreyas Iyer(c), Suryakumar Yadav, Siddhesh Lad, Dhawal Kulkarni, Shivam Dubey, Tushar Deshpande, Shams Mulani, Shubham Ranjane, Ajinkya Rahane, Prithvi Shaw, Jay Gokul Bista, Eknath Kerkar, Akash Parkar, Vijay Gohil, Royston Dias, Shardul Thakur

Hyderabad: Tanmay Agarwal, Akshath Reddy, Rohit Rayudu, Bavanaka Sandeep, Ambati Rayudu(c), Kolla Sumanth(w), Akash Bhandari, Chama V Milind, Mohammed Siraj, Mehdi Hasan, Ravi Kiran, Saaketh Sairam, Jaweed Ali, Mohammad Muddassir, Telukupalli Ravi Teja, Himalay Agarwal, Tanay Thyagarajan, Ashish Reddy

 

MUM vs HYD Dream 11

विकेटकीपर : आदित्य तारे विकेटकीपर के तौर पर अच्छे विकल्प हैं. अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. और बल्लेबाजी करने भी आदित्य तारे उपरी क्रम में आते हैं. ऐसे में उनसे कैच और स्टम्पिंग के अलावा रन की उम्मीद कर सकते हैं.

बल्लेबाज : पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा बिना शक के इस मैच के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र हैं. दोनों ही बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी टेस्ट सीरीज खेल कर लौटे हैं. जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोका. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव इस समय अपने लय में है. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी. उधर, हैदराबाद के कप्तान अम्बाती रायडू के लिए एशिया कप बेहतरीन रहा. दो अर्धशतक लगाए थे. वहीं, बी संदीप की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही हैदराबाद अंतिम चार में पहुँचने में कामयाब रही है.

ऑलराउंडर : मुंबई के स्टार ऑलराउंडर शम्स मुलानी पर सबकी निगाहें होंगी. 21 वर्षीय इस हरफनमौला खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. साथ ही 83 रनों का अहम योगदान भी दिया है. जबकि हैदराबाद के आकाश भंडारी अपनी टीम के लिए अब तक बेहतर करते आए हैं.

गेंदबाज : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. और अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए थे. इसके बाद सिराज को तुरंत भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह मिली. अभी सेमीफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट लेकर जीत दिलाई थी. सिराज के साथ खिलाड़ी रवि किरण भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, मुंबई के तुषार देशपांडे के क्या कहने! बिहार के खिलाफ पांच विकेट लेकर टीम को अंतिम चार में उन्होंने पहुंचाया. लिहाजा, उनसे अच्छे प्रदर्शन की इस मैच में भी उम्मीद रहेंगी.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article