NK vs CTB DREAM 11 PREDICTION द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Nov 8, 2018 11:55 pm IST|Updated on: Nov 9, 2018 3:07 pm IST

NK vs CTB DREAM 11 PREDICTION | नॉदर्न नाइट्स बनाम केंटरबरी

NK vs CTB MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

THE FORD TROPHY 2018

 

MATCH DETAILS

VENUE: Seddon Park, Hamilton

TIME: 3:30 AM

DATE: November 10, 2018

 

द फोर्ड ट्रॉफी में शनिवार को केंटरबरी और नॉदर्न नाइट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. केंटरबरी और नॉदर्न नाइट्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि यहाँ से अगर एक भी मैच हारे तो ट्रॉफी जीतना मुश्किल हो जाएगा. केंटरबरी इस समय अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है.

वहीं, नॉदर्न नाइट्स एकमात्र जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. अंक तालिका में ऑकलैंड, वेलिंगटन और ओटागो के बीच पहले से ही टॉप पोजीशन के लिए लड़ाई चल रही है. लिहाजा, ये मैच हाई-वोल्टेज वाला होने वाला है. वैसे, नॉदर्न नाइट्स टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है.

 

हैम्पटन-कार्टर ने एक ओवर में उड़ा डाले 43 रन

पिछले मुकाबले में जिस तरह जोए कार्टर और ब्रेट हैम्पटन की जोड़ी ने बल्लेबाजी की. वो लिस्ट ए क्रिकेट में सदियों तक याद रखा जाएगा. दरअसल, जोए कार्टर और हैम्पटन ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज विलियम लुडिक के एक ही ओवर में 43 रन कूट डाले. कार्टर ने जहां 77 गेंदों में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 102 रन ठोके. वहीं, हैम्पटन ने 66 गेंदों में पांच चौके उअर छह छक्कों की मदद से 95 रन उड़ा डाले. नॉदर्न नाइट्स ने निर्धारित 50 ओवर में 313 रन बनाए.

 

जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 288 रन ही बना सकी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन, ब्रेट रेंडेल और डेरिल मिचेल की कातिलाना गेंदबाजी के सामने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए. लिहाजा, फॉक्सक्रॉफ्ट की शतकीय पारी बेकार गयी. खैर, ब्रेट हैम्पटन और युवा जोए कार्टर पर एक बार फिर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

केंटरबरी के बल्लेबाज फेल

दूसरी ओर, केंटरबरी को पिछले मुकाबले में ओटागो से हार का सामना करना पड़ा है. ओटागो के 309 के जवाब में केंटरबरी 247 रनों पर ही सिमट गयी. सलामी बल्लेबाज किक बोयल ने जरूर 71 रनों की पारी खेली. निचले ऑर्डर में हेनरी शिप्ले ने 46 रन बनाए. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने सही बल्लेबाजी नहीं की. जिसके कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. केंटरबरी के लिए पॉजिटिव बात ये रही कि ऑलराउंडर हेनरी शिप्ले ने चार विकेट झटके और बल्ले से भी 46 रन बनाए. कप्तान कोल मैककोंची ने दो विकेट झटके.

NK vs CTB TEAM NEWS:

will update soon

NK vs CTB PLAYING 11:

Northern Knights:

Dean Brownlie (c), Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, James Baker, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Joe Walker, HR Cooper, PD Bocock (wk)

 

CANTERBURY :

Andrew Ellis, Chad Bowes, Cam Fletcher (wk), Theo van Woerkom , Leo Carter, Cole McConchie (c), Stephen Murdoch, Will Williams, Henry Shipley, Jack Boyle, Blake Coburn

(ये संभावित प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)

 

NK vs CTB FULL SQUAD:

Northern Knights:

Dean Brownlie (c), Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, James Baker, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Joe Walker, HR Cooper, PD Bocock (wk), Zak Gibson

 

CANTERBURY : 

Andrew Ellis, Chad Bowes, Cam Fletcher (wk), Theo van Woerkom , Leo Carter, Cole McConchie (c), Stephen Murdoch, Will Williams, Henry Shipley, Jack Boyle, Blake Coburn. Andrew Hazeldine

 

NK vs CTB DREAM 11 FANTASY TEAM :

विकेटकीपर : P Boccock और Cam Fletcher में आप किसी को भी चुन सकते हैं. Tom latham की अनुपस्थिति में फ्लेचर विकेटकीपिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर बतौर बल्लेबाज देखेंगे तो Boccock से बढ़िया विकल्प फ्लेचर हैं.

बल्लेबाज : A Devich लगातार बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने 50 रन ठोके. जबकि इससे पहले एंटन डेविच ने पांच विकेट भी झटके थे. C Bowes, J Boyle सलामी बल्लेबाज हैं. और ओटागो के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. बोयल ने पचासा जड़ा था. J carter ने पिछले मैच में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

 

ऑलराउंडर : B Hampton के बल्ले से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 95 रन निकले थे. D mitchell और C McConchie को पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर हमने टीम में जगह दी है.

गेंदबाज : B Randell ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. कुल तीन विकेट झटके थे. H Shipley ने ओटागो के खिलाफ चार विकेट के अलावा 46 रन भी बनाए थे. वहीं, W Williams निरंतर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट ले चुके हैं.

 

 

                                  

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article