AUK vs NK Dream 11 द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Prediction, Team Preview, Playing 11

Published on: Nov 16, 2018 11:03 pm IST|Updated on: Nov 17, 2018 6:01 pm IST

AUK vs NK DREAM 11 TEAM | ऑकलैंड बनाम नॉदर्न नाइट्स

AUK vs NK Match Prediction| Who will Win Today’s Match

 

The Ford Trophy 2018

Match Details:

Venue:Lincoln No 3, Lincoln

Time: 3:30 AM IST

Date: 18th November 2018

 

रविवार को फोर्ड ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में नॉदर्न नाइट्स और ऑकलैंड की टीम एक-दूसरे के साथ मैच खेलने उतरेगी. नॉदर्न नाइट्स को पिछले मुकाबले में ओटागो के खिलाफ सात विकेट से जीत मिली. तो वहीं, ऑकलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पर चार विकेट से जीत दर्ज की. अंक तालिका में नॉदर्न नाइट्स और ऑकलैंड के बीच बस दो अंकों का अंतर है. लेकिन, दोनों टीमों ने बराबर के मुकाबले जीते हैं.

 

आठ मैचों में नॉदर्न नाइट्स को चार मैचों में जीत, तीन में हार और एक मैच ड्रा साबित हुआ है. लिहाजा, टीम के 18 अंक है. जबकि ऑकलैंड चार में जीत और चार में हार मिली है. इसलिए, टीम के 16 अंक है.  आपको बता दें, नॉदर्न नाइट्स बल्लेबाज इस समय फॉर्म में है. जब से टीम ने जोए कार्टर की एंट्री हुई है. टीम काफी जोश में आ गयी है. दरअसल, एक मैच में ब्रेट हैम्पटन और जोए कार्टर ने विलेम लुडिक के एक ओवर में 43 रन ठोक दिए थे.

 

नॉदर्न नाइट्स के बल्लेबाज फॉर्म में

पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज 110 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. जोड़ीदार भरत पोपली ने 67 तो निकोलस केलि ने 55 रनों का योगदान दिया. टीम की तरफ से गेंदबाजी में ब्रेट रेंडेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. और जैक गिब्सन को 2 विकेट मिले.

 

दूसरी ओर, ऑकलैंड की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है. पिछले मैच में मिचेल मैकलेंघेन, बेंजामिन लिस्टर और मैट मैकइवान ने मिलकर तीन-तीन विकेट बांटे. इसके बाद बल्लेबाजी में सीन सोलिया ने 39, विकेटकीपर बेन हॉर्न ने 61 रनों का योगदान दिया. निचले ऑर्डर में ग्रीम बेघिन ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

 

 

AUK vs NK Team News

Scott Kuggeleijin इस मैच के हिस्सा नहीं होंगे.

 

 

AUK vs NK Playing 11

Auckland Playing XI

विकेटकीपर : Ben Horne (wk)

बल्लेबाज :Craig Cachopa (c),  Matt McEwan,  Graeme Beghin,

ऑलराउंडर : Sean Solia, William O Donnell, Michael Barry,

गेंदबाज : Mitchell McClenaghan, Benjamin Lister,Ronnie Hira, Danru Ferns

 

 

Nothern Knights Playing XI

विकेटकीपर : PD Bocock (wk)

बल्लेबाज : Dean Brownlie (c), Nicholas Frederick Kelly,  Joe Carter, Bharat Popli

ऑलराउंडर : Brett Hampton, Daryl Mitchell, Anton Devcich

गेंदबाज : Brett Randell,  Zak Gibson, Joe Walker

 

 

AUK vs NK Full Squad

Northern Knights Squad :

Dean Brownlie (c), Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, Daryl Mitchell, Bharat Popli, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, Joe Walker, PD Bocock (wk) , Daniel Flynn, James Baker, HR Cooper

 

Auckland Squad:

Mitchell McClenaghan, Ronnie Hira, Ben Horne (wk), Craig Cachopa (c), Matt McEwan, Michael Barry, Sean Solia, Danru Ferns, Graeme Beghin, William O Donnell, Benjamin Lister, Finn Allen, Teja Nidamanuru, Jamie Brown, Michael Snedden, R Majitha

 

 

AUK vs NK Dream 11 Fantasy Tips

 

विकेटकीपर : B Horne ऑकलैंड के सलामी बल्लेबाज हैं. पारी की शुरुआत करते हैं और पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी.

बल्लेबाज : D Brownie ने पिछले मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी. और उनका साथ दिया था B Popli ने जिनके बल्ले से 67 रन निकले. निचले ऑर्डर में J carter बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. N Kelly फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, C Cachopa, R’O Donell भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : M Barry, S Solia ऑकलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर. फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों का जलवा भी दिखा है. नॉदर्न नाइट्स की तरफ से B Hampton बेस्ट ऑप्शन हैं.

गेंदबाज : B lister, M McEwan ने पिछले मैच में तीन-तीन विकेट लिए थे. जबकि Z Gibson को दो विकेट मिले थे. आप मुख्य गेंदबाज B Randell को भी ले सकते हैं.

 

                                                 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article