NOT VS DER DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 1, 2018 9:33 pm IST|Updated on: Aug 2, 2018 7:26 pm IST

गुरुवार को ट्रेंटब्रिज मैदान पर इंग्लिश T20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप के अगले मुकाबले में Nottinghamshire Outlaws और Derbyshire Falcons की टीम आमने सामने होगी।

Outlaws की बात करें तो इस टूर्नामेंट में इसके जीत का प्रतिशत इस साल 50 % रहा हैं। Outlaws ने अपने खेले मुकाबले में 4 में जीत हासिल की है।
Nottinghamshire के पिछले कुछ मैचों की बात करें तो इसका प्रदर्शन पिछले तीन मैच में कुछ खास नही रह सका हैं । इसने अपने तीन मुकाबले में से केवल एक में ही जीत हासिल की है। अब जीत हासिल लर वह अपनी स्तिथि मज़बूत करने की कोशिश करेगा।

Derbyshire Falcons की बात की जाए तो इसका भी जीत प्रतिशत 50 % ही रहा है। इस समय Derbyshire के खाते में 8 अंक है। Nottinghamshire की तुलना में Derbyshire का रिकॉर्ड पिछले कुछ मैच में शानदार रहा है। इसने अपने लास्ट 5 मैच मे से लगातार 4 मुकाबले में जीत हासिल की है। Derbyshire अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

ट्रेंटब्रिज के विकेट की बात करें तो यहां बल्लेबाज़ों को खासी मदद मिलती दिखी है। यहां खेले गए मैच में बड़े स्कोर बनते देखे गए हैं। दो इन्फॉर्म टीम के बीच होने वाला यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

NOT VS DER TEAM NEWS

Chris Nash कंधे के चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं जबकि Coughing की Outlaws में वापसी हुई है।

NOT VS DER PLAYING 11

Nottinghamshire Playing 11

 

विकेटकीपर: Tom Moores

बल्लेबाज : Riki Wessels, Billy Root (संशय: Jake Libby, William Fraine, Paul Coughlin)

आलराउंडर: Daniel Christian, Samit Patel, Steven Mullaney

गेंदबाज़: Harry Gurney, Jake Ball, Ish Sodhi

 

Derbyshire Playing_11

विकेटकीपर: Gary Wilson

बल्लेबाज: Calum MacLeodBilly Godleman, Wayne Madsen

आलराउंडर: Matthew Critchley, Alex Hughes, (संशय: Anuj Dal)

गेंदबाज़ : Wahab Riaz, Lockie Ferguson, Hardus Viljoen, (संशय: Ravi Rampaul)

NOT VS DER DREAM 11 KEY PLAYERS

Nottinghamshire Outlaws

Outlaws के कप्तान Dan Christian ने आगे बढ़ कर टीम को संभाला है और बल्लेबाज़ी और कप्तानी का अच्छा नमूना पेश किया है। अब तक टूर्नामेंट में 300 से भी अधिक रन बनाए हैं।

टीम के सबसे सफल गेंदबाज Gurney और Sodhi साबित हुए हैं,इनके नाम अब तक 11 विकेट दर्ज हैं।

Derbyshire Falcons

Falcons के लिए इस सिज़न Madsen और MacLeod ने काफी रन बनाए हैं।

Ferguson और Hughes अब तक के सबसे सफल गेंदबाज Falcons की ओर से साबित हुए हैं।

NOT VS DER DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article