महिला टी20 विश्व कप में करों या मरों मुकाबलें में New Zealand का सामना Ireland से होगा। New Zealand ने तीन मैचों में से दो मैचों में हार का सामना किया है। टीम को अगर टूर्नामेंट में बना रहना है तो टीम को Ireland को हर हालात में हराना होगा। Ireland की टीम तीन मैचों में तीन हार के साथ पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम New Zealand का खेल बिगाड़ सकती है।
New Zealand का टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा है। टीम को पहले मैच में जहां भारतीय टीम से हार का मुंह देखना पड़ा था। वही दूसरे मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। टीम की बल्लेबाज तीन ही मैचों में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए है। टीम की तरफ से Suizes Bates के बल्ले से ही रन निकले है। वही Sophie Devine, Amy Satterthwaite जैसी बल्लेबाजों का बल्ला इस टूर्नामेंट में बिलकुल नही चला है। Devine तो दो मैचों में अपना खाता तक नही खोल पाई है।
वही टीम की गेंदबाजी भी बिलकुल बेदम नजर आयी है। टीम के गेंदबाज हर मैच में रन लुटाते ही नजर आए है। भारत के खिलाफ टीम ने 20 ओवरों में 195 रन दिए थे। वही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी टीम ने 150 से ऊपर रन खर्च किए थे।
वही Ireland की टीम तीनों मैचों में हार के साथ इस टूर्नामेंट से पहली ही बाहर हो चुकी है। टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा है। टीम ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद खराब बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते मैच गंवा दिया था। टीम के बल्लेबाज हर मैच में रन बनानें में नाकाम रहे है। वही टीम की गेंदबाजी ने जरुर कुछ हद तक संघर्ष दिखाया है पर वो जीत के लिए काफी नही रहा है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
New Zealand Women Playing 11
विकेटकीपर – Katey Martin
बल्लेबाज – Suizes Bates, Amy Satterhwaite, Bernadine Bezuidenhout, Maddy Green
ऑलराउंडर – Sophie Devine, Jess Watkin, Anna Peterson
गेंदबाज – Leigh Kasperek, Amelia Kerr, Lea Tahuhu
Ireland Women Playing 11
विकेटकीपर – Mary Waldron
बल्लेबाज – Clare Shillington, Gaby Lewis, Shauna Kavanagh
ऑलराउंडर -Isobel Joyce, Laura Delany , Kim Garth,
गेंदबाज – Lucy O’Reilly, Eimear Richardson, Ciara Metcalfe (Doubt: Celeste Raack, Lara Maritz)
यह भी पढ़े – We will Reciprocate: Kohli on Sledging in AUS
New Zealand Women Squad – Suzie Bates, Sophie Devine, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Hayley Jensen, Katey Martin (wk), Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, KE Ebrahim, Jess Watkin, Bernadine Bezuidenhout
Ireland Women Squad : Ciara Metcalfe, Lucy O’Reilly, Celeste Raack, Eimear Richardson, Clare Shillington, Rebecca Stokell, Mary Waldron, Laura Delany (capt), Kim Garth, Cecelia Joyce, Isobel Joyce, Shauna Kavanagh, Amy Kenealy, Gaby Lewis, Lara Maritz
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Katey Martin ज्यादा अच्छी विकल्प होगी। Ireland की कमजोर गेंदबाजी के चलते Katey Martin काफी अच्छा स्कोर कर सकती है। वो पिछले मैचों में रंग में भी नजर आई है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Suize Bates , Ammy Satterhwaite, Clare Shillington अच्छी विकल्प होगी। Suize Bates के बल्ले से लगातार रन निकले है। वही Ammy भी पिछले मैच में रंग में नजर आई थी।
ऑलराउंडर -ऑलराउंडर में Sophie Devine , Kim Garth , Isobel Joyce अच्छी ऑप्शन होगी। Devine ने पिछले मैच में पारी की शुरुआत की थी और कुछ शानदार शॉट्स खेल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। वही Kim Garth ने भी लगातार अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Leigh Kasperek , Amelia Kerr, Eimear Richardson सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Kasperek ने हर मैच में अहम विकेट चटकाए है। वही Richardson ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।