OMN vs NED Dream11 Hindi Prediction,चतुर्कोणीय टी20 सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: Feb 14, 2019 11:28 am IST|Updated on: Feb 14, 2019 12:08 pm IST

OMN vs NED Dream11 Team|ओमान बनाम नीदरलैंड

OMN vs NED Dream11|Who Will Win Today Match

Al Amarat February 15 at 10:45

 

 

OMN vs NED Match Preview

टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने वाली Netherlands की टीम अपने अगले मुकाबलें में घरेलू टीम Oman से भिड़ेंगी। Netherlands की टीम ने अपने पहले मुकाबलें में Scotland की टीम को 7 विकेट से मात दी थी।

वही, Oman की टीम को अपने पहले मैच में Ireland के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। वही, Netherland की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी।

 

नीदरलैंड जारी रखना चाहेंगी जीत की कारवां

Netherlands की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। पहले मैच में टीम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम ने Scotland की टीम को 7 विकेट से रौंदा था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Tobias Visee ने 71 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। वही, टीम के अन्य बल्लेबाज भी रंग में नजर आए थें।

Netherlands के गेदबाजों ने पहले मैच में धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Fred Klaassen और Timm van der Gugten ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Snater,Merwe ने भी किफायती गेंदबाजी की थी।

 

ओमान को पहली जीत की तलाश

Oman की टीम को पहले मुकाबलें में Ireland के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में टीम का कमजोर पक्ष नजर आयी थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। Jatinder Singh ,Mohammad Nadeem ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकें थें।

टीम की गेंदबाजी भी Ireland के खिलाफ फीकी ही नजर आयी थी। खासतौर पर टीम के गेंदबाज अहम  मौकों पर टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे थें। Fayyaz Butt ने जरुर अपने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

OMN vs NED Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

OMN vs NED Playing 11

 

Oman Playing 11

विकेटकीपर – Naseem khushi

बल्लेबाज –  Khawar Ali, Jatinder Singh, (Doubt : Khurram Nawaz)

ऑलराउंडर – Ajay Lalcheta, Aamir Kaleem (Doubt :Wasim Ali,Mehran Khan)

गेंदबाज – Bilal Khan, Fayyaz Butt, Mohammad Nadeem (Doubt : Jay Odedra)

 

Netherlands Playing 11

विकेटकीपर -Scott Edwards

बल्लेबाज – Stephan Myburgh, Wesley Barresi, Max O’Dowd, Tobia Visee

ऑलराउंडर – Ryan ten Doeschate, Pieter Seelaar, Roelof van der Merwe

गेंदबाज – Timm van der Gugten, Fred Klaassen, Shane Snater

 

OMN vs NED SQUAD

Oman Squad  – Fayyaz Butt, Khurram Nawaz,Jatinder Singh, Mehran Khan, Naseem Khush, Aamir Kaleem, Khawar Ali, Ajay Lalcheta, Wasim Ali, Kaleemullah, Bilal Khan, Sufyan Mehmood, Mohammad Nadeem,Jay Odedra.

Netherlands Squad  – Pieter Seelaar(c), Wesley Barresi, Ben Cooper, Fred Klaassen, Paul Van Meekeren, Stephan Myburgh, Max O’Dowd, Shane Snater, Roelof van der Merwe, Ryan ten Doeschate, Scott Edwards, Timm van der Gugten, Tobias Visee, Sikander Zulfiquar.

 

OMN vs NED Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर  Scott Edwards बेहतर विकल्प होगें। Edwards बड़े शॉट्स लगाने का दम रखतें है। ऐसे में उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Jatinder Singh,Stephan Myburgh, Wesley Barresi, Tobia Visee सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tobia Visee ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Jatinder Singh पिछले मैच में रंग में नजर आए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ajay Lalcheta,Ryan ten Doeschate, Pieter Seelaar सबसे  अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Fayyaz Butt,Mohammad Nadeem,Timm van der Gugten, Fred Klaassen सबसे अच्छे विकल्प होगेंं Nadeem ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। वही, Gugten ने आखिरी मैच में दो विकेट चटकाए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article