PK-A vs NZ-A DREAM 11 TEAM 2nd अनऑफिशियल टेस्ट, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Nov 5, 2018 1:27 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 1:32 pm IST

PK-A vs NZ-A 2nd Unofficial Test| पाकिस्तान ए vs न्यूजीलैंड ए

Pakistan A vs New Zealand A Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

MATCH DETAILS

VENUE : Sheikh Zayed Stadium Nursery 1, Abu Dhabi

TIME : 06:00 AM GMT

DATE: 6 November- 10 November

 

एकतरफ जहाँ इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की इस समय तूती बोल रही है. वहीं, पाकिस्तान ए की टीम भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. पिछले हफ्ते पाक ए और न्यूजीलैंड ए में पहला गैरआधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच का आयोजन दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में किया गया था. मैच ड्रा रहा. लेकिन, जिस तरह पाकिस्तानी टीम ने प्रदर्शन दिखाया. इससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली पीढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट की बहुत मजबूत है.

 

शान मसूद बने मैच के रॉकस्टार

शान मसूद के रूप में टीम को एक बेहतरीन बल्लेबाज मिला. शान मसूद ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. तो वहीं, गेंदबाजी में काशिफ भट्टी ने चार विकेट झटके. आबिद अली के रूप में पाकिस्तान को एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी मिला. जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार पचासा जड़ा. आबिद अली ने पहली पारी में 83 रन बनाए तो दूसरी पारी में 61. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक ए ने 346 रन बनाए.

 

जवाब में न्यूजीलैंड ए की टीम ने नौ विकेट खोकर 278 रन ही बना सकी. ऑलराउंडर रचीं रविन्द्र ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे. जो उम्मीदों पर खरे उतरे. कुल 70 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में विल यंग के बल्ले से 74 रनों की पारी निकली. किवी टीम की तरफ से Scott Kuggeleijn को मैच में छह विकेट मिले. और वह सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल से आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारती है.

 

PK-A vs NZ-A TEAM NEWS :

WILL UPDATE

 

PK-A vs NZ-A FULL SQUAD :

Pakistan A :

Usman Salahuddin, Rahat Ali, Mir Hamza, Saad Ali, Sami Aslam, Mohammad Rizwan (c & wk), Shan Masood, Saud Shakeel, Kashif Bhatti, Abid Ali, Taj Wali, Mohammad Asghar, Mohammad Saad, Waqas Ahmed

 

New Zealand A :

BJ Watling (wk), Neil Wagner, George Worker, Will Young, Todd Astle, Kyle Jamieson, Scott Kuggeleijn, Logan van Beek, Jeet Raval, Tom Bruce, Ajaz Patel, Tom Blundell, Blair Tickner, Rachin Ravindra

 

PK-A vs NZ-A Playing 11 :

PAKISTAN A :

विकेटकीपर : Mohammad Rizwan (c & wk)

बल्लेबाज: Usman Salahuddin, Saad Ali, Sami Aslam,  Abid Ali, Shan Masood

ऑलराउंडर: Kashif Bhatti, Waqas Ahmed,  Saud Shakeel

गेंदबाज : Taj Wali, Mir Hamza

 

NEW ZEALAND A :

विकेटकीपर : BJ Watling (wk)

बल्लेबाज: George Worker, Will Young,  Jeet Raval (c), Dane Cleaver

ऑलराउंडर: Todd Astle, Scott Kuggeleijn, Rachin Ravindra

गेंदबाज : Kyle Jamieson, Logan van Beek, Blair Tickner

PK-A vs NZ-A FULL SQUAD :

New Zealand A :

Jeet Raval(c), George Worker, Will Young, Rachin Ravindra, Dane Cleaver, BJ Watling(w), Todd Astle, Kyle Jamieson, Scott Kuggeleijn, Logan van Beek, Blair Tickner, Tom Blundell, Tom Bruce, Ajaz Patel, Neil Wagner

 

Pakistan A :

Shan Masood, Sami Aslam, Abid Ali, Usman Salahuddin, Mohammad Rizwan(w/k), Saad Ali, Saud Shakeel, Kashif Bhatti, Waqas Ahmed, Mir Hamza, Taj Wali, Rahat Ali, Mohammad Asghar, Mohammad Saad

 

PK-A vs NZ-A DREAM 11 TEAM :

विकेटकीपर : पहले टेस्ट मैच में भले ही M Rizwan का बल्ला न चला हो. लेकिन, वह अब भी विकेटकीपर के तौर पहली पसंद होंगे. हालिया वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक बनाए थे. और अच्छे फॉर्म में भी है.

बल्लेबाज : S Masood, U Salahuddin, A Ali ने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसी आधार पर हमने इन तीनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से W young का बल्ला पहले मैच में चला है.

ऑलराउंडर : आप ऑलराउंडर में तीन खिलाड़ियों को ले सकते हैं. K bhatti, T Astle, S Kuggeleijn रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी निकालने में भी सफल रहे.

गेंदबाज: K Jamieson ने मैच में तीन विकेट झटके. वहीं, T Wali दो विकेट निकालने के अलावा किफायती गेंदबाजी की थी. R Ravindra गेंदबाजी में भले ही विकेट न निकाल सके. लेकिन, रविन्द्र ने 70 रनों की पारी जरूर खेली थी.

 

 

                                               

ये भी पढ़ें: SL VS ENG DREAM11 PREDICTION पहला टेस्ट, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article