PK-A VS NZ-A DREAM11 TEAM दूसरा अनऑफिशियल वनडे MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

Published on: Oct 23, 2018 1:03 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 1:08 pm IST

PK-A VS NZ-A DREAM11 TEAM|  पाकिस्तान ए vs न्यूजीलैंड ए दूसरा वनडे

 

PK-A VS NZ-A Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

Date: Sunday, October 24, 2018 at 11: 30 AM IST

Venue: Sheikh Zayed Stadium Nursery 1, Abu Dhabi

 

इन दिनों न्यूजीलैंड ए की टीम पाकिस्तान ए के साथ संयुक्त अरब अमीरात में वनडे सीरीज खेल रही है. इससे पहले दोनों टीमें टी20 सीरीज भी खेली थी. जिसमें कोरी एंडरसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की. इसके बाद टीम के पाकिस्तान ए के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है. खैर, पहला वनडे खेला जा चुका है. पाकिस्तान ए ने न्यूजीलैंड ए को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दी. लिहाजा, तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाक ए ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

 

IN-B VS IN-C DREAM 11 TEAM, देवधर ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

PK-A का शानदार आगाज

पहले वनडे में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली हो. लेकिन, टीम की कई कमजोरियां बाहर निकलकर सामने आई है. टीम के उपरी बल्लेबाज शान मसूद और आबिद अली बिलकुल भी लय में नहीं है. शरुआती विकेट गिरने की वजह से टीम जल्दी दबाव में आ जाती है. हालांकि, मध्यक्रम बल्लेबाजी में कप्तान मोहम्मद रिजवान खराब फॉर्म से उबरते हुए पिछले मैच में शानदार शतक जमाया था. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने भी 46 रनों की जुझारू पारी खेलकर किसी तरह टीम को संकट से उबारा. गेंदबाजी में आमेर यामिन, राहत अली ने मिलकर विकेट झटके थे.

NZ-A को करना होगा कमबैक

 

उधर, न्यूजीलैंड की टीम की भी बड़ी समस्या उपरी बल्लेबाज है. टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ए को दो मैचों में जीत मिली थी. और इन दोनों मैचों में सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और जॉर्ज वर्कर का बल्ला खूब चला था. लेकिन, मिडिल ऑर्डर में कोरी एंडरसन और विल यंग कुछ ख़ास नहीं कर रहे हैं. हालांकि, ऑलराउंडर टॉड एस्टल निचले ऑर्डर में जरूर अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन, बाकी टीम के बल्लेबाजों को भी उनसे सीखने की जरूरत है.

PK-A VS NZ-A FULL SQUADS

 

New Zealand A (From): Glenn Phillips, George Worker, Will Young, Tom Blundell, BJ Watling(w), Corey Anderson(c), Todd Astle, Rachin Ravindra, Logan van Beek, Lockie Ferguson, Blair Tickner, Tom Bruce, Kyle Jamieson, Scott Kuggeleijn, Ajaz Patel, Dane Cleaver

 

Pakistan A (From): Shan Masood, Abid Ali(c), Iftikhar Ahmed, Mohammad Rizwan(w), Agha Salman, Saud Shakeel, Mohammad Saad, Aamer Yamin, Kashif Bhatti, Mohammad Irfan Jnr, Rahat Ali, Mohammad Asghar, Waqas Maqsood, Ahmed Jamal

 

PK-A VS NZ-A Playing XI:

 

New Zealand A : BJ Watling (wk), George Worker, Will Young, Todd Astle, Corey Anderson (c), Logan van Beek, Lockie Ferguson, Glenn Phillips, Tom Blundell, Blair Tickner, Rachin Ravindra

 

Pakistan A : Rahat Ali, Mohammad Rizwan (wk), Shan Masood, Saud Shakeel, Agha Salman, Aamer Yamin, Iftikhar Ahmed, Kashif Bhatti, Abid Ali (c), Mohammad Irfan Jnr, Mohammad Saad

PK-A VS NZ-A DREAM 11 FANTASY TIPS

 

विकेटकीपर :  Mohammad Rizwan  बतौर विकेटकीपर अच्छे विकल्प हो सकते हैं. पहले वनडे मैच में रिजवान ने शतक जमाया था.

 

बल्लेबाज :  S Shakeel एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. पहले वनडे में बल्ले से शकील फ्लॉप रहे. मगर, गेंदबाजी में दो विकेट झटके. इसी आधार पर हमने उनको इस टीम में जगह दी है. George Worker, Will Young उपरी बल्लेबाज हैं. हालिया टी20 सीरीज में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है. जबकि कप्तान Corey Anderson बिना शक के सबसे अहम खिलाड़ी हैं.

 

ऑलराउंडर : A Yamin ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जबकि Iftikhar Ahmed ने बल्लेबाजी अच्छी की. Todd Astle दोनों टीम में सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. एस्टल विकेट भी लेते हैं और रन भी बना रहे हैं. ये खिलाड़ी को आपको सबसे ज्यादा अंक दिला सकता है. इसलिए, टॉड एस्टल को इस फैंटसी टीम का कप्तान बनाया है.

 

गेंदबाज : R Ali अनुभवी हैं, और दो विकेट भी लिए पहले वनडे. L Ferguson ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं. इसी आधार पर उनको टीम की जगह दी गयी. जबकि L v Beek ने भी अच्छी गेंदबाजी की है.

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article