PK-W vs NZ-W Dream11 Team महिला WT20 Match Prediction, Team News

Published on: Nov 14, 2018 8:03 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 6:19 pm IST

PK-W vs NZ-W DREAM11 TEAM | पाकिस्तान विमेंस vs न्यूजीलैंड विमेंस, टी20 वर्ल्ड कप 2018

PK-W vs NZ-W MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

MATCH DETAILS

VENUE: Providence Stadium, Guyana

TIME:05:30 AM IST

DATE: Nov 15, 2018

 

कैरिबियाई धरती पर खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमें जोर-आजमाईश कर रही है. ग्रुप बी में जहाँ ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपने सभी मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बना ली है. वहीं, दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक न्यूजीलैंड का बुरा हाल है. एमी सैदरवाईट की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं. और दोनों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर आ गयी है.

 

‘करो या मरो’ मैच

पिछले मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 33 रनों से हार हारना पड़ा. तो पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने किवी को 34 रनों से करारी शिकस्त दी थी. दूसरी ओर, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. तीन मैचों में बिस्माह मारूफ की टीम को सिर्फ एक जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यहाँ से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. सेमीफाइनल में ग्रुप से टॉप दो टीमें ही जाएंगी.

 

ऐसे में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के लिए ये ‘करो या मरो’ मैच है. सूजी बेट्स न्यूजीलैंड की इकलौती बल्लेबाज हैं. जो लगातार रन बना रही है और अच्छी फॉर्म में भी हैं. लेकिन, अन्य बल्लेबाज उनका साथ ही नहीं दे रही. पाक की ओर से बिस्माह मारूफ, निदा दार और जावेरिया खान बेहतरीन फॉर्म में हैं. इन तीनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में पचासा लगाया है. वहीं, गेंदबाजी में आलिया रियाज, नशरा संधू फॉर्म में है.

 

PK-W vs NZ-W TEAM NEWS:

WILL UPDATE SOON

PK-W vs NZ-W PLAYING 11:

NEW ZEALAND

Suzie Bates, Anna Peterson, Sophie Devine, Amy Satterthwaite (c), Katey Martin (wk), Maddy Green, Bernadine Bezuidenhout, Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Amelia Kerr, Lea Tahuhu

 

PAKISTAN:

Ayesha Zafar, Javeria Khan (c), Omaima Sohail, Bismah Maroof, Nida Dar, Aliya Riaz, Nahida Khan, Sana Mir, Sidra Nawaz (wk), Aiman Anwer, Nashra Sandhu

 

महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार आगाज़, हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी

PK-W vs NZ-W FULL SQUAD:

Pakistan Women Squad:

Sana Mir, Javeria Khan, Bismah Maroof, Diana Baig, Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Anam Amin, Sidra Nawaz, Aliya Riaz, Muneeba Ali, Aiman Anwer, Ayesha Zafar, Nashra Sandhu, Natalia Pervaiz, Omaima Sohail

New Zealand Women Squad :

Suzie Bates, Sophie Devine, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Hayley Jensen, Katey Martin (wk), Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, KE Ebrahim, Jess Watkin, Bernadine Bezuidenhout

 

PK-W vs NZ-W DREAM11 FANTASY TEAM

विकेटकीपर : K Martin न्यूजीलैंड की बेहतरीन विकेटकीपर हैं. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. भारत के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 39 रन ठोके थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 24 रन बनाए. मार्टिन बड़ी पारी खेल सकती है. बशर्ते पिच पर थोड़ा समय देना होगा. आपको बता दें, कैटी मार्टिन की स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में लगभग 107 का रहता है.

बल्लेबाज : S Bates न्यूजीलैंड की इकलौती ऐसी बल्लेबाज हैं. जिनको आँख बंद कर आप अपनी फैंटसी टीम में जगह दे सकते हैं. भारत के खिलाफ पचासा ठोकने के बाद सूजी बेट्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा J Khan ने पिछले मैच में 74 रनों की विस्फोटक इनिंग खेली. B Maroof का बल्ला भारत के खिलाफ बोला था. मारूफ ने 49 गेंदों में 53 रनों की कप्तानी पारी इस मैच में खेली थी. M Green, A Satterthwaite प्रदर्शन करने में फेल रही हैं. लेकिन, ये दोनों खिलाड़ी मैच विनर हैं.

ऑलराउंडर : S Mir का जलवा अब तक देखने को नहीं मिला है. बावजूद इसके, सना मीर आप अपनी टीम में जरूर जगह दें. मौजूदा समय में सना मीर दुनिया की नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं. S Devine विश्व स्तर पर बहुत बड़ा नाम है. जब अपने लय में रहती है. तो विपक्षी गेंदबाजों की खैर नहीं. डिवाइन उम्दा खिलाड़ी हैं. N Dar का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था.

गेंदबाज : N Sandhu पाकिस्तान की मुख्य गेंदबाज हैं. जिनको आप टीम में ले सकते हैं. इसके अलावा L Kasperek ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. कुल तीन विकेट उन्होंने झटके थे. L Tahuhu किवी टीम की स्ट्राइक गेंदबाज हैं. और अपनी टीम की पेस अटैक को अच्छे से लीड भी करती है. भारत के खिलाफ उन्होंने दो विकेट झटके थे.

 

                                                                

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article