PS-W vs AS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 12, 2019 2:04 pm IST|Updated on: Jan 12, 2019 2:36 pm IST

PS-W vs AS-W Dream11 Team|पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

PS-W vs AS-W Dream11|Who Will Win Today Match

Alice Springs January 13 at 6:50 AM

 

 

PS-W vs AS-W Match Preview

Women Big Bash League के 54वें मैच में Adelaide Strikers की टीम का सामना Perth Scorchers की टीम से होगा।

दोनो टीमों की बीच हुई शनिवार की भिड़त में Adelaide ने Perth Scorchers की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर मैच को 30 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में Perth Scorchers की टीम हिसाब चुकते करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही Adelaide की टीम इस जीत को लय को कायम रखना चाहेंगी।

 

जीत की लय जारी रखना चाहेंगी एडिलेड

Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबलें में बेहद शानदार रहा था। हालांकि टीम के लिए यह सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है।

इस सीजन खेलें अपने 13 मैचों में टीम को महज 5 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांक पिछले मैच में मिली जीत से टीम का मनोबल जरुर बढ़ा होगा।

 

हिसाब चुकता करने उतरेंगी पर्थ

वही दूसरी तरफ Perth Scorcher की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुला कर इस मैच को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

Adelaide के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। टीम की कप्तान Meg Lanning को छोड़ दे टीम की अन्य बल्लेबाज का प्रदर्शन अबतक बेहद फीका रहा है।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। P Clearly, H Graham, El King ने Adelaide के खिलाफ आखिरी मैच में भी काफी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

PS-W vs AS-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PS-W vs AS-W Playing 11

 

Perth Scorchers Playing 11

विकेटकीपर : Amy Jones

बल्लेबाज : Meg Lanning, Chloe Piparo,  Lauren Ebsary, Ellyse Villani

ऑलराउंडर : Heather Graham, Piepa Cleary, Bhavisha Devchand

गेंदबाज : Kate Cross, Emma King, Hayley jensen

 

Adelaide Strikers Playing 11

विकेटकीपर : Tegan Mcpharlin

बल्लेबाज : Suzie Bates, Bridget Patterson(Doubt : Tabatha Saville)

ऑलराउंडर :Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington

गेंदबाज : Megan Schutt, ,Sarah Coyte, Danielle Hazell, Alex Price

 

 

PS-W vs AS-W SQUAD

Perth Scorchers Squad –  Meg Lanning , Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Kate Cross, Bhavi Devchand, Lauren Ebsary, Heather Graham, Hayley Jensen, Amy Jones, Emma King, Taneale Peschel, Chloe Piparo and Elyse Villani.

Adelaide Strikers Squad – Suzie Bates (c), Sophie Devine, Megan Schutt, Tahlia McGrath, Katelyn Pope, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Tegan McPharlin, Bridget Patterson, Alex Price, Amanda-Jade Wellington, Tabatha Saville, Samantha Betts

 

PS-W vs AS-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Amy Jones बेहतर विकल्प होगी। Amy Jones बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आती है। वही उन्होनें टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Meg Lanning, Ellyse Villani, Suize Bates, Bridget Patterson सबसे अच्छी विकल्प होगी। Meg Lanning ने टूर्नामेंट में कुछ बेहद शानदार पारी खेली है। वही Ellyse Villani अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखती है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sophie Devine , Tahilla McGrath, Heather Graham सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Tahilla McGrath ने टूर्नामेंट में कुछ शानदार पारी खेली है। वही वो गेंद से भी बेहद प्रभावशाली रही है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Megan Schutt, Sarah Coyte, Emma King सबसे अच्छी ऑप्शन रहेंगी। Megan Schutt ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Sarah Coyte ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article