PS-W vs BH-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 25, 2018 9:58 am IST|Updated on: Dec 27, 2018 11:13 am IST

PS-W vs BH-W Dream 11 Team | पर्थ स्कोर्चर्स बनाम ब्रिसबेन हीट

PS-W vs BH-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: Perth Stadium, Perth

Time-Table: 26 Dec 2018, 5:15 PM IST

 

PS-W vs BH-W Match Preview

बॉक्सिंग डे पर विमेंस बिग बैश लीग में पर्थ स्कोर्चर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें आपस में भिड़ेंगी. ये मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस समय टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है.

 

ब्रिसबेन हीट है शानदार फॉर्म में 

ब्रिसबेन हीट इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम ने सात मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को चार मैचों में जीत मिली है. पिछले मैच में किर्बी शोर्ट की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन सिक्सर्स को 66 रनों से मात दी है. मेलबर्न स्टार्स के बाद ब्रिसबेन हीट ऐसी दूसरी टीम बनी. जिन्होंने इस सीजन सिक्सर्स को हराया है.

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 154 रन बनाए. सैमी जॉनसन ने 51 तो जेस जोनासन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ब्रिसबेन की शानदार गेंदबाजी के आगे सिक्सर्स 88 रनों पर सिमट गयी.

 

मेग लेनिंग का शानदार कमबैक 

दूसरी ओर, पर्थ स्कोर्चर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टूर्नामेंट में शानदार कमबैक किया. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ टीम को 15 रनों से जीत मिली. इस मैच में कप्तान मेग लेनिंग ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. एलिस विलानी के बल्ले से भी 62 रन बनाए.

 

पर्थ के 172 रनों के जवाब में रेनेगेड्स की टीम 157 ही बना सकी. टीम की तरफ से डेनियली व्याट ने 42 तो जेसिका डफीन ने 35 रन बनाए. पर्थ की तरफ से हीथर ग्राहम ने दो विकेट लिए.

 

PS-W vs BH-W Team News

Stay Tuned

 

PS-W vs BH-W Full Squad

Perth Scorchers :

Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Kate Cross, Hayley Jensen, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Lauren Ebsary, Heather Graham, Emma King, Chloe Piparo, Emily Smith, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel, Bhavi M Devchand

 

Brisbane Heat:

Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott

 

PS-W vs BH-W Playing 11

Perth Scorchers:

विकेटकीपर : Amy Jones

बल्लेबाज : Meg Lanning (c), Elyse Villani, Chloe Piparo, Lauren Ebsary,

ऑलराउंडर :  Heather Graham , Nicole Bolton

गेंदबाज : Kate Cross,Taneale Peschel, Emma King, Hayleigh Brennan, 

 

Brisbane Heat :

विकेटकीपर : Beth Mooney

बल्लेबाज : Kirby Short (c), Laura Harris, Laura Wolvaardt, Sune Luus, 

ऑलराउंडर : Grace Harris, Jess Jonassen, Sammy-Jo Johnson,

गेंदबाज :  Haidee Birkett, Delissa Kimmince, Jemma Barsby,

 

PS-W vs BH-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : B Mooney सात पारियों में 175 रन बना चुकी हैं. Amy Jones का ब्ल्ला सिर्फ एक मैच में ही चला है. उसके बाद वह फॉर्म से जूझ रही हैं. इसलिए, बेथ मूनी को ही टीम में लें.

बल्लेबाज : Meg Lanning ने पिछले मैच में कमबैक करते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज E Villani शानदार फॉर्म से गुजर रही हैं. अब तक टूर्नामेंट में 301 रन बना चुकी हैं. K Short और L Harris को आप ब्रिसबेन हीट की तरफ से ले सकते हैं.

ऑलराउंडर : H Graham ने अब तक सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल की हैं. S Jo Johnson ने 131 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी झटके हैं. तीसरी ऑलराउंडर के रूप में आप J Jonassen को ले सकते हैं. 9 विकेट उनके नाम है.

गेंदबाज : J Barsby ने आठ विकेट तो T Peschel ने छह विकेट चटकाईं हैं. K Cross भी एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं.

NS-W vs CH-W Dream 11 Team विमेंस सुपर स्मैश टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article