PUN vs NOR Dream11 टी10 क्रिकेट लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 22, 2018 6:29 pm IST|Updated on: Nov 23, 2018 10:41 am IST

PUN vs NOR Dream11 Team |Punjabi Legends vs Northern Warriors

PUN vs NOR Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

शारजाह में खेली जा रही टी10 लीग के आठवें मैच में Northern Warriors का सामना Punjabi Legends से होगा। दोनों ही टीमों के पास स्टार प्लेयरों की भरमार है। जिनको फटाफट क्रिकेट काफी रास आता है।  ऐसे में एक बेहद रोमांचक भिड़त होने की उम्मीद की जा रही है।

Punjabi Legends की बात की जाए तो टीम के पास एक से धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है। जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है। टीम के पास बल्लेबाजी में Luke Ronchi, Evin Lewis, Umar Akmal जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद है। जो महज एक ओवर के अंदर मैच का रुख बदलने का दम रखते है। वही टीम के पास गेंदबाजी में Mj McClenghan, Plunkeet, Jordan जैसे शानदार गेंदबाज टीम में शामिल है। जो किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ अहम मौको पर विकेट भी दिलाने का हुनर जानते है। टीम कागज पर काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास काफी मैच विनर प्लेयर मौजूद है।

वही दूसरी तरफ Northern Knights की टीम Punjabi Legends के मुकाबलें मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास बल्लेबाजी में जहां Dwayne Smith, Powell, Lendl Simmons जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। वही टीम के पास दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरे की भरमार है। जो अकेले दम पर मैच को पलटने का माद्दा रखते है। ऑलराउंडर के रुप में टीम के पास Russell,Ravi Bopara जैसे नाम मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

वही टीम के पास गेंदबाजी में Wahab Riaz, HF Gurney, Vilojen जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखतें है। टीम के पास Russell, Ravi Bopara , Smith के रुप में काफी गेंदबाजी ऑप्शन भी मौजूद है। ऐसे में टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरेट टीम के तौर पर मैदान पर उतरेंगी।

 

PUN vs NOR Team News

Philip Salt Punjabi Legends टीम से जुड़ चुके है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुडें रहिए।

 

PUN vs NOR Playing 11

 

Punjabi Legends Playing 11

विकेटकीपर -Tom Moores

बल्लेबाज -Evin Lewis, Umar Akmal, Luke Ronchi, Shaiman Anwar

ऑलराउंडर -Chris Jordan , Anwar Ali

गेंदबाज -Mitchell McClenaghan, Liam Plunkeet,Mohammad Sami, Zahir Khan

 

Northern Warriors Playing 11

विकेटकीपर -Nicholas Pooran

बल्लेबाज -Lendl Simmons, Dwayne Smith, Darren Sammy(Doubt : Rovman Powell,  Keenar Lewis)

ऑलराउंडर -Andre Russell, Ravi Bopara,

गेंदबाज -Wahab Riaz, Hardus Vilojen, (Doubt: Obed McCoy, Chris Green)

 

यह भी पढ़े – 2 Uncapped Players in Aus squad for first test 2 tests versus Ind

 

PUN vs NOR SQUAD

 

Punjabi Legends Squad – Luke Ronchi, Jade Dernbach, Chris Jordan, Liam Plunkeet, Praveen Kumar, Evin Lewis, Mohammad Sami, Zahir Khan, Umar Akmal, Mitchell McClenaghan, Tom Moores, Anwar Ali, Hasan Khan, Shaiman Anwar, Philip Salt.

 

Northern Warriors Squad – Darren Sammy, Amitoze Singh, Rahul Bhatia, Ravi Bopara, Chris Green, Harry Gurney, Imran Haider, Kennar Lewis, Khary Pierre, Nicholas Pooran, Rovman Powell, Andre Russell, Lendl Simmons, Dwayne Smith, Hardus Viljoen Wahab Riaz.

 

PUN vs NOR Dream11 Team

 

विकेटकीपर -विकेटकीपर के तौर पर Nicholas Pooran सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Pooran ने पिछलें मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। वही Pooran को फटाफट क्रिकेट बेहद रास आता है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Luke Ronchi, Umar Akmal, Lendl Simmons, Dwayne Smith सबसे अच्छे विकल्प होगें। Umar Akmal ने् पिछले मैच में कुछ शानदार शॉट्स लगाए थे। वही Simmons ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Chris Jordan बेहतरीन चॉइंस होगी। Chris Jordan ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। वही Russell इस खेल के सबसे खतरनाक खिलाड़ी मानें जाते है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Liam Plunkeet, Zahir Khan, Wahab Riaz अच्छे ऑपशने होगें। Zahir ने पिछलें मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Plunkeet किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का माद्दा रखतें है। ऐसे में वो एक अच्छे विकल्प होगें।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article