SL VS HT DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 18, 2018 3:41 pm IST|Updated on: Aug 18, 2018 3:41 pm IST

कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग के M Chinnaswamy स्टेडियम में खेले जाने सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब इस टूर्नामेंट के अगले कुछ मैच बैंगलोर से 412 किलोमीटर दूर Hubli में खेले जाएंगे। इस मैदान पर खेला जाने वाला मुकाबला इस सीज़न के चौथा मैच होगा। इस मुकाबले में घरेलू टीम Hubli Tigers और Shivamogga Lions की टीम आमने सामने होगी।

Shivamogga Lions का यह मैच इस टूर्नामेंट के इस सीज़न का पहला मैच होगा। पिछले साल Lions की टीम सेमीफाइनल तक का सफर करने में कामयाब रही थी। इस साल टीम की कोशिश पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार कर और आगे तक जाने की होगी। Shivamogga Lions के कप्तान Aniruddha A Joshi होंगे। इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और टीम एक बार फिर पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी।

दूसरी ओर Hubli Tigers ने अपने अभियान की शुरुआत पहले ही मैच में 4 विकेट की आसान जीत दर्ज कर की है। पहले मुकाबले में इसने Bijapur Bulls कु टीम को हराया था। Bulls 128 रन ही बना पाई थी जिसे टीम ने 6 विकेट खो कर हासिल कर लिया। टीम की किशिश जीत की लय को बनाए रखने की होगी।

 

SL VS HT TEAM NEWS

• Hubli Tigers जीत के साथ इस मैच में आ रही है ऐसे में इस टीम में बदलाव की संभावना नही है।

• Hubli के maynk Agarwal इस मैच में उपलब्ध नही रहेंगे।

 

SL VS HT PLAYING 11

Shivamogga Lions

विकेटकीपर: BR Sharath

बल्लेबाज़: Aniruddha Joshi(c), Rongsen Jonathan, Liyan Khan, Nishanth Shekhawat

ऑलराउंडर : Kishore Kamath, S Shivraj Bowlers: Abhimanyu Mithun, Sarfaraz Ashraf, Syed Moinuddin, Aditya Somanna (संशय: Abhilash Shetty , K Hoysala)

 

 

Hubli Tigers

विकेटकीपर : Nitin Bhille

बल्लेबाज़ : Mohammad Taha, Sujith Gowda, Sunil Jain, Abhishek Reddy

ऑलराउंडर : R Vinay Kumar(c), Kranti Kumar, Mahesh Patel

गेंदबाज : Praveen Dubey, IG Anil, Darshan MB (संशय: Rahul Naik)

 

SA VS HT DREAM 11 KEY PLAYERS

 

Shivamogga Lions

• Aniruddha Joshi
• Kishore Kamath

 

Hubli Tigers

• Mohammad Taha
• Vinay Kumar

 

SA VS HT DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article