SL vs NZ Dream11 पहला वनडे Match Prediction, Team News, Playing11

Published on: Jan 2, 2019 11:50 am IST|Updated on: Jan 2, 2019 12:15 pm IST

SL vs NZ Dream11 Team|श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड

SL vs NZ Dream11|Who Will Win Today Match

Mount Maunganui January 03 at 6:30 AM

 

 

SL vs NZ Match Preview

टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद New Zealand की टीम पहले एकदिवसीय मुकाबलें में Sri Lanka से भिडेंगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी जाएगी।

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद New Zealand टीम के हौसलें बुलंद है। जबकि Sri Lanka की टीम टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद एकदिवसीय सीरीज में कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेंगी।

 

शानदार फॉर्म में न्यूजीलैंड

New Zealand टीम की बात की जाए तो टीम टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है। टीम की बल्लेबाज इस समय कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए है। Henry Nicholls ने इस साल बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

Tom Latham के बल्ले से भी लगातार रन निकले है। Kane Willamson, Ross Taylor जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का मिडिल ऑर्डर भी बेहद दमदार नजर आता है।

वही, गेंदबाजी में Trent Boult, Tim Southee ने टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदों से Sri Lanka के बल्लेबाजों के पसीने छूटा दिए थे। Lockie Ferguson, Ish Sodhi ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

श्रीलंका ने दी है कड़ी टक्कर

Sri Lanka की टीम ने दोनों टेस्ट मैचों में New Zealand की टीम की कड़ी टक्कर दी है। Mendis और Angelo Mathews ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में टीम की हार को टाला था। हालांकि Angelo Mathews का चोटिल होकर सीरीज से बाहर होना टीम के लिए जरुर बेहद दुखद खबर है।

Sri Lanka की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो Suranga Lakmal, Lahiru Kumara ने टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में New Zealand के बल्लेबाजों ने Sri Lanka के गेंदबाजी की जरुर धज्जियां उड़ा दी थी।

 

SL vs NZ Team News

Angelo Mathews चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है।

टीम न्यजू जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 SL vs NZ Playing 11

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर – Niroshan Dickwella

बल्लेबाज – Dinesh Chandimal, Danushka Gunathilka, Kusal Mendis,(Doubt : Kusal Perera)

ऑलराउंडर – Thisara Perara, (Doubt : Asela Gunaratne, Dasun Shanaka)

गेंदबाज – Lasith Malinga, Nuwan Pradeep, Lahiru Kumara

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tim Seifert

बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Willamson, Ross Taylor, Henry Nicholls

ऑलराउंडर – Colin Munro, (Doubt : James Neesham)

गेंदबाज – Trent Boult, Tim Southee, Ish Sodhi, (Doubt: Matt Henry)

 

SL vs NZ SQUAD

Sri Lanka Squad  –  Lasith Malinga, Niroshan Dickwella, Danushka Gunathilaka, Kusal Mendis, Kusal Perera, Dinesh Chandimal, Asela Gunaratne, Dhananjaya de Silva, Thisara Perera, Dasun Shanaka, Lakshan Sandakan, Sekkuge Prasanna, Dushmantha Chameera, Kasun Rajitha, Nuwan Pradeep, Lahiru Kumara.

New Zealand Squad –  Kane Williamson(c), Trent Boult, Doug Bracewell, Lockie Ferguson, Martin Guptil, Matt Henry, Colin Munro, James Neesham, Henry Nicholls, Ross Taylor, Tim Seifert, Ish Sodhi, Tim Southee.

 

यह भी पढ़े – India declare squad for 4th Test: 3 Spinners included

 

SL vs NZ Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटीकपर के तौर पर Tim Seifert बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Tim Seifert ने घरेलू क्रिकेट में  अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही New Zealand की तेज पिचों पर वो काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते है।

 

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में Kane Williamson, Kusal Mendis, Ross Taylor, Henry Nicholls, Martin Guptil सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kane Willamson ने इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे है। वही Nicholls के बल्ले से भी इस सीजन काफी रन निकले है। Kusal Mendis टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार फॉम में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर  – ऑलराउंडर के तौर पर Thisara Perera, Colin Munro सबसे बेहतर विकल्प होगें। Perera बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही Munro शुरुआती ओवरों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उडाने का दम ऱखते है।

 

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Trent Boult, Tim Southee, Lasith Malinga, Lahiru Kumara सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Boult ने टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से गद्दर मचाया था। वही Lasith Malinga ने पिछले कुछ समय में टीम में वापसी के बाद अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article