SL VS SA DREAM 11 PREDICTION पांचवां वनडे TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 11, 2018 1:45 pm IST|Updated on: Aug 16, 2018 5:36 pm IST

पिछले तीन मैच लगातार हार के South Africa के हाथो सीरीज़ गंवाने के बाद Sri Lanka ने वर्षा से बाधित चौथे मैच में मेहमान टीम पर 4 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर इस वनडे सीरीज़ का पहला मैच जीतने में कामयाब हुई थी। अफ्रीका की कप्तानी पहली बार De Cock के हाथो में मिली थी, वह कप्तान के तौर पर इसे यादगार नही बना सके और अपनी कप्तानी में पहला मैच हार गए।

चौथे वनडे में कई बार बारिश ने बाधा डाली जिस कारण पारी को 39 ओवर का करना परा। पहले बल्लेबाज़ी करने आई मेज़बान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद अफ़्रीकी पारी शुरू हुई लेकिन बारिश के कारण ओवर घटा कर 21 कर दिए गए। South Africa को 21 ओवर में 190 का टारगेट दिया गया। इस टारगेट को देखते हुए अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई और पहले 3 ओवर में 34 रन जोड़ दिए लेकिन टीम टीम लय को बरकरार नही रख सकि और इसके बाद विकटों का पतझर शुरू हो गया और 3 रन से मैच हार गयी।

 

SL VS SA TEAM NEWS

• लगातार तीन हार के बाद मिली पहली जीत के बाद Sri Lanka प्लेइंग 11 में किसी बदलाव के बारे में नही सोच रहा होगा।
• South Africa ने चौथे मैच में कुछ बदलाव किये थे , उम्मीद है की वह खिलाड़ी फिर टीम से जुड़ जाएंगे।

 

SL VS SA PLAYING 11

Sri Lanka

विकेटकीपर: Niroshan Dickwella

बल्लेबाज़ : Upul Tharanga, Dhananajaya de Silva, Kusal Mendis, Kusal Perera

ऑलराउंडर ल: Angelo Mathews(c). Thisara Perera, Dasun Shanaka

गेंदबाज : Suranga Lakmal, Akila Dananjaya, Lahiru Kumara

 

 

South Africa

विकेटकीपर : Quinton de Kock(c)

बल्लेबाज़ : Reeza Hendricks, David Miller, Hashim Amla (संशय: Aiden Markram / Heinrich Klaasen)

ऑलराउंडर : Jean-Paul Duminy, Willem Mulder, Andile Phehlukwayo

गेंदबाज : Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi

 

SL VS SA DREAM 11 KEY PLAYERS

Sri Lanka

• Kusal Parera
• Niroshan Dickwella
• Akila Dananjaya.
• Suranga Lakmal

 

South Africa

• JP Duminy
• Quinton de Cock
• Lungi Ngidi

 

SL VS SA DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article