इंग्लिश T20 ब्लास्ट: सर्रे बनाम एसेक्स मैच की भविष्यवाणी और टीम अपडेट

Published on: Jul 12, 2018 2:08 pm IST|Updated on: Jul 12, 2018 2:20 pm IST

इंग्लिश T20 ब्लास्ट: सर्रे बनाम एसेक्स मैच की भविष्यवाणी और टीम अपडेट

इंग्लिश T20 ब्लास्ट का अगला मैच सर्रे और एसेक्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में एसेक्स अपने बढ़े मनोबल के
साथ उतरेगी क्यों की एसेक्स ने अपने पिछले मैच में मीडिलेक्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।

मीडिलेक्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 179 रन का स्कोर खरा किया था
जिसके जवाब में एसेक्स के ओपनर मे तेज़ शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 29 गेंद में 57 रन की साझेदारी
की फिर बाद के बल्लेबाज़ों ने एसेक्स को जीत दिला दी । एसेक्स अपने इस जीत के लय को अगले मैच में सर्रे के
खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगा।

दूसरी ओर सर्रे की टीम ने अपना पिछला मैच केंट के खिलाफ खेला था। इस मैच में केंट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए
173 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा था । इसके जवाब में खेलने आई सर्रे की टीम की ओर से दूसरे विकेट के
लिए 85 रन की साझेदारी हुई लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण सर्रे को मैच में हार का मुंह
देखना परा।

 

टीम अपडेट

सर्रे ने इस मैच के लिए 15 सदस्यों की घोषणा कर दि है। बेन फॉक्स इस मैच में सर्रे की ओर से खेलते फिर से नज़र
आ सकते हैं जबकि जेमी स्मिथ और मैथ्यू पिलांस मे से किसी एक को मैच से बाहर होना पर सकता है।

एसेक्स ने 14 सदस्यों की घोषणा की है। आशा है की एसेक्स इस मैच में बिना किसी बदलाव के अपनी पिछली टीम के
साथ उत्तर सकती है ।

 

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सर्रे

विकेट किपर: Ben Foakes

बल्लेबाज़: Will Jacks, Rory Burns, Ollie Pope, Jamie Smith

ऑलराउंडर- Rikki Clarke, Matthew Pillans, Freddie van der Bergh

गेंदबाज- Morne Morkel, Gareth Batty, Jade Dernbach (c)

 

एसेक्स

विकेट किपर: Adam Wheater

बल्लेबाज़: Varun Chopra, Tom Westley, Ryan ten Doeschate (c), Daniel Lawrence

ऑलराउंडर: Ravi Bopara, Simon Harmer, Adam Zampa

गेंदबाज: James Porter, Samuel Cook, Matt Coles

 

ड्रीम 11 की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article