SYS vs CV Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 31, 2019 4:46 pm IST|Updated on: Feb 1, 2019 1:33 pm IST

SYS vs CV Dream 11 Team | सिल्हेट सिक्सर्स बनाम चिटगांव वाइकिंग

SYS vs CV Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Bangladesh Premier League 2019

Match Details:

Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Time-Table: 1 Feb 2019, 6:00 PM IST

 

SYS vs CV Match Preview

कल बीपीएल लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले सिल्हेट सिक्सर्स का सामना चिटगाँव वाइकिंग्स से होने वाला है. सिल्हेट सिक्सर्स टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लिहाजा, टीम चाहेगी कि हर हाल में जीत के साथ विदा लिया जाए.

वहीं, वाइकिंग्स अंतिम चार में जगह बनाने में लगभग कामयाब हो चुकी है. बावजूद इसके, सिक्सर्स के खिलाफ मैच जीतकर टीम अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी. चूँकि, इससे टीम को एलिमिनेटर राउंड में दो मौके मिल जाएंगे.

 

टेबल टॉपर बनना चाहेगा वाइकिंग्स

मुशफिकुर रहीम की अगुवाई वाली चिटगाँव वाइकिंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस के भी 14 अंक है. लेकिन, रनरेट के मामले में दोनों टीमें चिटगाँव वाइकिंग्स से बेहतर है.

 

डेलपोर्ट ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें, लगातार तीन मैच हारने के बाद चिटगाँव वाइकिंग्स ने ढाका डायनामाइट्स को पिछले मुकाबले में 11 रनों से पटका. स्टार बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट की शानदार 71 रनों की मदद से टीम ने पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए. जवाब में डायनामाइट्स 163 रन ही बना सकी. वाइकिंग्स की तरफ से इस मैच में अबू जायद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.

 

रोमांचक मुकाबले में हारी सिक्सर्स टीम

उधर, सिक्सर्स ने लगातार दो मुकाबले जीतकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा था. लेकिन, राजशाही किंग्स ने अंतिम चार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पिछले मुकाबले में सिक्सर्स को किंग्स के हाथों पांच विकेट की करारी हार मिली. इस मैच में रनों की खूब बारिश देखने को मिली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिल्हेट सिक्सर्स ने 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने महज 31 गेंदों पर 76 रन बना डाले. जवाब में किंग्स के तूफानी बल्लेबाज लौरी इवांस ने भी 76 रनों कि धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

 

SYS vs CV Team News

Stay Tuned

SYS vs CV Full Squad

Sylhet Sixers :

Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher,Al-Amin Hossain, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Sandeep Lamichhane, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy, David Warner, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad,

 

Chittagong Vikings:

Mohammad Ashraful, Mushfiqur Rahim (c), Luke Ronchi (wk), Mohammad Shahzad (wk), Robbie Frylinck, Najibullah Zadran, Dasun Shanaka, Abu Jayed, Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Shadman Islam, Yasir Ali, Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Robiul Haque

 

SYS vs CV Playing 11

Sylhet Sixers :

विकेटकीपर : Liton Das

बल्लेबाज :Jason Roy, Sabbir Rahman, Nicholas Pooran

ऑलराउंडर : Afif Hossain, Alok Kapali(c)

गेंदबाज :Mohammad Nawaz, Taskin Ahmed, Ebadat Hossain, Sohail Tanvir, M Samad

 

Chittagong Vikings:

विकेटकीपर :  Mohammad Shahzad

बल्लेबाज :Mushfiqur Rahim (c), Cameron Delport, Yasir Ali

ऑलराउंडर : Sikandar Raza, Mosaddek Hossain, Dasun Shanaka

गेंदबाज : Abu Jayed, Nayeem Hasan, Nazmul Hossain, Khaled Ahmed

 

SYS vs CV Dream 11 fantasy Tips

विकेटकीपर : L Das और M Shahzad में से किसी एक को चुन सकते हैं. दोनों बल्लेबाज पारी की शुरूआत करते हैं.

बल्लेबाज : C Delport लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में भी डेलपोर्ट ने 71 रनों की तूफानी पारी खेली थी. Y Ali और M Rahim भी फॉर्म में हैं.

सिल्हेट सिक्सर्स की तरफ से J Roy, S Rahman और N Pooran में से किसी को भी अपनी टीम में रख सकते हैं. ये तीनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं. खासकर, निकोलस पूरन ने इस बीपीएल सीजन में काफी रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर : A Hossain, A Kapali और Mosaddek Hossain के रूप में आपके पास ढेरों विकल्प हैं.

गेंदबाज : Taskin Ahmed इस समय बीपीएल के लीडिंग विकेटटेकर हैं. वहीं, N Hasan और Khaled ahmed का प्रदर्शन सरहानीय रहा है. अमूमन हर मैच में ये दोनों गेंदबाज विकेट निकाल रहे हैं.

 

चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी, भारत को बुरी तरह से रौंदा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article