IN-U23 vs PK-U23 Dream11 Grand League|भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 23

Published on: Dec 12, 2018 6:02 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 6:03 pm IST

IN-U23 vs PK-U23 Dream11 Grand League|भारत अंडर 23 बनाम पाकिस्तान अंडर-23

IN-U23 vs PK-U23 Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

ACC Emerging Cup अपने अंतिम चरण पर है। सेमीफाइनल में खेलनें वाली चार टीमें तय हो चुकी है। उसी कड़ी में फाइनल तक पहुंचनें की जंग के लिए टूर्नामेंट में अपराजित रही India-U23 की टीम का सामना Pakistan-U23 से होगा। Pakistan की टीम ने अभी तक अपने सारे मुकाबलें अपने घर में ही खेले है, श्रीलंका में यह उनका पहला मुकाबला होगा। वही टीम India ने अपने सारे मुकाबलों में इसी मैदान पर खेलें है। ऐसे में इसका फायदा टीम India को मिल सकता है।

India-U23 टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम अपने तीनों मुकाबलें जीत कर पॉइंटस टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। Sri Lanka के खिलाफ खेलें गए पिछले मैच में Himmat Singh ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही AK Bains, Gaikwad, Deepak Hooda ने भी टीम के लिए अहम पारियां खेली है। टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है।

वही दूसरी तरफ Pakistan-U23 की टीम का प्रदर्शन  भी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने तीन मुकाबलों में दो में एकतरफा जीत हासिल की है। जबकि टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Bangladesh-U23 के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। Hussain Talat, Sahibzada Farhan, Mohammad Nawaz बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही Khushdil Shah ने टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

IN-U23 vs PK-U23 Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

IN-U23 vs PK-U23 Playing 11

 

India U23 Squad:

 

विकेटकीपर : P Simran Singh

बल्लेबाज : R Gaikwad, Deepak Hooda, Ankush Bains (Doubt: A Taide)

ऑलराउंडर : Nitish Rana, Jayant Yadav

गेंदबाज : Shams Mulani, Shivam Mavi, P Krishna, Mayank Markande, (Doubt : A Sheth)

 

Pakistan U23 Squad:

 

विकेटकीपर : M Rizwan

बल्लेबाज : S Farhan, Ali Imran, Hussain Talat

ऑलराउंडर : Saud Shakeel, Khushdil Shah, Saad Ali,

गेंदबाज : Ashiq Ali, M Asghar, G Mudassar, M Llyas

 

IN-U23 vs PK-U23 SQUAD

 

India U23 Squad:

Jayant Yadav (c), Ankit Rajpoot, Nitish Rana, Ankush Bains (wk), Deepak Hooda, Atit Sheth, Himmat Singh, Prasidh Krishna, Ruturaj Gaikwad, Shivam Mavi, Mayank Markande, Siddharth Desai, Shams Mulani, Atharwa Taide, PrabhSimran Singh

 

Pakistan U23 Squad:

Saad Ali, Mohammad Rizwan (c & wk), Hussain Talat, Saud Shakeel, Zeeshan Malik, Sameen Gul, Mohammad Asghar, Ghulam Mudassar, Muhammad Musa, Khushdil Shah, Mohammad Ilyas, Suleman Shafqat, Sahibzada Farhan, Ali Imran, Ashiq Ali

 

यह भी पढ़े – IPL 2019: Complete Player list for Auction with base Price

 

 

IN-U23 vs PK-U23 Dream11 Grand League Team

 

Team 01- स्पिनर बदल सकते है मैच का रुख

Mayank Markande

आईपीएल से चमका यह स्टार गेंदबाज इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को खूब नचा रहा है। महज दो मैचों में ही 7 विकेट अपने नाम कर चुका फिरकी का यह फनकार इस मैच की काया पलट कर रख सकता है। कोलंबों की पिच वैसे भी अभी तक स्पिन गेंदबाजों को खूब रास आयी है।

 

Team -02 – Ankush हो सकते है मैच के छुपे रुस्तम खिलाड़ी

Ankush Bains

हिमाचल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस मैच में काफी प्रभाव डाल सकता है। Ankush ने दूसरे मैच में शानदार 83 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी। वही पहले मैच में भी यह खिलाड़ी रंग में नजर आया था। ऐसे में यह सलामी बल्लेबाज मैच का रुख शुरुआत मे ही भारत की ओर मोड़ने का माद्दा रखता है।

Team -03 – Khushdil Shah के पास बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने का हुनर

Khushdil Shah

Pakistan-U23 टीम का यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देता आया है। Khushdil के पास बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करना का हुनर भी है। वही यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से भी काफी प्रभाव डाल सकता है।

Team – 04 – पिछले कुछ समय में खूब चला है Mohammad Rizwan का बल्ला

Mohammad Rizwan

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इस टूर्नामेंट में ज्यादा कुछ करने का मौका नही मिला है। लेकिन यह खिलाड़ी इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहा है। Rizwan ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई सीरीज में ढ़ेरों रन बनाए थे। और इस खिलाड़ी के पास मौजूद अनुभव इनको और भी खतरनाक बनाता है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article