UAE vs NEP Dream 11 Team दूसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 25, 2019 5:39 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 6:31 pm IST

UAE vs NEP Dream 11 Team | यूएई बनाम नेपाल, पहला वनडे

UAE vs NEP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

UAE vs NEP ODI Series

Venue : ICC Academy, Dubai

Date & Time : 26 Jan 2019, 11:00 AM IST

 

UAE vs NEP Match Preview

दुबई में इन दिनों नेपाल और यूएई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अब तक सिर्फ एक मुकाबले ही खेले गये हैं. जिसमें मेजबान टीम ने नेपाल पर तीन विकेटों की जीत दर्ज की. तो इस तरह यूएई ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

 

नेपाल को यूएई ने चटाई धूल

गौरतलब है कि पहले मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने घटिया प्रदर्शन किया. नेपाल की पूरी टीम 113 रनों पर ही सिमट गयी. टीम के लिए सोमपाल कमी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए.

वहीं, आरिफ शेख ने भी 25 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दहाई अंक भी पार नहीं कर सके. युएई की तरफ से आमिर हयात और मोहम्मद नवीद ने तीन-तीन शिकार किये.

 

शेबर-हयात की सधी पारी

इसके बाद यूएई की शुरूआत भी ठीक नहीं रही. महज 12 रन के स्कोर पर यूएई के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज ग़ुलाम शेबर ने मोर्चा संभाला. और शाईमन अनवर के साथ थोड़ी देर क्रीज पर समय बिताया.

हालाँकि, 35 रन के स्कोर पर अनवर भी आउट हो गये. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने थोड़े बहुत रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. निचले ऑर्डर में आमिर हयात 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

UAE vs NEP Team News

Stay Tuned

 

UAE vs NEP Playing 11

UAE :

विकेटकीपर : Ghulam Shabber

बल्लेबाज : Shaiman Anwar, Chirag Suri, Ashfaq Ahmed, Muhammad Usman,

ऑलराउंडर : Fahad Nawaz

गेंदबाज :  Mohammad Naveed, Imran Haider, Amir Hayat, M Boota, Q Ahmed

 

Nepal :

विकेटकीपर : Binod Bhandari

बल्लेबाज :  G Malla, Sompal Kami, A Sheikh

ऑलराउंडर : DS Airee,  P Sarraf, Paras Khadka

गेंदबाज : S Lamichhane, KC Karan, B Regmi, L Rajbanshi

 

UAE vs NEP Full Squad

UAE :

Abdul Shakoor , Amir Hayat , Ashfaq Ahmed , Chirag Suri , Fahad Nawaz , Ghulam Shabber , Imran Haider , Mohammad Boota , Mohammad Naveed (c) , Tahir Mughal , Muhammad Usman, Qadeer Ahmed , CP Rizwan , Shaiman Anwar , Sultan Ahmed , Zahoor Khan

 

Nepal :

Aarif Sheikh, DS Airee, PS Airee , B Bhandari †, A Bohara , S Jora , Karan KC , P Khadka (c), S Lamichhane , G Malla Batsman, RK Paudel, LN Rajbanshi , B Regmi Bowler, P Sarraf , B Sharki , Sompal Kami, S Vesawkar

 

UAE vs NEP Dream 11 fantasy Tips

विकेटकीपर : G Shabber विकेटकीपर के तौर पर सही हैं. शेबर मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.

बल्लेबाज : C Suri और S Anwar यूएई की तरफ से परफेक्ट बल्लेबाज हैं. G malla पहले मैच में फ्लॉप रहे. लेकिन, नेपाल के वह सबसे तगड़े बल्लेबाज हैं. A Sheikh को लिया जा सकता है.

ऑलराउंडर : P Sarraf और S Kami को टीम में लें. P Khadka नेपाल के कप्तान हैं. और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.

गेंदबाज : M Naveed और I haider ने पहले मैच में तीन-तीन विकेट चटकाए. S Lamichhane और K Karan को दो-दो विकेट मिले थे.

बर्थडे स्पेशल : जानिए, टीम इंडिया की ‘दूसरी दीवार’ चेतेश्वर पुजारा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article