VID vs ROI Dream 11 Prediction ईरानी ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 11, 2019 11:17 am IST|Updated on: Feb 11, 2019 6:36 pm IST

VID vs ROI Dream 11 Prediction | विदर्भ बनाम शेष भारत, ईरानी ट्रॉफी 2019

VID vs ROI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Irani Trophy 2019

Venue : Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur 

Date & Time : 12 Feb 2019, 9:30 AM IST

 

VID vs ROI Match Preview

रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद अब विदर्भ की टीम शेष भारत से भिड़ेंगी. ईरानी ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच लगातार दूसरे साल मुकाबला खेला जाएगा. गौरतलब है कि पिछले सीजन भी विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन फैज फजल की कप्तानी में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से मात दी.

इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन बनाए. जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. सौराष्ट्र के विकेटकीपर स्नेल पटेल ने शानदार 102 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में विदर्भ की टीम 200 रनों पर ही सिमट गयी.

 

सरवटे-वखारे की शानदार गेंदबाजी

लिहाजा, सौराष्ट्र को रणजी चैंपियन बनने के लिए 205 रनों का टार्गेट मिला. लेकिन, आदित्य सरवटे की शानदार गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की पूरी टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

सरवटे ने मैच में कुल 11 और दूसरी पारी में छह विकेट झटके. तो अक्षय वखारे को सात विकेट हासिल हुए. तो इस तरह विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

 

रहाणे के हाथ में शेष भारत की कमान

दूसरी ओर, ईरानी ट्रॉफी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे के हाथों में शेष भारत की कमान है. इस टीम में मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, के गौतम जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है.

बता दें, पिछली बार भी ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ का सामना शेष भारत से हुआ था. जहाँ विदर्भ ने शेष भारत को हराकर ईरानी ट्रॉफी जीती थी.

 

VID vs ROI Team News

शेष भारत की टीम का ऐलान हो गया है. Ajinkya Rahane कप्तानी कर रहे हैं. Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Shreyas Iyer जैसे सितारे इस टीम में मौजूद हैं. 

 

VID vs ROI Playing 11

Vidarbha

विकेटकीपर : Akshay Wadkar

बल्लेबाज : Wasim Jaffer, Ganesh Satish, Mohit Kale, Faiz Fazal (c),

ऑलराउंडर : Aditya Sarwate

गेंदबाज : Umesh Yadav, Rajneesh Gurbani, Akshay Wakhare

 

Rest Of India

विकेटकीपर : Ishan Kishan

बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Ajinkya Rahane (c), Shreyas Iyer, Rinku Singh/Anmolpreet Singh

ऑलराउंडर : Hanuma Vihari, Dharmendrasinh Jadeja, Krishnappa Gowtham

गेंदबाज : Ankit Rajpoot, Rahul Chahar, Ronit More/Sandeep Warrier, 

 

VID vs ROI Full Squad

Vidarbha

Faiz Fazal (c), Wasim Jaffer, Umesh Yadav, Ganesh Satish, Akshay Wakhare, Sanjay Ramaswamy, Aditya Sarwate, Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Akshay Wadkar (wk), Shrikant Wagh, Lalit M Yadav, Aditya Thakare, Atharwa Taide, Darshan Nalkande, Apoorv Wankhede, Siddesh Wath

 

Rest Of India

Rahane (C), Mayank Agarwal, Anmolpreet Singh, H Vihari, S Iyer, Ishan Kishan (wk), K Gowtham, D Jadeja, R Chahar, Ankit Rajpoot, T Ul-Haq, Ronit More, S Warrier, Rinku Singh, Snell Patel

 

VID vs ROI Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Ishan Kishan को पहले चुनें. ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं. वहीं, A Wadkar ने इस रणजी सीजन विदर्भ के लिए काफी रन भी बनाए हैं.

बल्लेबाज : Wasim Jaffer काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. इस बार के रणजी सीजन में वसीम जाफर दूसरे लीडिंग रन स्कोरर थे. जाफर ने कुल 1037 रन बटोरे. वहीं, विदर्भ के कप्तान F Fazal ने 752 रन बनाए.

M Agarwal ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. और घरेलू क्रिकेट में बड़े बल्लेबाज तो मयंक अग्रवाल हैं ही. आप मयंक को कप्तान भी बना सकते हैं. A Rahane और S Iyer में से किसी एक को चुन सकते हैं.

ऑलराउंडर : A Sarwate के लिए ये रणजी सीजन काफी यादगार रहा. फाइनल में आदित्य सरवटे ने 11 विकेट हासिल कर टीम को खिताबी जीत दिलाई. H Vihari और K Gowtham दोनों बड़े खिलाड़ी हैं. हनुमा और गौतम आपको काफी अंक दिला सकते हैं.

गेंदबाज : Umesh Yadav ने विदर्भ के लिए सेमीफाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. कुल 12 विकेट उन्होंने झटके थे. A Wakhare काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षय वखारे ने सौराष्ट्र के खिलाफ सात विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. R Chahar और A Rajpoot के रूप में आपके पास बढ़िया विकल्प है.

धोनी ने तिरंगे का किया ऐसा सम्मान, मैदान में घुसे फैन ने माही के पोछे पैर

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article