WI VS BAN DREAM 11 PREDICTION दूसरा T20 मैच TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Aug 3, 2018 6:29 pm IST|Updated on: Aug 3, 2018 6:29 pm IST

BAN vs WI Dream11

West indies दौरे पर गयी Bangladesh टीम शानदार तरीके से वनडे सीरीज़ अपने नाम करने में कमयाब रहा था लेकिन Bangladesh जीत की इस लय को बरकरार नही रख सकि और इसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 सीरीज़ के पहले मैच में इसे हार का सामना करना परा था। इस सीरीज़ के दूसरे T20 मैच के लिए दोनो टीमें शनिवार की आमने सामने होगी।

पहले T20 में Bangladesh ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पारी के आधे भाग में अच्छी स्तिथि में देख रही रही लेकिन इसके बाद फिर इसकी हालत खराब हो गयी। पहले 10 ओवर में Bangladesh ने 5 विकेट खो कर 95 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद विकेट ताश के पत्तो की तरह बिखरते चले गए और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर सिर्फ 143 रन तक ही पहुंच पाई थी।

West Indies के T20 में प्रदर्शन की देखते हुए 144 का लक्ष्य उसके लिए कोई मुश्किल नही लग रहा था लेकिन वेस्टइंडीज़ की पारी शुरू होने से पहले बारिश ने खेल रोक दिया फिर मैच आरंभ हुआ तो westindies के लिए 11 ओवर में 91 रन का टारगेट मिला। यह टारगेट ज़्यादा मुश्किल नही रहा और आसानी से 9.1 ओवर में westindies ने इसे पा लिया।

WI VS BAN TEAM NEWS

•  बांग्लादेश दूसरे T20 मैच में कुछ बदलाव कर सकती है।

• West Indies की टीम इस मैच में संभावना है की बिना किसी बदलाव के ही उतर सकती है।

WI VS BAN PLAYING 11

Windies

विकेटकीपर : Denesh Ramdin

बल्लेबाज़: Marlon Samuels Andre lletcher Evin Lewis, Rovman Powell

ऑलराउंडर: Andre Russell, Ashley Nurse, Carlos Brathwaite

गेंदबाज: Samuel Badree, Keemo Paul, Kesrick Williams

Bangladesh

विकेटकीपर: Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज़: Tamim iqbal, Mahmudullath, Liton Das (संशय: Soumya Sarkar)

ऑलराउंडर: Shakib Al Hasan, Ariful Haque

गेंदबाज: Rubel Hossain, Mustafizur Rahman Mehidy Hasan (संशय: Nazmul Islam)

WI VS BAN DREAM 11 KEY PLAYERS

Bangladesh

• Shakib al Hasan
• Mahmudullah
• Mustafizur
• Tamim Iqbal
• Mushfikur Rahim

Westindies

• Andre Russel
• Marlon Samuels
• Ashley Nurse
• Keemo paul

WI VS BAN DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article