WI-W vs PK-W Dream11 दूसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 8, 2019 11:34 am IST|Updated on: Feb 8, 2019 5:01 pm IST

WI-W vs PK-W Dream11 Team|वेस्टइंडीज विमेंस बनाम पाकिस्तान विमेंस

WI-W vs PK-W Dream11|Who Will Win Today Match

Dubai February 09 at 10:30 AM

 

 

WI-W vs PK-W Match Preview

पहले एकदिवसीय मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज करने के बाद West Indies की टीम सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में Pakistan से शनिवार को भिड़ेंगी। पहले वनडे मैच में West Indies की टीम ने Pakistan को 146 रनों से रौंदा था।

ऐसे में West Indies नजर इस मैच को जीत सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। वही, Pakistan के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी है।

 

पाकिस्तान के लिए जीत जरुरी

Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। Pakistan की पूरी टीम महज 29.5 ओवर में 70 रन बनाकर सिमट गयी थी। ऐसे में टीम पिछले मैच की हार को भुला इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। टीम ने West Indies के मजबूत बैंटिग लाइनअप को महज 216 रनों पर रोका था। Kaint Imtiaz ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी वेस्टइंडीज

West Indies की टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम कें गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए Pakistan को महज 70 रनों पर ढ़ेर किया था। Deandra Dottin ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। वही, कप्तान Taylor ने आते के साथ ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Fletcher ने महज 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम की अन्य गेंदबाजों ने दूसरे छोर से बल्लेबाजों को दबाव में डाला था।

 

WI-W vs PK-W Team News

Pakistan के बल्लेबाजों ने पहले वनडे मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम में बदलाव होने की संभावना है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 WI-W vs PK-W Playing 11

 

West Indies Playing 11

विकेटकीपर – Kycia Knight,

बल्लेबाज – N McLean, S Campbelle, C Nation,C Henry

ऑलराउंडर – D Dottin, Stafaine Taylor

गेंदबाज – A Mohammed, A Fletcher, S Selman, S Connell

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर – S Nawaz

बल्लेबाज – Javeria Khan, Nahida Khan, Sidra Ameen, (Doubt : O Sohail)

ऑलराउंडर – B Maroof, N Dar, A Riaz, Kaint Imtiaz

गेंदबाज – S Mir, N Sandhu, A Anwer, (Doubt :Saba Nazir)

 

WI-W vs PK-W SQUAD

West Indies Women Squad  – Merissa Aguilleira, Shemaine Campbelle, Deandra Dottin, Anisa Mohammed, Stafaine Taylor(c), Kycia Knight, Natasha McLean, Shakera Selman, Chinelle Henry, Shamilia Connell, Afy Fletcher, Chedean Nation, Karishma Ramharack, Rashada Williams.

Pakistan Women Squad – Sana Mir, Javeria Khan, Bismah Maroof, Diana Baig, Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Sidra Nawaz, Aliya Riaz, Aiman Anwer, Nashra Sandhu, Kaint Imtiaz, Omaima Sohail, Saba Nazir.

 

यह भी पढ़ें –  PSL में इस खिलाड़ी ने मारी एंट्री, कहा- अफ्रीदी और शोएब मलिक के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं

 

WI-W vs PK-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kycia Knight सबसे अच्छी विकल्प होगी। हालांकि पहले वनडे में वो कुछ खास नहीं कर सकी थी। लेकिन वो अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में N McLean, S Campbelle, C Nation, Javeria Khan, Bismah Maroof सबसे अच्छी विकल्प होगी। Campbelle पिछले मैच में रंग में नजर आयी थी।वही, C Nation इस समय अच्छी फॉर्म में मौजूद है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D Dottin, Stafaine Taylor, Nida Dar सबसे अच्छी विकल्प होगी। Dottin ने इस पूरे दौरे पर बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Anisa Mohammad, Afy Fletcher,Sana Mir, Nashra Sandhu सबसे अच्छे विकल्प होगी। Fletcher ने पहले वनडे मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही,Sana Mir ने बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article