YOR vs WOR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11

Published on: May 3, 2019 9:43 pm IST|Updated on: May 4, 2019 11:36 am IST

YOR vs WOR Dream11|यॉर्कशायर बनाम वॉरसेस्टरशायर|YOR vs WOR Match Preview

 

अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Yorkshire की टीम Royal London Oneday Cup के नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में Worcestershire से भिड़ेंगी। Worcestershire की टीम ने अपने आखिरी मैच में nottinghamshire को 5 विकेट से मात दी थी। जबकि Yorkshire ने पिछले मैच में Northamptonshire को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

वॉरसेस्टरशायर ने किया है बढिया प्रदर्शन

Worcestershire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन दमदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में टीम ने टॉप पर चल रही Nottinghamshire को धूल चटाई थी।

टीम क बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Thomas Charles Fell ने Nottinghamshire के खिलाफ बढिया बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की पारी खेली थी। हालांकि टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

Worcestershire के गेंदबाजों ने आखिरी मैच में लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए Nottinghamshire की मजबूत बैंटिग लाइनअप को महज 121 रनों पर ढेर किया था। टीम की ओर से Wayne Parnell ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

यॉर्कशायर के गेंदबाज दमदार फॉर्म में

Yorkshire की टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में Northamptonshire को 5 विकेट से मात दी थी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। Ricardo Vasconcelos ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Joshua Cobb ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जबकि गेंदबाजी में Nathan Buck और Ian Holland ने बढिया गेदबाजी का प्रदर्शन किया था। Holland ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Sanderson और Buck को एक-एक विकेट नसीब हुआ था।

Match Details

Venue – New Road, Worcester

Date&Time – 4th May 2019, 3:30 PM

 

यह भी पढ़े –  YOR vs WOR Dream11 Prediction English One Day Cup Preview, Team News, Playing11

YOR vs WOR Team News

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

Ben Cox फिट होकर टीम में लौट आए है। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगे।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

YOR vs WOR Playing 11

 

Yorkshire Playing 11

विकेटकीपर – Jonny Tattesall,

बल्लेबाज – Tom Kohler-Cadmore, Adam Lyth, Harry Brook, Gary Ballance,Jack Leaning

ऑलराउंडर – M Waite

गेंदबाज – Duanne Olivier,Matthew Pillans, Steven Patterson, Josh Poysden

 

 

Worcestershire Playing 11

विकेटकीपर – Riki Wessels,

बल्लेबाज – Thomas Charles Fell, Callum Ferguson, R Whiteley, Ben Cox

ऑलराउंडर – D Mitchell, B D’Oliveira

गेंदबाज – W Parnell, C Morris, J Tongue

 

YOR vs WOR SQUAD

Yorkshire Squad – Gary Ballance, Tim Bresnan, Harry Brook, Ben Coad, Jack Leaning, Adam Lyth, Duanne Ollivier, Steven Patterson Mathewe Pilans, Josh Poysden, Jonny Tattersall, Tom Kohler-Cadmore,Matthew Waite

Worcestershire Squad – Wessels,Fell,Ferguson,Mitchell,D’Oliveira (c),Rhodes,Cox (w)Whiteley,Barnard,Parnell,Morris,Brown,Tongue

 

 

यह भी पढ़े –  CWC 2019 : इस टीम में है बूढ़े खिलाड़ियों की भरमार, औसतन उम्र जानकर दंग रह जाएंगे आप

YOR vs WOR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jonny Tattesall बेहतर विकल्प होंगे। Tattasall ने पिछले मैच में आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tom Kohler-Cadmore,Harry Brook, Garry Ballance,, Thomas Charles Fell सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Fell ने पिछले मैच में 48 रनें की बेशकीमती पारी खेली थी। जबकि Kohler -Cadmore ने आखिरी मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D Mitchell, B D’Oliveria बेहतर विकल्प होंगे। D Mitchell ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से बेहद अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में W Parnell, Duanne Olivier, C Morris सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Parnell ने आखिरी मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि C Morris ने 2 विकेट झटके थे।

 

 

देखे पंजाब की हार का विशलेषण हमारी Spoof Video में  

https://www.youtube.com/watch?v=OLvo2WHowwY

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article