MLR vs MLS Dream 11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 18, 2019 3:32 pm IST|Updated on: Jan 18, 2019 3:35 pm IST

MLR vs MLS Dream11 Team| मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

MLR vs MLS Dream11| Who Will Win Today Match

Melbourne January 19 at 6;45 pm

 

MLS vs MLS Match Preview

Bigg Bash League के 35वें मैच में मेलबर्न की ही दो टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। एक तरफ जहां पॉइंटस टेबल में दूसरे पायदान पर Melbourne Renegades हैं तो वहीं इसका 10वां मुकाबला Melbourne Stars से होगा जो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।

स्टार्स का प्रदर्शन इस पूरे सीजन में काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है उसने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है तो वहीं रेनेगेड्स ने 9 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है और वो तालिका में दूसरे पायदान पर है।

 

पिछले 4 में से 3 मैच जीता है रेनेगेड्स

Melbourne Renegades ने अपने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, जिसमें उसे हार का सामना सिर्फ ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ करना पड़ा था। इसने बैक-टू-बैक जीत हासिल की है जिसमें Hobart Hurricanes के खिलाफ 6 विकेट से जीत, फिर Brisbane Heat को हराया, और तीसरी जीत Sydney Sixers के खिलाफ हासिल की है।

 

हार के साए से बाहर निकलना चाहेंगे स्टार्स

Melbourne Stars इस पूरे सीजन में काफी कमजोर नजर आई है। Adelaide Strikers के हाथों हार, Hobart Hurricanes के सामने भी पस्त रहने वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विष है स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी। इस पूरे सीजन में टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आयी है। हालांकि Ben Dunk ने पिछले मैचों में अच्छा खेल खेला है।

जबकि Melbourne Renegades की बल्लेबाजी कम ही फ्लॉप हुई है। हालांकि स्टार्स की गेंदबाजी में सुधार हुआ है। स्टार्स अपने पिछले तीनों मैच हारी है।

 

MLS vs MLR Team News

Melbourne Stars के स्टार खिलाड़ी की वापसी हो गई है। Glenn Maxwell, Pete Handscomb, Marcus Stoinis, Adam Zampa ये चारों खिलाड़ी वापिस टीम में शामिल हो गए हैं। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ चल रहे अंतरराष्ट्रीय मैचों की वजह से स्टार्स में नहीं खेल पा रहे थे।

Melbourne Renegades की टीम में  Aaron Finch, Marcus Harris की भी वापसी हो गई है।

 

MLS vs MLR Playing 11

 

Melbourne Rangers playing 11

विकेटकीपर : Sam Harper

बल्लेबाज : Aaron Finch (Captain), Cameron white, Tom Cooper, Marcus Harris

ऑल राउंडर : Dan Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth

गेदबाज : Kane Richardson, Cameron Boyce, Harry Gurney

 

Melbourne Stars playing 11

विकेटकीपर : Seb Gotch

बल्लेबाज : Ben Dunk, Peter Handscomb, Nic Maddinson, Evan Gulbis

आल राउंडर : Glenn Maxwell (C), Dwayne Bravo, Marcus Stoinis

गेंदबाज : L Plunkett, Jackson Bird, Adam Zampa

 

MLS vs MLR SQUAD

Melbourne Renegades Squad:

Aaron Finch (Captain), Cameron Boyce, Dan Christian, Tom Cooper, Harry Gurney, Marcus Harris, Mackenzie Harvey, Sam Harper, Joe Mennie, Mohammad Nabi, Kane Richardson, Cameron White, Jack Wildermuth

Melbourne Stars Squad:

Glenn Maxwell (C), Jackson Bird, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Peter Handscomb, Nic Maddinson, Lance Morris, Tom O’Connell, Liam Plunkett, Marcus Stoinis, Adam Zampa

 

MLS vs MLR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sam Harper सबसे अच्छी चॉइंस रहेेगें। Harper ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो इस मैच में भी धमाल मचा सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Aaron Finch, Tom Cooper, Ben Dunk, Nic Maddison सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Tom Cooper ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, Ben Dunk ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian, Mohammad Nabi, Dwayne Bravo सबसे अच्छे विकल्प होगें। Christian ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया है। वही, Nabi भी काफी प्रभावशाली रहे है।

 

गेंदबाज – गेदंबाजी में Kane Richardson, Cameron Boyce, Liam Plunkett सबसे बेहतर विकल्प रहेगें। Kane Richardson ने इस सीजन लगभग हर मैच में विकेट चटकाए है। वही, Plunkett ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article