MLR vs MLS Dream 11 Hindi Prediction बिग बैश लीग फाइनल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 16, 2019 11:49 am IST|Updated on: Feb 17, 2019 12:30 am IST

MLR vs MLS Dream 11 Hindi Prediction | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

MLR vs MLS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Big Bash League 2018-19

Venue : Docklands Stadium, Melbourne

Date & Time : 17 Feb 2019, 9:15 AM IST

 

 

MLR vs MLS  Match Preview

लगभग दो महीने से चल रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुँच चुका है. खिताबी मुकाबले में मेलबर्न डर्बी की टीमें आमने-सामने होंगे. ये पहला मौका है बिग बैश लीग इतिहास का, जब मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

 

हरिकेंस को स्टार्स ने पटका 

आपको बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया था. जहाँ स्टार्स ने छह विकेट से जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट ने स्टार्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया.

 

मैकडरमॉट की फिफ्टी बेकार गयी

टीम की ओर से बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 53 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने चार विकेट हासिल कर लक्ष्य को आसानी से पा लिया. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रन और सेब गोच ने 22 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

 

रेनेगेड्स और सिक्सर्स के बीच हुई भिड़ंत 

दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम सिडनी सिक्सर्स से भिड़ी थी. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए. जोश फिलिप और डेनियल ह्यूज ने 52-52 रनों का योगदान दिया. इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस हाई-स्कोरिंग वाले मैच में लाजवाब बल्लेबाजी की.

 

फिंच-क्रिस्चियन की जिताऊ पारी 

मार्कस हैरिस के 4 रन पर आउट होने के बाद कप्तान आरोन फिंच और सैम हार्पर ने बढ़िया बल्लेबाजी की. और दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. फिंच 44 रन बनाकर आउट हुए और हार्पर 35 रन.

इसके बाद निचले ऑर्डर में डेन क्रिस्चियन ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 31 रन बना डाले. और टीम को फाइनल में एंट्री दिलाने के बीड़ा भी उठाया. इस जिम्मेदारी में क्रिस्चियन सफल हुए. साथ ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे भी गये.

 

MLR vs MLS  Team News

मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

मेलबर्न स्टार्स की टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है. J Coleman की वापसी हुई है. N Larkin ये मैच नहीं खेलेंगे.

 

MLR vs MLS  Squad

Melbourne Renegades :

Cameron White, Aaron Finch (c), Jon Holland, Kane Richardson, Daniel Christian, Harry Gurney, Tom Cooper, Marcus Harris,Cameron Boyce, Jack Wildermuth, Sam Harper (wk),   Mackenzie Harvey

 

Melbourne Stars :

Dwayne Bravo, Jackson Coleman, Nic Maddinson, Glenn Maxwell (c), Ben Dunk, Evan Gulbis, Peter Handscomb (wk), Jackson Bird, Adam Zampa, Daniel Worrall, Marcus Stoinis, Seb Gotch (wk), Travis Dean, Sandeep Lamichhane,

 

MLR vs MLS  Playing 11

Melbourne Renegades :

विकेटकीपर : Sam Harper

बल्लेबाज : Marcus Harris, Aaron Finch (c), Tom Cooper, Mackenzie Harvey, Cameron White

ऑलराउंडर :  Daniel Christian

गेंदबाज : Kane Richardson, Chris Tremain, Harry Gurney, Cameron Boyce

 

Melbourne Stars :

विकेटकीपर : Peter Handscomb

बल्लेबाज : Ben Dunk, Seb Gotch, Glenn Maxwell, Nic Maddinson (c), Evan Gulbis

ऑलराउंडर : Dwayne Bravo, M Stoinis

गेंदबाज : A Zampa, Daniel Worrall, Sandeep Lamichhane

 

MLR vs MLS  Dream 11 Fantasy Tips

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article