पैट कमिंस की खतरनाक बाउंसर से करुणारत्ने हुए चोटिल, कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Published on: Feb 2, 2019 1:56 pm IST|Updated on: Feb 2, 2019 1:56 pm IST

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको सकते में डाल दिया है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के हेल्मट के पीछे लग गई जिसके बाद वो पूरी तरह से जमीन पर गिर पड़े।

Credit : Herald Sports Twitter

पैट कमिंस ने डाली बाउंसर

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में कैनबरा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को मैच के दौरान पैट कमिंस ने एक ऐसी बाउंसर डाली जिससे वो अस्पताल पहुंच गए और वहां पर उनकी जांच हो रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि की गई है कि वो खतरे से बाहर है।

142 किमी प्रति घंटे की थी गेंद की रफ्तार

श्रीलंका की पहली पारी के 31वां ओवर में पैट कमिंस की गेंद की रफ्तार लगभग 142 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। बॉल करुणारत्ने को गर्दन से थोड़े उपर के हिस्से में लगी लेकिन उसके तुरंत बाद ही वो जमीन पर गिर पड़े। हालांकि वो बेहोश नहीं हुए और तुरंत ही मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर पहुंचा और करुणारत्ने की हालत का जायजा लिया। वो लगातार मेडिकल स्टाफ से हाथ के इशारों से बात कर रहे थे।

Credit : Herald Sports Twitter

करुणारत्ने ने की बचने की कोशिश

बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 85 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। तभी कमिंस की एक गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उठी और करुणारत्ने ने इस गेंद से बचने की कोशिश तो की लेकिन वो इसमें सफल ना हो सके। गेंद उनकी गर्दन के थोड़ा सा ऊपर लगी।

टीम फिजियो ने करुणारत्ने को देखा। वो होश में थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लेकर गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 534/5 रन बनाए थे। जब ये घटना हुई तो श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन था।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article